वीई कमर्शियल व्हीक्ल्स ने विनोद अग्रवाल को नया एमडी नियुक्त किया
Published On Oct 28, 2016
श्री विनोद अग्रवाल को वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीक्ल्स (वी ई सी वी) का नया मेनेजिंग डाइरेक्टर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति की घोषणा 26 अक्तूबर 2016 को बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की मीटिंग के बाद की गयी। श्री अग्रवाल आयशर मोटर्स के साथ पिछले 30 सालों से भी ज़्यादा अरसे से कंपनी के विभिन्न कमर्शियल और फाइनेंशियल पदों पर रहे हैं।
श्री सिद्धार्थ लाल, जो की वीईसीवी के चेयरमेन व बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स के मेंबर भी हैं, ने श्री अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा की, "बोर्ड की तरफ़ से में विनोद को बधाई देता हूँ और इन को इस पद पर वीई कमर्शियल व्हीक्ल्स के लिए सफलता की कामना करता हूँ।"
श्री अग्रवाल एक कॉमर्स ग्रॅजुयेट हैं और इन्स्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया के असोसीयेट मेंबर भी हैं व इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फेलो मेंबर भी हैं। उन को साल 2006 में चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर (सी एफ ओ) के तौर पर कंपनी में नियुक्त किया गया था, उस के बाद उनको आयशर ट्रक्स और बसेस के प्रेसीडेंट के तौर पर साल 2009 में प्रमोट किया गया था। बाद में वर्ष 2010 में आयशर ने निर्णय लिया की उनको बतौर वीई कमर्शियल व्हीक्ल्स के चीफ एग्ज़िक्युटिव ऑफीसर (सी ई ओ) के रूप में नियुक्त किया जाए।
हाल में, आयशर और वोल्वो के बीच सहयोग नई बुलंदियाँ छूता दिखाई दे रहा है और इस को सफल बनाने के पीछे व इन दोनों कंपनीज़ को साथ लाने में श्री अग्रवाल का बड़ा हाथ है। नये एमडी आयशर मोटर्स के साथ वर्ष 1983 से जुड़े हुए हैं इस तरह उन को कुल 34 सालों का विशाल अनुभव है वहीं दूसरी ओर श्री सिद्धार्थ लाल की उम्र करीब 43 साल की है।