• शहर चुनें

नए महिन्द्रा सुप्रो मैक्सी ट्रक ने अपने आपको सिद्ध किया

Published On Jul 22, 2016By लिसा प्रधान

सुपर पावर, सुपर पेलोड, सुपर माइलेज के दावे साथ महिन्द्रा सुप्रो मैक्सी ट्रक कई सारे फीचर्स के साथ इंडियन बिजनेसमेन तथा फ्लीट ओनर्स के लिए तैयार है। 4.2 लाख रूपए की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध महिन्द्रा सुप्रिमो ट्रक महिन्द्रा ब्रैंड के बहुत विश्वास के साथ आ रहा है, जो कि भारत की प्रमुख कॅमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर्स में से एक है।

यह मिनी ट्रक पावरफुल डायरेक्ट इंजेक्शन (डीआई) डीजल इंजन के साथ आता है, जो कि 45 बीएचपी का पावर 3750 आरपीएम और 100 एनएम का टॉर्क 1600 से 3000 आरपीएम पर जनरेट करता है। यह इंजन बीएस-3 एमिशन नॉर्म्स वाला है और इस में 5 इंजन सिलेंडर दिए गए है। इसके 3 वेरियंट्स, टी2 वेरियंट में मेनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम, टी4 और टी6 में पावर ट्रांसमिशन के रूप में जारी किया गया है।

सुप्रो मैक्सी ट्रक में महिन्द्रा सिग्नेचर ग्रिल इस व्हीकल को आगे की तरफ से अग्रेसिव और स्टाइलिश लुक देती है। यह व्हीकल बेहद रगेड तथा 2090 किलो ग्राम (टी6) की ग्रोस व्हीकल वेट वाला है। इस का व्हीलबेस 2025 एमएम का है; जो कि सड़कों कि शानदार स्थिति मुहैया कराता है। इस व्हीकल की पेलोड क्षमता 1000 किलो ग्राम की है और इसमें दिया गया 8.2 फीट गुणा 5 फीट का कार्गो बॉक्स सभी तरह के सामानों को ले जाने के लिए इसे सक्षम बनाता है। इनमें फूड केरेट्स, वाटर कंटेनर्स, फ्रूट्स और साग-सजिब्यां आदि सम्मिलित हैं।



महिन्द्रा सुप्रो मैक्सी ट्रक में दिया गया पावर स्टीयरिंग अपने सेगमेंट में पहली तरह का है जो कि इसे आसानी से हेंडल करने में मदद करता है और लंबी दूरी के यात्रा के दौरान शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस मुहैया कराता है। इस मिनी ट्रक का माइलेज 22.4 किलो मीटर प्रति लीटर का है जो इसे सुपीरियर वेल्यु फोर मनी और सभी तरह की ऑपरेशंस में कोस्ट को बचाने वाला बनाता है। इस में बहुत ही अच्छे सस्पलेंशन सिस्टम के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक्स का कॉम्बीनेशन तथा 4x4 का एक्सेल दिया गया है जो इसे सभी तरह की चढ़ाईयों पर सरल और आसानी से चढ़ने के साथ ही सुरक्षित तरीके सामान को पहुंचाने की गारंटी देने वाला है।

इसका कैबिन इंटीरियर्स भी इसके सेगमेंट के अन्य मिनी ट्रक्स की तुलना में लग्जरी है। इस में दिया गया मोबाइल चार्जिंग प्वॉइंट ड्राइवर को हमेशा कनेक्ट रखने वाला है। इस में दिया गया शानदार एसी वेंट (केवल टी6 वेरियंट में) तथा ड्राइवर और पेसेंजर दोनों के लिए दिया गया पंखा कैबिन का तापमान सामान्य बनाए रखता है।



महिन्द्रा का सुप्रो मैक्सी ट्रक तीन कलर्स में उपलब्ध है, जिन में मेटेलिक रेड, डायमंड व्हाइट और डीप वॉर्म ब्लू शामिल है।

इसके अलावा महिन्द्रा स्मॉल कमर्शियल व्हीकल ओनर्स के लिए उदय नाम से यूनीक प्रोग्राम भी मुहैया कराती है। इसका मकसद कस्टमर्स के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहना है और उदय एक यूनीक रेफरल स्कीम, मोबाइल चार्जेज बेनिफिट्स, बच्चों के लिए स्कॉलरशिप्स, 10 लाख रूपए तक का फ्री एक्सीडेंट इंश्योरंस बेनिफिट समेत कई तरह की सुविधाएं देने वाला है।

  • महिन्द्रा Supro Profit Truck Maxi
    महिन्द्रा Supro Profit Truck Maxi
    ₹6.84 - ₹7.47 लाख*
    • पावर 47 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 2185
    • माइलेज 21.94
    • इंजन 909
    • ईंधन टैंक 33
    • पेलोड 1050
    डीलर से बात करें

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?