ईस्ट अफ्रीका में कंस्ट्रक्शन में बढ़ोतरी के कारण ट्रक डिमांड में उछाल आया
Published On Apr 08, 2016
केन्या में एक बार फिर से कंस्ट्रक्शन तथा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के बढ़ने से प्रमुख ट्रक मेकर जनरल मोटर्स (जी एम) अपने ट्रक्स की कैपिसिटी बढ़ाने पर विचार कर रही है। खबर है कि यह कंपनी साल 2016 में अपने नैरोबी स्थित मॅन्युफॅक्चरिंग प्लांट में 7.9 यूएस डॉलर की बड़ी पूंजी का निवेश करते हुए फिर से बढ़त हासिल करने जा रही है। यह कंपनी इस प्लांट पर 3.5 टन से 15 टन जीवीडब्लू की क्षमता वाली रेंज के ट्रक्स बनाती है तथा इस मार्केट बेल्ट में बड़ी हिस्सेदारी रखती है।
इन डेवलपमेंट्स के बारे में बालते हुए जीएम ईस्ट अफ्रीका की मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रीटा कैशवसी ने कहा कि “केन्या में पिछले साल 20,000 नए व्हीकल्स बेचे गए जो कि अब तक का बसे बड़ा रिकॉर्ड होने के साथ साथ उन के ट्रक्स एंड बसेज का 98 फीसदी था। इस की वजह से कमर्शियल सेक्टर तथा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी मजबूती आने समेत राजधानी नैरोबी के पास वाली बंद सड़कों पर प्रमुखता से चलने वाली सेकेंड-हेंड पेसेंजर कारों में भी इजाफा हुआ।”
राउटर्स को एक इंटरव्यू देते हुए उन्होंने फिर कहा कि “10 साल पहले हम 10 व्हीकल्स का उत्पादन करने समेत अपग्रेड्स इंप्रूवमेंट्स कर रहे थे। इसके बाद एफिशियंसी क्रिएट करते हुए हमारा प्रोडक्शन 22 व्हीकल्स प्रतिदिन तक पहुंच गया। हम लागातार हमारी प्रोसेस को बढ़ाएंगे जिससे की अगले साल मध्य तक हम प्रोडक्शन को साधारणतया 25 व्हीकल्स तक बढ़ाने में कामयाब होंगे।”
जीएम के लिए केन्या ईस्ट अफ्रीका के तीन प्रमुख हब्स में से एक है तथा दो अन्यों में साउथ अफ्रीका तथा मिश्र शामिल है। इस के अलावा यह कंपनी पड़ौसी देशों में भी ट्रक्स एक्सपोर्ट करती है जिनमें यूगांडा, रेवांडा, तंजानिया तथा बुरूंडी केन्या शामिल है। हालांकि ट्रक मेकर्स को लोकल गवर्निंग बॉडीज से अधिक सपोर्ट की दरकार है तथा इस समय में अपने बिजनेस के लिए यह अमेरीकन पुंज बेहतर पॉलिसीज बनाने के बारे में विचार कर रहा है।