वोल्वो ने वर्कर्स का कंपीटिशन ‘विस्टा’ आयोजित किया, अपने जैसे सबसे बड़े इवेंट होने का रिकॉर्ड
Published On Apr 07, 2016
वोल्वो द्वारा अपने वर्कर्स के लिए ‘विस्टा’ सर्विस ट्रेनिंग अवॉर्ड प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह दुनिया में इस तरह का आयोजित किया गया अब तक का सबसे बड़ा इवेंट था। व्हीकल वर्कर्स के लिए एक इंटरनेशनल कंपिटीशन के तौर पर आयोजित किए गए इस इवेंट का उद्देश्य दुनिया में मौजूद वर्कशॉप टेलेंट को दुनिया के सामने लाना था। इस की शुरूआत मुख्यतौर पर सन् 1957 में वोल्वो वर्कर्स के बीच में एक सामान्य कंपीटिशन के तौर पर की गई थी। इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य कस्टमर्स सर्विस को कंपनी के वर्कशॉप टेलेंट नेटवर्क को बढ़ाते हुए और बढि़या बनाना था।
इस साल कंपनी अब तक का सबसे बड़ा इवेंट विस्टा आयोजित कर रही है। इस में 18,500 प्रतिभागी हिस्सा ले रही है। इस कंपीटिशन के दौरान वर्कर्स एक दूसरे के सामने अपनी योग्यता साबित करने समेत ऐसी समस्याओं का किफायती समाधान मुहैया कराने पर काम कर रहे हैं, जो काम करते समय सामने आती है। यह इवेंट एक हेल्दी कंपीटिशन की पुंजी होने के साथ साथ एक बड़ा ट्रेनिंग प्रोग्राम भी है।
वोल्वो ग्रुप ट्रक्स इंडिया के आफ्टर मार्केट के जनरल मॅनेजर साबू आइज़ेक ने कहा कि “विस्टा हमारे उस पथ की पहचान कराता है जिस में हमारी सर्विस अन्य प्रतियोगियों की तुलना में पूरी दुनिया में किस तरह से बेहतर है तथा एश्यिा पेसिफिक सेमी-फाइनल रेली में पहुंच चुकी हमारी चार टीमें भारत में हमारी उच्च लेवल की सुविधाओं वाली वर्कशॉप्स के बारे में बताती है।” उन्होंने कहा कि “इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों ने भी विशेषतौर पर इसका लाभ उठाया तथा तब से ही वो अपनी योग्यताओं समेत ज्ञान को बढ़ाने में कामयाब हुए हैं।”
इस कंपीटिशन इवेंट के सेमी फाइनल के लिए टेक्निशियंस इकट्ठा होना शुरू हो चुके हैं। दुनिया के इतिहास में सबसे बड़े वर्कशॉप कंपीटिशन के तौर पर आयोजित हो रहे इस इवेंट में पूरे भारत से लगभग 916 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। बैंकॉक में आयोजित हो रहे एशिया पेसिफिक सेमी-फाइनल में भारत से वर्तमान में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस के बाद इस में से जीतकर आने वाली 32 टीमों को फिल्टर करके इन में से चार टीमों को मई 2016 में आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड फाइनल के लिए भेजा जाएगा।