• शहर चुनें

वोल्वो 2016 टिप-एक्स शो में चार ट्रक मॉडल्स प्रदर्शित करेगी

Published On Apr 18, 2016By प्रशांत तलरेजा

स्वीडिश ऑटो मेकर, वोल्वो, नॉर्थ यॉर्कशायर के हेरोगेट में आयोजित होने जा रहे वार्षिक टिप-एक्स शो में अपने चार नए ट्रक मॉडल्स प्रदर्शित करने की विशेष तैयारी कर रही है। इस इवेंट का आयोजन 2 जून से 4 जून 2016 के बीच में किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने हॉल ‘बी’ में यह अपने दो ट्रक्स प्रदर्शित करेगी, जबकि दो अन्य ट्रक्स बॉडीब्यूडर्स के स्टैंड पर लाए जाएंगे। कंपनी की ओर से अभी इस बारे में अधिक जानकारी मुहैया कराना बाकी है। इन चार वोल्वो ट्रक्स में से 3 कथित तौर पर फोर एक्सल चेसिस आधारित टिप्पर्स हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि इन व्हीकल्स को 5100 एमएम के व्हीलबेस पर बनाया गया है तथा विशेष तौर पर मल्टी एक्सल ऑपरेशंस के लिए डिजाइन किया गया है।

वोल्वो एफएमएक्स उन तीन ट्रक्स में से एक हैं जो थॉमसन स्टील बॉडी के साथ आते हैं। वोल्वो एफएमएक्स स्लीपर कैब वर्जन 13 लीटर डी13के540 इंजन से लैस है जो 540 एचपी का अधिकतम पावर जनरेट करता है।

इन में से बचे हुए दो वोल्वो के एफएम प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो क्रमशः विलकॉक्स तथा पीपीजी द्वारा डिजाइन की गई लाइटवेट एल्युमिनियम बॉडी के साथ आ रहे हैं। विलकॉक्स द्वारा डिजाइन किया गया एल्युमिनियम बॉडी वाला ट्रक एनजी3 ऑफ रोड्स के लिए शूटेबल है, जबकि पीपीजी अलॉय बॉडी वाला एक अन्य एन3 ऑन रोड़ एप्लीकेशंस की जरूरतें पूरी करेन के लिए बनाया गया है। वोल्वो के ये दोनों वर्जन्स फ्यूल एफिशियंट तथा पेलॉड फ्रेंड 11 लीटर डी11450 इंजन से लैस है। यह इंजन 450 एचपी का अधिकतम पावर जनरेट करता है।

ये डिस्पले किए जाने वाले चारों ट्रक वोल्वो ग्लोबट्रोटर एक्सएल-कैब्ड एफएच 6x2 ट्रैक्टर यूनिट हैं। यह व्हीकल सभी तीन एक्सल पर एक एडवांस्ड एयर सस्पेंशन वाला है तथा बोनट के नीचे डी13के540 इंजन रखता है। यह पावरट्रेन 540 एचपी का पावर जनरेट करता है जिसें पहियों तक एक 12 स्पीड एटी2612ई आई शिफ्ट ट्रांसमिशन सिस्टम द्वारा पहुंचाया जाता है। यह हाई स्फेशिफिकेशंस वाला ट्रक सभी तरह के एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स रखता है जिन में एडप्टिव क्रेज कंट्रोल, एक्टिव सेफ्टी प्लस, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, विजिबिलिटी पैकेज तथा फारवर्ड कॉलोइजन वॉर्निंग शामिल हैं।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?