• शहर चुनें

यूरोप में फॉक्सवेगन कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स 24 फीसदी बढ़ी

Published On Apr 20, 2016By प्रशांत तलरेजा

फॉक्सवेगन के लिए साल 2016 के पहले तीन महीने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बहुत ही सकारात्मक रहे।

जर्मनी स्थिति फॉक्सवेगन गुप ने इन पहले तीन महीनों में 42,000 ट्रक्स तथा बसों की बिक्री करते हुए 6 फीसदी की शानदार ग्रोथ दर्ज की। इस संपूर्ण सेल्स का प्रमुख हिस्सा मेन ट्रक्स एंड बस ने हासिल किया। साल 2016 के पहले तीन महीनों में मेन ट्रक एंड बस सेल्स की पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में 18940 यूनिट्स की बिक्री के साथ ही 17 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। फॉक्सवेगन ग्रुप की दूसरी सब्सिडरी स्कैनिया ने भी साल 2016 के पहले तीन महीनों में 18,440 यूनिट्स की बिक्री की जो कि 5 फीसदी अधिक रही है। इसके साथ ही फॉक्सवेगन के कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स साल 2016 की पहली तिमाही में 38640 यूनिट्स की बिक्री के साथ ही 7 फीसदी तक बढ़ी।

दक्षिण अमेरिका में इस कंपनी की सेल्स 23 फीसदी तक घटी, लेकिन पश्चिमी यूरोपीय क्षेत्र में फॉक्सवेगन में 24 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की।

फॉक्सवेगन ट्रक एंड बस जीएमबीएच के सीईओ आंद्रेस रेंस्चेलर ने कहा कि “साल 2016 में हमारी शुरूआत हमारा बिजनेस बनाने तथा हमारे प्रोडक्ट्स की मांग के मामले में बहुत शानदार रही। विेशेष तौर पर यूरोप में ट्रक्स के ऑर्डर्स एकबार फिर से बढ़ रहे हैं। हालांकि ब्राजील में अभी मुश्किलें बनी हुई है क्योंकि वहां पर मार्केट अभी बहुत ठंडा पड़ा है। हालांकि मुझे विश्वास है कि हम वहां पर मध्यम स्तर पर बढ़त मिलेगी। वहां पर हमारी मजबूत स्थिति वहां पर हमारे ग्लोबल चैंपियन बनने के रास्ते को अधिक एडवांटेज बनाने समेत सीधे तौर पर बढ़ने में मदद करेगी। हालांकि इस कठिन समय की वजह से हम इस मार्केट के भविष्य के बारे में अभी कुछ कह नहीं सकते।”

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?