• शहर चुनें

वीईसीवी ने मल्टी एक्सल आईशर प्रो 6037 ट्रक लॉन्च किया

Published On Jun 08, 2016By प्रशांत तलरेजा

वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) इंडिया ने अपना बहुप्रतीक्षित हेवी ट्रक आईशर प्रो 6037 लॉन्च किया है। इस ट्रक को जनता के सामने ऑटो एक्सपो 2016 में लाया गया था। कंपनी का यह हेवी ड्यूटी मल्टी एक्सल ट्रक अशोक लीलैंड को सब 37 टन कैटेगरी में टक्कर देने वाला है। इस ट्रक की बदौलत कंपनी फिलहाल इस सेगमेंट में 75 फीसदी मार्केट शेयर रखे हुए हैं। यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि सब 37 टन वेट कैटेगरी सेल्स के मामले में फायनेंशियल ईयर 2015-16 में सीधेतौर पर 139 फीसदी तक बढ़ बन चुकी है। इस फायनेंशियल ईयर 2014-15 में बिकी 4874 यूनिट्स की तुलना में इस फायनेंशियल ईयर में 11655 यूनिट्स की बिक्री हुई।

इस ब्रैंड के विश्वसनीय वीईडीएक्स 5.0 लीटर, 4 सिलेंडर मोटर से लैस प्रो 6037 ट्रक 210 बीएचपी का पावर तथा 825 एनएम का जबरदस्त टॉर्क जब इसे पावर मोड में ऑपरेट किया जाता है जब जनरेट करता है। यह आंकड़ा 160 बीएचपी तथा 560 एनएम पर तब आता है जब इसे ईको मोड पर ऑपरेट किया जाता है। हालांकि, इस मोड में इसका माइलेज बढ़ता है। यह इसके अलावा कई सारे शानदार फीचर्स जैसे एम (माइलेज) बूस्टर, ईएमएस 3.0, क्रूज कंट्रोल, रीयल फ्यूल कोचिंग तथा ट्रिप मैनेजमेंट सर्विस, लेटेस्ट आईशर टेलीमेटिक्स, आईशर लाइव और अधिक फ्यूल इकॉनोमी तथा लो-मेंटीनेंस के साथ साथ अच्छी ऑपरेटिंग कॉस्ट आदि के साथ आता है।

नई दिल्ली में आयोजित हुए इस लॉन्चिंग इवेंट पर वीईसीवी के सीईओ श्री विनोद अग्रवाल ने बोलते हुए कहा कि “संभावना है कि हेवी ड्यूटी ट्रक सेक्टर इस साल नई चोटियां छूने के साथ ही जबरदस्त ग्रोथ दर्ज करने वला है। यह रिप्लेसमेंट के साथ-साथ एडिशनल ट्रक जरूरतों दोनों के मामले समेत इंफ्रास्ट्रक्चर और कोर सेक्टर में की इकॉनोमी में जबरदस्त फोकस करने वाला है। तेजी से बढ़ते हुए 37-टन सेगमेंट में हमारी एंट्री के साथ ही एचडी सेगमेंट में हमारी स्थिति मजबूत होगी। इसी के साथ ही हम एचडी सेगमेंट में हमारा मार्केट शेयर वर्तमान के मार्केट शेयर लगभग 5 फीसदी से अधिक करने में कामयाब होंगे।”

कंपनी उद्देश्य पर बोलते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि “आईशर इनोवेटिव तथा कस्टमाइज्ड सर्विस सॉल्युशंस मुहैया कराती है ताकी ग्राहकों की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा किया जा सके। हमारी प्रो-कस्टमर फिलोसोफी भी हमारी योजना में हैं जहां हम हमारे ग्राहकों को बढि़या लेवल की प्रोडक्टिविटी मुहैया करा सकें। इससे कि हम बढि़या लाभ और संभावनाएं मुहैया करा सकें। हम हमेशा हमारे ग्राहकों, पार्टनर्स तथा इंडियन ट्रकिंग इंडस्ट्री के साथ पूरी तरह से नए स्तर के साथ हैं। यही भविष्य में इंडियन ट्रकिंग में लीडिंग प्राप्त करने का हमारा मूल मंत्र है।”

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?