यूएस ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज ने अनगिनत वोल्वो ट्रक्स को डिफेक्ट डिसक्लोजर के चलते सड़कों पर नहीं चलाने का आदेश दिया
Published On Mar 24, 2016
युनाइटेड स्टेट्स (यू.एस) डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन ने हाल ही में एक ऑर्डर जारी करके सैंकडों की संख्या में हेवी ड्यूटी वोल्वो ट्रक्स को सड़कों पर नहीं चलने का आदेश दिया है। ऐसा करने के पीछे वजह रही है वोल्वो का सुरक्षा संबंधित संभावित ख़तरे को देखते हुए काफ़ी छोटी संख्या में अपने व्हीक्ल्स को रीकॉल करना।
वोल्वो के रिप्रजेंटिव श्री जॉन मैस ने आश्वस्त किया है कि यूएस और कनाड़ा में बेचे गए 18,638 व्हीकल्स में से 13,761 ट्रक्स को पहले से ही सर्विस के लिए बुलाया जा चुका है। इन में से 6,300 व्हीकल्स पहले से ही रिपेयर किए जा चुके हैं। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब इस कंपनी के व्हीकल्स को सेफ्टी कारणों के चलते सेवा से बाहर किया गया है। हालांकि यह निर्णय एक कठोर तौर पर असाधारण कार्रवाई के तौर पर लिया गया है जिस से पता चलता है कि वास्तव में ऐसा हुआ क्या है। जबकि इस व्हीकल में मामूली सा सेफ्टी डिफेक्ट था। इस रिकॉल में विशेष तौर कंपनी के वीएनएल, वीएनएम तथा वीएनएक्स ट्रक्स शामिल हैं।
इस कर्रवाही से वोल्वो की स्थिति को धक्का लगा है जो कि नॉर्थ अमेरिका के मार्केट में अपनी जबरदस्त प्रगति कर रही है। एफटीआर के फ्राइट ट्रांसपोर्ट के रिसर्च ग्रुप के हेड श्री एरिक स्टार्क्स ने कहा कि इस कार्रवाई की वजह से उनका यूएस मार्केट में शेयर लगभग 0.5 फीसदी तक कम होगा। उन्होंने कहा कि “सड़क पर कई ट्रक्स को आने से रोकना कोई छोटी-मोटी बात नहीं क्योंकि यह लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाली है।”
इस सेफ्टी रेग्युलेटरी इवेंट को तब आयोजित किया जब वोल्वो ने देश में अपने मई 11 से मार्च 8 के बीच में बेचे गए 15,835 ट्रक्स इस में पाए गए 19 डिफेक्टिव स्टीयरिंग साफ्ट्स इंस्टॉल करने के बारे में सूचना दी। वर्तमान की इस सेफ्टी कार्रवाई वाली स्थिति में शामिल नेशनल हाईवे ट्रेफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन श्री ब्रुस यॉर्क ने कहा कि “इस केस के तहत हम व्हीकल की बिना किसी चेतावनी देने के चलते होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। यह हालिया रिस्क उन अन्य मॅन्युफक्चरर्स को भी रिकॉल के लिए बाध्य कर सकता है।”