वीईसीवी इस साल लॉंच करेगा तीन नये प्रो सीरिज़ मॉडल
Published On Sep 21, 2016
हालाँकि मौजूदा कमर्शियल व्हीकल मार्केट सकारात्मक नहीं दिखाई देता लेकिन फिर भी ऑटो मेकर्स आने वाले समय को आशावादी रूप से देखते हैं और इसी के चलते वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए नई नई रणनीतियाँ बना रहे हैं। जिन में से एक वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हीक्ल्स (वीईसीवी) भी है, जो की इस साल के अंत तक अपने मौजूदा प्रो सीरिज़ रेंज में तीन नये मॉडल्स को जोड़ने की योजना बना रहा है। कंपनी मॅन्यूफॅक्चरिंग फेसिलिटी की केपॅसिटी को बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है व अपने आपको अप्रैल 2017 की यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स के अधीन होने की डेडलाइन की भी फ़िक्र में लगी हुई है।
नये मॉडल्स के लॉंच के अलावा, वीईसीवी अपने वर्तमान व्हीकल मॉडल्स में भी नये वेरियंट्स जोड़ेगी।
पिछले महीने, कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री ने 7.67 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की 271805 यूनिट्स की सेल्स के द्वारा, क्युम्युलेटिव सेल्स के अंतर्गत अप्रैल से अगस्त 2016-17 के दर्मिनयान पिछले साल के मुक़ाबले इसी समय के दौरान जहाँ 251750 यूनिट्स की सेल्स अर्जित की गयी थी। मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीक्ल्स की सेल्स में भी 4.4 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी थी, जो की 112916 यूनिट्स की सेल्स द्वारा हासिल की गयी थी अप्रैल से अगस्त के बीच पिछले साल के मुक़ाबले इसी समय के दौरान जब 108151 यूनिट्स की सेल्स अर्जित की गयी थी।
कंपनी का मानना है की व्हीक्ल्स की डिमांड बढ़ने का कारण वोल्वो की उच्च तकनीक और प्रोसेसस है। साथ ही कंपनी भारत में अपने कदम मज़बूत करते हुए अन्य देशों में भी विस्तार करना चाहती है।
वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हीक्ल्स के सीईओ, श्री विनोद अग्रवाल ने बताया की, "हम प्रो सेरीज़ के अंतरगत तीन नये प्रॉडक्ट्स को लॉंच करने की योजना बना रहे हैं। अभी शुरुआती चार महीनों में हम ने 30 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है व हमें अपेक्षा है की आने वाले महीनों में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। यदि इंडस्ट्री 10-12 प्रतिशत की दर से बढ़ती है तो हम इंडस्ट्री से तेज़ ग्रोथ दिखाएँगे। पिछले साल हम ने ट्रक और बस के करीब 52000 यूनिट्स बेचे।
डिमांड को पूरा करने के लिए, वीईसीवी अपनी पितमपूरा, मध्यप्रदेश स्थित फेसिलिटी में केपॅसिटी बढ़ाने जा रही है, जो की मौजूदा 5000 यूनिट्स से बढ़ा कर 7000 यूनिट्स प्रति महीना कर दी जाएगी। भारत (आईशर) और स्वीडन (वोल्वो) के इस अनुबंधन ने कुल 400 करोड़ रुपये के निवेश करने का फ़ैसला किया है, जिस में नये व्हीक्ल्स का डेवेलपमेंट भी शामिल है। इस के अतिरिक्त, कंपनी ने साल 2017 में डिलीवर होने वाले यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स के नये प्रॉडक्ट्स पर भी काम शुरू कर दिया है।