• शहर चुनें

सितंबर 2016 की ट्रक सेल्स: रिपोर्ट कार्ड

Published On Oct 05, 2016By लिसा प्रधान

पिछले कुछ महीनों की धीमी रफ़्तार के बाद सितंबर 2016 की सेल्स में कुछ उछाल देखने को मिला जहाँ कई ब्रॅंड्स ने सकारात्मक आँकड़े दर्शाए। एक तरफ जहाँ महिंद्रा एंड महिंद्रा और वोल्वो आयशर कमर्शैल व्हीक्ल्स (वीईसीवी) ने कमर्शियल व्हीक्ल्स की सेल्स में ग्रोथ दर्शाई है, वहीं दूसरी तरफ विख्यात ब्रॅंड्स जैसे टाटा मोटर्स, अशोक लीलेंड और एसएमएल इसुज़ु की झोली में, गिरते आँकड़ों के साथ, अभी भी निराशा ही आई है। हालाँकि, यह पूरा अनुमान है की चालू त्योहरी सीज़न और बेहतर मान्सून के चलते कमर्शियल व्हीक्ल्स की डिमांड को प्रोत्साहन मिलेगा। इसलिए, वर्तमान महीना इंडस्ट्री के दृष्टिकोण से उसके हित में पासा पलट सकता जिस से सभी सेगमेंट्स में ग्रोथ देखी जा सकेगी। तो चलिए देखते हैं की गत महीने बड़े ब्रॅंड्स ने किस तरह का प्रदर्शन किया।

टाटा मोटर्स

भारतीय कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के मार्केट लीडर टाटा मोटर्स ने 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है सितंबर 2016 की सेल्स में 28360 यूनिट्स के साथ। हालाँकि, उसके लाइट कमर्शियल व्हीक्ल्स (एल सी वी) ने 19 प्रतिशत की अच्छी ग्रोथ रिकॉर्ड की है। टाटा मोटर्स के मीडियम ड्यूटी और हेवी ड्यूटी कमर्शियल व्हीक्ल्स की सेल्स में लो रीप्लेस्मेंट के कारण लगातार पतन देखने को मिला। कुल मिलकर, इस वित्तीय वर्ष में घरेलू सेल्स के अंतर्गत अप्रैल से सितंबर 2016 के बीच 154464 यूनिट्स की बिक्री की, जिस के मध्यम से उसने पिछले साल के मुक़ाबले 3 प्रतिशत की बढ़त रिजिस्टर की।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने साल शुरू होने से लेकर अब तक (इयर-टिल-डेट) व गत महीने की सेल्स में कुछ खास बदलाव नज़र नहीं आया और यह आँकड़े लगभाग एक जैसे ही दिखाई दिए। जब की कुल मिलाकर सितंबर में कमर्शियल व्हीक्ल्स की सेल्स ने 11 प्रतिशत की ग्रोथ रिजिस्टर की 16081 यूनिट्स के सेल्स के साथ, गत साल सेल्स इसी समय के दौरान यह 14430 यूनिट्स की सेल्स रिकॉर्ड की गयी थी। साल शुरू होने से लेकर अब तक महिंद्रा की कमर्शियल व्हीकल के सेल्स आँकड़े के अनुसार 82836 यूनिट्स की सेल्स अर्जित की गयी, वहीं पिछले साल इसी समय के दौरान 75074 यूनिट्स की सेल्स दर्ज की गयी, जो की 10 प्रतिशत की बढ़त का संकेत देता है।

अशोक लीलेंड

हिंदुजा ग्रूप की फ्लेगशीप कंपनी, अशोक लीलेंड, जो की देश की अग्रीण कमर्शियल व्हीकल मेकर्स में से एक है, पिछले महीने 18 प्रतिशत की सेल्स गिरावट की गवाह बनी। कमर्शियल व्हीकल मेकर ने कुल 12057 यूनिट्स की सेल्स की सितंबर 2016 में, जिस में उसने 2726 यूनिट्स का पतन झेला।

वोल्वो आयशर कमर्शैल व्हीक्ल्स

वोल्वो आयशर कमर्शैल व्हीक्ल्स (वीईसीवी) ने बीते महीने में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। भारतीय व स्वीडिश सहयोग वाली इस कंपनी ने 14 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है अपनी कुल सेल्स में 4843 यूनिट्स की सेल के साथ, गत साल सितंबर 2015 के मुक़ाबले जहाँ उसने 4248 यूनिट्स की सेल्स अर्जित थी।

कुल मिलकर, आयशर ब्रांड के व्हीक्ल्स के कमर्शियल व्हीक्ल्स की सेल्स में 17 प्रतिशत का इज़ाफ़ा देखा गया। जबकि घरेलू मार्केट में आयशर कमर्शियल व्हीक्ल्स ने 20 प्रतिशत की ग्रोथ की गवाह बने, जहाँ उस ने 4148 यूनिट्स की सेल्स की पिछले साल की 3452 यूनिट्स के मुक़ाबले गत वर्ष इसी समय के दौरान। वहीं दूसरी तरफ, वोल्वो ट्रक्स ने 109 यूनिट्स की सेल्स के साथ पिछले साल के मुक़ाबले गिरावट रिजिस्टर की, जो की 201 यूनिट्स थी।

एसएमएल इसुज़ु

एसएमएल इसुज़ु की सेल्स में बीते महीने सितंबर में 5.3 प्रतिशत की गिरावट रिकार्ड की गयी। कमर्शियल व्हीकल मेकर ने कुल 977 यूनिट्स की सेल्स की गत महीने पिछले साल के 1032 यूनिट्स के मुक़ाबले इसी समय के दौरान. लेकिन फिर भी, इस वित्तीय वर्ष की कुल सेल्स में 21.4 प्रतिशत का इज़ाफ़ा देखने को मिला, जिस में 8320 यूनिट्स की सेल्स हुई, जो की 1468 यूनिट्स ज़्यादा है सितंबर 2015 के मुक़ाबले।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?