टोयोटा हीलक्स को भारतीय सड़कों पर देखा गया, क्या यह प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा?
Published On Jan 30, 2017
ऐसा माना जा रहा है की जापानी ऑटोमोबाइल विख्यात टोयोटा भारतीय बाज़ार में अपना पहला लाइफ स्टाइल पिक अप ट्रक उतारने जा रहा है। हाल ही में कंपनी के टोयोटा हीलक्स को दिल्ली की सड़कों पर टेस्ट करते पाया गया था। बहुत से लोगों को शायद इस बात का पता नहीं है की टोयोटा की मशहूर एसयूवी फॉर्चूनर भी टोयोटा हीलक्स के ही प्लेटफॉर्म पर आधारित है। हो सकता है यह खबर सुन कर आप आश्चर्यचकित हो गये हों, परंतु, यह सच है की टोयोटा बड़े ज़ोरों से अपने हीलक्स पिक अप ट्रक को भारत में लॉंच करने के लिए टेस्टिंग में लगा हुआ है। जिस से यह मालूम होता है की जापान स्थित ऑटोमोबाइल मॅन्युफॅक्चरर जल्द ही देश में अपने मज़बूत व ठोस पिक अप को लॉंच करेगा।
हालाँकि टोयोटा अपने हीलक्स पिक अप को बहुत से वेरियंट्स में उपलब्ध कराता है जिस में सिंगल केब 4X2 से लेकर डबल केब 4X4 शामिल हैं। लेकिन भारत के लिए हमें लगता है की कंपनी केवल डबल केब वेरियंट्स ही मार्केट में लाएगी। इस का एक कारण यह है की टोयोटा देश में किसी भी तरह के कमर्शियल व्हीक्ल्स की सेल्स नहीं करता। और वह अपनी छवि, जो की एक प्रीमियम कार मेकर की बनी हुई है, को कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर के रूप में दर्शाना नहीं चाहता।
टोयोटा हीलक्स में क्या है?
इंजन
टोयोटा हीलक्स अपने डबल केबिन अवतार में कई इंजन वेरियंट्स में पेश किया जाता है जैसे 2.4 लीटर टर्बो चार्ज्ड डीज़ल इंजन व 2.8 लीटर टर्बो चार्ज्ड डीज़ल इंजन। साथ ही बहुत से देशों में टोयोटा इस को 6 स्पीड ऑटोमॅटिक ट्रांसमिशन वाले 4.0 लीटर वी 6 पेट्रोल इंजन वेरियंट्स में भी उपलब्ध कराता है। लेकिन यदि भारत की बात की जाए तो यही लगता है की कंपनी 2.4 लीटर डीज़ल इंजन का ही इस्तेमाल करेगा अपने भारी भरकम पिक अप के लिए। क्योंकि इंजन स्पेसिफिकेशन यदि इस से ज़्यादा रहेगा तो वह कस्टमर की जेब पर भारी पड़ सकता है।
व्हील्स
भारत से बाहर टोयोटा हीलक्स पिक अप के जो भी वेरियंट्स उपलब्ध हैं उन में 16 इंच से 18 इंच के व्हील्स लगे हुए होते है। इस पावरफुल ट्रक का टॉप एंड वेरियेंट 18 इंच व्हील्स से सज्जित होता है जिस में ब्लेक अलॉय व्हील्स लगे होते हैं। साथ ही अन्य वेरियंट्स 16 इंच व 17 इंच के स्टील रिमस के साथ उपलब्ध कराए जाते हैं। जहाँ तक बात है भारतीय बाज़ार की तो यहाँ 16 इंच व 17 इंच स्टील व्हील्स के विकल्प के आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही देश में ऑटो प्रेमियों के रुझान व आफ्टर मार्केट मॉडिफिकेशन्स में उन की रूचि को देखते हुए हो सकता है, लॉंच के बाद, कंपनी 18 इंच ब्लेक अलॉय व्हील्स वाला वेरियेंट भी मार्केट में उतार दे।
इन्फोटेनमेंट सिस्टम
टोयोटा हीलक्स लाइफ स्टाइल पिक अप के वेरियंट्स अलग अलग तरह के इन्फोटेनमेंट सिस्टम्स से लैस आते हैं। जो की अमूमन 4.1 इंच टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम से शुरू होकर 7.2 इंच टच तक होते हैं। भारत से बाहर ब्लूटूथ व टोयोटा लिंक जैसे फिटमेंट्स स्टॅंडर्ड रूप से मुहैय्या किए जाते हैं।
यहाँ हीलक्स के प्राइस टेग में कटोती करने के लिए टोयोटा किसी भारतीय इन्फोटेनमेंट सिस्टम मॅन्युफॅक्चरर की मदद ले सकता जिस से की इस की फाइनल प्राइसिंग में कुछ हज़ार रुपयों की कमी आ सकती है। यहाँ हम उम्मीद करते हैं की कंपनी हीलक्स के भारतीय वर्ज़न में 6 इंच का टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध करवा सकती है।
अन्य फीचर्स
टोयोटा अपने हीलक्स के विभिन्न वेरियंट्स में हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वी एस सी), एक्टिव ट्रेकशन कंट्रोल (ए-टी आर सी), ब्रेक असिस्ट (बी ए), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (ई बी एफ डी), ट्रेलर स्वे कंट्रोल (टी एस सी) जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है। परंतु हीलक्स के भारतीय संस्करण में प्राइसिंग को देखते हुए यह सभी फीचर्स शायद मौजूद ना हों। फिर भी एक अनुमान के मुताबिक इस की पूरी संभावना है की कंपनी एक्सट्रा कॉस्ट पर यह सभी फीचर्स उपलब्ध करवा सकती है।
प्राइसिंग
जहाँ तक प्राइसिंग की बात है तो इस का अंदाज़ा कुछ हद तक टोयोटा फॉर्चूनर से लगाया जा सकता, क्योंकि यह हीलक्स पिक अप के प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है। हमारा अनुमान के अनुसार इस की कीमत 15 लाख रुपये से ऊपर होनी चाहिए। और यदि इस शानदार और जानदार लाइफ स्टाइल पिक अप को टोयोटा अनुमानित कीमत से नीचे रखने में सफल हो जाता है तो यह निश्चित रूप से लोगों की, और खास तौर से प्रीमियम लाइफ स्टाइल पिक अप की खोज कर रहे प्रशंसकों के लिए आकर्षण के केंद्र ज़रूर बनेगा।
सबसे बड़ी पिक अप चुनौती
भारत में लॉंच होने के बाद, टोयोटा हीलक्स पिक अप की भिड़ंत सीधे तौर पर इसुज़ु डी-मेक्स वी-क्रॉस, महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे व टाटा ज़ेनन के साथ होगा। इस चुनौती के बावजूद भी इस बात की पूरी संभावनाएँ हैं की टोयोटा, जो की अपने ऑटोमोबाइल्स में लो मेंटेनेंस कॉस्ट, टिकाऊ क्वालिटी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, अपने पहले पिक अप व्हीकल के साथ बाज़ी मारने में कामयाब हो जाए।
और हाँ! हम भी आप ही तरह टोयोटा के इस चमचमाते पिक अप को टेस्ट ड्राइव करने के लिए बेचैन हैं।