जनवरी में व्हीकल्स की बढ़ी बिक्री ने एसएमएल इसुज़ु को आगे बढ़ाया
Published On Feb 03, 2016
भारतीय समय अनुसार (आइएसटी) 11:06 बजे एसएमएल इसुज़ु के शेयरों ने 977 रूपए पर पहुंच कर 2.11 फीसदी की बढ़त दर्ज की। कंपनी की जनवरी 2016 में बिक्री 3838 यूनिट्स के साथ जनवरी 2015 की तुलना में 8.69 फीसदी बढ़ी। इसी समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) मार्केट ने 18.72 अंकों की गिरावट के साथ 24,806.11 पर पहुंच 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की।
बीएसई ने पिछली तिमाही के डेली वॉल्युम शेयरों की 17,707 की तुलना में अब तक 12,256 शेयरों का करोबार किया। कारोबारी दिन में स्टॉक कीमतें 997 रूपए के उच्चतम बिंदू तक पहुंच गई, जब कि निम्नतम बिंदू 970 रूपए के लगभग रहा। 8 अप्रैल 2015 के दिन स्टॉक कीमतें 1670 रूपए के उच्चतम बिंदू तक रही और 10 फरवरी 2015 में 52 सप्ताह की निम्नतम 872 रूपए रही।
पिछले एक महीने से 1 फरवरी 2016 तक स्टॉक कम रहा है। जो कि सेंसेक्स की 5.11 फीसदी की गिरावट की तुलना में 22.38 फीसदी कम रही। पिछली तिमाही ने भी कारोबार में लगातार गिरावट दर्ज कि, जो लगभग 28.18 फीसदी रही।
14.47 करोड़ रूपयों की इक्विटी के साथ कम पूंजी वाले कमर्शियल मॅन्युफॅक्चरर की शेयर वेल्यु 10 रूपए रही। एसएमएल इसुज़ु का कुल लाभ सितंबर 2015 की दूसरी तिमाही में सितंबर 2014 की तुलना में 6.36 करोड़ रूपए के साथ 81.2 फीसदी बढ़ा और कुल बिक्री में 267.06 करोड़ रूपयों के साथ 15.3 फीसदी की वृद्धि हुई ।