• शहर चुनें

वीईसीवी अपनी इनडोर प्लांट कैपेसिटी को 7000 यूनिट्स तक बढ़ाएगी

Published On Jul 05, 2016By प्रशांत तलरेजा

आईशर मोटर्स इंडिया तथा वोल्वो का ज्वॉइंट वेंचर वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हीकल्स (वी ई सी वी) इंडिया, भारत में टॉप ऑटो मेकर्स में शुमार होता है। जून 2016 के दौरान इस ब्रैंड ने दो आंकड़ों में ग्रोथ हासिल की है; जो कि कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री की ग्रोथ में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सफलता की बढ़त हासिल करते हुए तथा इस साल अच्छे मार्केट की भविष्यवाणी के चलते कंपनी फायनेंशियल ईयर 2016-17 में में 400 करोड़ रूपयों का निवेश करने का प्लान बना रही है। इस पूंजी को को नए प्रोडक्ट्स बनाने, प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाने तथा ट्रक्स में नई टेक्नोलॉजी लाने में किया जाएगा।

इसी रास्ते पर चलते हुए वीईसीवी ने अपने इनडोर प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी को 7000 यूनिट्स बढ़ाने का फैसला किया है। वर्तमान में इस फेसिलिटी में पूरी तरह से काम हो रहा है और इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 5500 यूनिट्स हैं। इस बढ़ावे को पक्का करते हुए वीईसीवी के सीईओ श्री विनोद अग्रवाल ने डेक्कन हेराल्ड से कहा कि, “बढ़ती हुई मांग के संबंध में हम प्लांट की कैपेसिटी को 7000 यूनिट्स तक करने के लिए कदम उठा रहे हैं, जिस में नई असेंबली लाइन भी शामिल है, जिसे इस साल अंत तक जारी किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि, “हमारे प्रोडक्ट को बढ़ाने के संबंध में हम सभी सेगमेंट्स पर ध्यान दे रहे हैं। जिन में लाइट एंड मीडियम ट्रक्स, हेवी ड्यूटी ट्रक्स तथा बसें शामिल हैं। हम पहले से ही पिछले तीन महीनों के दौरान तीन नए मॉडल्स जारी कर चुके हैं। पिछले तीन सालों की मंदी के बाद अब इंडस्ट्री बहुत ही अच्छी गति से बढ़ रही है। इस के साथ ही भारत सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर तथा अच्छे मानूसन, इकॉनोमिक ग्रोथ, ई-कॉमर्स में उछाल तथा 7वां वेतन आयोग और अन्य कई चीजें खपत को बढ़ाने वाली है और ये सब मिलकर सकारात्मक संभावनाएं बना रहे हैं। मार्केटप्लेस में व्हीकल्स के रिप्लेसमेंट से भी मांग में बढ़ावा हुआ है।”

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?