• शहर चुनें

ट्रक सेल्स में आया उछाल, ऑटो इंडस्ट्री लौटी पटरी पर

Published On Aug 11, 2016By लिसा प्रधान

कुछ सालों की धीमी रफ़्तार के बाद, अब जाकर ऑटो सेल्स में सकारात्मकता देखने को मिल रही है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मॅन्यूफॅक्चरर्स (सियाम) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कमर्शियल व्हीकल की सेल्स में 9.2 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है पिछले वित्तीय वर्ष में, 2013-14 के वित्तिय वर्ष के मुक़ाबले।

कुल 612,724 ट्रक्स मॅन्यूफॅक्चर किए गये थे वर्ष 2013-14 में। हालाँकि, यह आँकड़े अगले ही साल यानी 2014-15 में 602,348 के साथ फिसलते दिखाई दिए। फिर जैसे जैसे ट्रक्स की डिमांड में तेज़ी आई तो प्रोडक्शन बढ़ते हुए वर्ष 2015-16 तक 677,793 के आँकड़ों को छूता दिखाई दिया। और फिर गत साल, जैसे की प्रोडक्शन 12.5 प्रतिशत की बेहतर वृद्धि पर पहुँचा तो वहीं सेल्स ने भी बढ़त दिखाते हुए 11.16 प्रतिशत के आँकड़े को छुआ।

ऑटो मोबाइल सेक्टर में सरकार के रोल को महत्वपूर्ण बताते हुए, हेवी इंडस्ट्रीज़ एंड पब्लिक एंटरप्राइज़स में मिनिस्टर ऑफ स्टेट (एमओएस), श्री बाबुल सुप्रियो, ने अपने एक वक्तव्य में कहा की, "जब जब सरकार को आवश्यकता होती है वह इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से ऑटो सेक्टर से संबंधित प्रमोशन के सिलसिले में बातचीत करती है। हेवी इंडस्ट्री का डिपार्टमेंट ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2016-26 पर काम कर रही है जिससे की इंडस्ट्री को आने वाले दस सालों में ग्रोथ के बेहतरीन अवसर मिल सकें प्लान के दस सालों में।"

चालू वित्तीय वर्ष के मुनाफ़े के आँकड़े भी काफ़ी मज़बूत दिखाई दिए सभी बड़े ट्रक मेकर्स के लिए। जहाँ एक तरफ़ अशोक लीलेंड ने विशाल 101 प्रतिशत का प्रॉफिट अर्जित किया वित्तीय वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में, वहीं आईशर मोटर्स का प्रॉफिट 66 प्रतिशत बढ़ा। भारत बेंज़ (30 प्रतिशत) और एसएमएल इसुज़ु (42 प्रतिशत) ने भी काफ़ी प्रोत्साहित किया अपने मुनाफ़े वाले आँकड़ों से। उधर, देश की विख्यात ऑटोमोबाइल निर्माता, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी शानदार ट्रक और एस यू वी सेल्स के बूते पर प्रॉफिट में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?