• शहर चुनें

फोक्सवेगन ट्रक एंड बस की ब्राज़ील में सबसे बड़े कमर्शियल व्हीकल इनवेस्टमेंट की योजना

Published On Dec 14, 2016By Mukul Yudhveer Singh

अपने 420 मिलियन यूरोज़ के इनवेस्टमेंट के साथ फोक्सवेगन ट्रक एंड बस ने किसी भी देश में अपने सबसे बड़े इनवेस्टमेंट पॅकेज का एलान कर दिया है। यह पूरी राशि जर्मन ऑटो मॅन्युफॅक्चरर ब्राज़ील में पाँच साल के अंतराल में निवेश करेगा।

श्री आंड्रेयस रेन्श्लर, जो की फोक्सवेगन ट्रक एंड बस के सीईओ हैं, ने ब्राज़ील में इस विशाल इनवेस्टमेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा की, "हम समझते हैं की - अभी हाल की मार्केट स्थिति को देखते हुए - ब्राज़ील ट्रक्स और बसेस के मामले में एक महत्त्वपूर्ण मार्केट है। यह हमेशा से ही जर्मन इंडस्ट्री के लिए खास मार्केट्स में से एक रहा है और यह एक बार फिर होगा। मुझे पूरा भरोसा है की ब्राज़ीलियन इकॉनोमी को जितना नीचे जाना था वह जा चुकी है और अब आने वाले कुछ सालों में मार्केट फिर से रिकवर होगा। और इस की तैयारी के लिए, हम अपने हाथ में पैसा लिए हुए हैं ताकि हम लगातार बेहतरीन प्रॉडक्ट्स और स्टेट ऑफ दी आर्ट प्रोडक्षन करते रहें। हमारी बढ़त की रणनीति में पूरा लेटिन अमेरिका क्षेत्र एक मुख्य रोल अदा करता है।"

इन 420 मिलियन यूरोज़ (जो की करीब 3060 करोड़ रुपये होते हैं) का प्रयोग कंपनी के रियो दे जनेयरो स्थित रेसएंडे मॅन्यूफॅक्चरिंग प्लांट को मॉडर्नाइज़ करने के लिए किए जाएगा, व साथ ही इसकी कनेक्टिविटी सर्वीसज़ को भी बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। यह फोक्सवेगन द्वारा जारी किया गया, इस के ट्रक और बस यूनिट के डेवेलपमेंट के लिए किया गया, सबसे बड़ा निवेश आँकड़ा है।

श्री आंड्रेयस रेन्श्लर ने श्री रॉबर्ट कॉर्ट्स, जो की फोक्सवेगन कमर्शियल व्हीक्ल्स के सीईओ ने, ब्राज़ील के प्रेसीडेंट श्री मिशेल तेमेर को इनवेस्टमेंट्स के प्लॅन्स के बारे में बताया। ब्राज़ील के डेवेलप्मेंट्स पर बोलते हुए श्री आंड्रेयस रेन्श्लर ने कहा की, "जर्मन कंपनीज़ हमेशा दूर की सोचती हैं। हो सकता है की हम शायद नये मार्केट्स में घुसने वाले पहले ना हों, लेकिन, जहाँ कहीं भी हम मौजूद हैं, हम कठिन दौर में भी अपने आप को सस्टेन कर पाते हैं। ब्राज़ील ख़ासकर एक ऐसा देश है जो की हर बिज़नेस रिलेशन्सशिप का सफलतापूर्वक जश्न मनाता है। इस कारण से हम अपने कमिटमेंट को और भी मज़बूत करते हुए फोक्सवेगन कमिन्होएसई ओनिबुस को आगे बढ़ा रहे हैं।"

ब्राज़ील में फोक्सवेगन ट्रक सेल्स पर पिछले 13 सालों से राज कर रहा है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?