वोल्वो ग्रुप के कमर्शियल व्हीकल्स की पूरी दुनिया में मांग
Published On May 08, 2016
कमर्शियल व्हीकल्स अब आधुनिक अर्थव्यवस्था तथा सप्लाई चेन का प्रमुख हिस्सा बन चुके हैं। यहां पर कुछ ही ऐसे ब्रैंड्स हैं जिनकी दुनिया में बहुत बड़ी उपस्थिति है तथा उनमें से एक वोल्वो है।
यह स्वीडिश ऑटो मेकर अब सबसे अधिक सुरक्षित ट्रक्स तथा बसें उपलब्ध करवाने प्रमुख ऑटो मेकर्स में से एक माना जाता है। कंपनी साल 1927 में अपनी स्थापना के समय से ही कमर्शियल व्हीकल्स की जरूरतों को पूरा करता आया है। विख्यात फर्म के पोर्टफोलीयो में अनगिनत प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं, जिन में से कई या तो उसने खुद स्वतंत्र रूप से डेवेलप किए या फिर किसी अन्य कंपनी के साथ मिलकर बनाए गये हैं।
यहाँ हम आपके सामने पेश कर रहे हैं वोल्वो ग्रूप की कंप्लीट पोर्टफोलीयो व उसके सभी ब्रेंड्स और जॉइंट वेंचर्स के साथ साथ उनके ऑपरेशन एरीयाज़।
वोल्वो
इस ग्रुप के नाम से चलने वाला यह ट्रक दुनिया के प्रमुख कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्रीज में एक मेजर प्लेयर बन चुका है। यह ट्रक मीडियम वेट से सुपर हेवी ट्रेलर्स की रेंज में उपलब्ध है। ये व्हीकल्स चढ़ाईयों वाले स्थानों पर भी भारी कार्गो को आसानी ले जाने का काम करते हैं। इस में दी गई टेक्नोलॉजी सर्वोत्तम है जो कठिन परिस्थतियों में भी शानदार परफॉर्मेंस देती है।
टेरेक्स ट्रक्स
युनाइटेड किंग्डम (यू के) के स्कॉटलैंड स्थिति टेरेक्स ट्रक्स अपनी जबरदस्त वहन क्षमता के लिए जाने जाते हैं जो माइनिंग तथा कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के बहुत ही बेहतर हैं। यह प्रोडक्ट रेंज 25 टन से 91 टन की क्षमता में आती है, और उन खरीददारों को फलेक्सिबिलिटी मुहैया कराती है जो अपनी जरूरतों को अनुसार ट्रक चुनना चाहते हैं।
वोल्वो पेंटा
सन् 1935 में इसकी शुरूआत हुई है, और तब से ही ‘वोल्वो पेंटा’ एक बहुत ही विश्वसनीय नाम है, विशेष तौर पर मरीन तथा इंडस्ट्रीयल क्षेत्रों में काम आने वाले स्पेशल ट्रक्स है। ह्यमोनोजस इंडस्ट्रीयल तथा कार्गो शिप्स जो हम पानी पर चलते हुए देखते हैं वो वोल्वो पेंटा ग्रुप द्वारा निर्मित पावर हाउसेज से ही लैस है। ये इंजन न सिर्फ पावरफुल है बल्कि सुरक्षित होने के साथ साथ एनवायरमेंट फ्रेंडली भी है।
यूडी ट्रक्स
यूडी ट्रक्स जापान के अलावा एशिया के कुछ अन्य देशों में विश्वास तथा स्वतंत्र कार्य भार का दूसरा नाम है। इस ब्रैंड के पास लाइट वेट से लेकर हेवी वेट केटेगरी वाले ट्रक्स की रेंज हैं जिन में प्रत्येक प्रकार की इंडस्ट्री आकांक्षाओं को पूरी करने की क्षमता है। इस के अलाव यूडी बसें भी साल 2014 से एक पृथक कंपनी के तौर पर जारी की जा रही है। इन्हें सिटी बसें तथा कोचेज के रूप में बनाया जा रहा है।
प्रीवोस्ट
नॉर्थ अमेरिकन रीजन में प्रीवोस्ट बसें एक प्रमुख ट्रांसपोर्ट सॉल्युशन प्रोवाइडर है। प्रीवोस्ट बसें विशेष तौर पर लंबे ट्यूर्स के लिए प्रीमियम सीटों वाले बसें तथा लग्जरी कॉचेज के लिए जानी जाती हैं। यह कंपनी लाविश मोटर्स होम्स के साथ साथ स्पेसिलिटी कन्वर्सेशंस में भी अच्छी रेप्युटेशन रखती है।
रेनॉ
यूरोपीयन मार्केट में मौजूद सबसे बड़े कमर्शियल व्हीकल ग्रुप्स में से एक रेनॉ ट्रक्स में ऐसा कोई सेगमेंट नहीं जो इसने नहीं छूआ हो। स्मॉल पिक अप से लेकर मेडियम और हेवी ड्यूटी ट्रक्स तथा लॉन्ग ह्यूलेज ट्रेलर्स तक रेनॉ सभी तरह के ट्रक्स रखती है।
मेक ट्रक्स
“अमेरिकन ट्रक यू केन काउंट ऑन” के रूप में प्रसिद्ध हो चुका ‘मेक ट्रक्स’ सन 1900 से सुचारू रूप से काम कर रही है। इन ट्रक्स को इनकी रिलायबिलिी तथा ड्यूरालिबलिटी के लिए जाना जाता है, जो अमेरिकन अर्थव्यवस्था के लिए एक प्रमुख आइकन बन चुके हैं। मेक ट्रक्स अब तक कई मिलियन लोगों की पसंद बन चुके हैं।
नोवा बस
डिजाइन, स्टाइल, सस्टेनेबिलिटी तथा परफॉर्मेंस के रूप में नॉथ अमेरिकन मार्केट इस सेगमेंट की लीडर नोवा बसों में सवार होकर द्रुतगति तथा सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है। इंटर और इंट्रा सिटी ट्रांज़िट दोनों के साथ-साथ हाई केपेपिटी व्हीकल्स और इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के लिए सॉल्युशंस मुहैया कराने समेत नोवो बसें कई सारी परेशानियों को आसान बना रही हैं।
दोंगफेंग ट्रक्स
दोंगफेंग चीन में एक बहुत ही विश्वसनीय ब्रैंड के रूप में जाना जाता है। यह कंपनी इस देश की इंडस्ट्रीयल, कंस्ट्रक्शनल तथा अन्य जरूरतों के लिए कंप्लीट सॉल्युशंस मुहैया करवा रही है। इस ब्रैंड की स्थापना सन् 1969 में हुई थी तथा साल गुरजने के साथ ही यह अब सबसे मजबूत होकर आगे बढ़ रही है।
आईशर ट्रक्स
दुनिया की जिन सबसे तेज बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थओं में वोल्वो अपना काम कर रही है उनमें भारत भी शामिल है। यहां पर यह घरेलू कंपनी आईशर मोटर्स के साथ ज्वॉइंट वेंचर (जे.वी) के रूप में काम कर रही है। इस ज्वॉइंट वेंचर को वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हीकल्स (वी ई सी वी) के नाम से जाना जाता है, तथा 5 टन से 49 टन की क्षमता की रेंज में प्रोडक्ट्स मुहैया करवा रही है। यहां पर दो सीरीज हैं जो क्रमशः प्रो और वीई है जिनके तहत कंपनी भारत में ट्रक्स मुहैया करवा रही है। इस के अलावा यह ज्वॉइंट वेंचर बस तथा अन्य स्पेशल एप्लीकेशन व्हीकल सेगमेंट भी कई सारी चीजें प्रदान करवा रहा है।
सनविन
दोंगफेंग की तरह ही सनविन भी चीन में मौजूद प्रमुख विश्वसनीय कमर्शियल व्हीकल ब्रैंड्स में शामिल हैं। हालांकि यह बस सेगमेंट में भी काम करती है। यह कंपनी अपनी एनवायरमंट फ्रेंडली बसों तथा दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बस मॅन्युफॅक्चरर के रूप में जानी जाती हैं।
एसडीएलजी
एसडीएलजी चाइनीज कंट्रक्शन मशीनरी इंडस्ट्री में अपने स्पेशल एप्लीकेशंस व्हीकल्स की बड़ी रेंज के साथ धाक जमाए हुए है। प्रमुख तौर पर चीन से ऑपरेट होने वाली यह कंपनी उस के आस-पास स्थित बढ़ते हुए मार्केट्स में भी अपनी मशीनें एक्सपोर्ट करती है। इस प्रोडक्ट रेंज में व्हील लोडर्स, एक्जकेवाटोर्स, बैकहॉय लोडर्स तथा कई तरह की अन्य मशीनें शामिल हैं।
कनक्लुज़न
वोल्वो ग्रुप पहचान के तौर पर एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जो कई सालों से लोगों के अंदर अपनी बड़ी व्हीकल्स रेंज के साथ अपना विश्वास बनाए हुए है। कंपनी इन व्हीकल्स की रेंज के व्हीकल्स न सिर्फ परफॉर्मेंस के मामले में जबरदस्त है बल्कि सेफ और एनवायरमेंट फ्रेंडली भी हैं।