• शहर चुनें

2016 के टॉप 5 ट्रक लॉंचस

Published On Dec 23, 2016By Mukul Yudhveer Singh

सवा सौ करोड़ लोगों की विशाल आबादी वाले इस देश में लोग अनगिनत तरीकों से एक दूसरे से जुड़े हैं। और देश को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन सभी का अलग अलग माध्यमों से एक साथ जुड़े रहना ज़रूरी है।

इस तरह जब बात आती है देश को जोड़ने की, और इस को पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक एक धागे में बाँधने की, तो ज़ुबान पर पहला नाम ट्रक्स का ही आता है। क्योंकि यदि देश को एक शरीर के रूप में माना जाए तो इस में बिछे सड़कों के जाल को नसों की तरह देखा जा सकता है, और यहाँ इन पर एक दिशा से दूसरी दिशा में दौड़ते ट्रक्स को अगर 'रक्त' (खून) माना जाए तो ग़लत नहीं होगा। इस तरह देश में ट्रक्स की महत्वता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है, क्योंकि यह यक़ीनन भारत के हर क्षेत्र, हर तहसील, हर राज्य को स्माल, मीडियम या हेवी कमर्शियल व्हीकल बनकर एक दूसरे से जोड़ते हैं। यह इन्ही की बदौलत है की सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में भी मिनरल वॉटर की बॉटल्स उपलब्ध होती हैं व आकाल से जूझ रहे क्षेत्रों को मेडिकल फसिलिटीज़ मुहैय्या हो जाती हैं, यह सब इसलिए संभव हो पाता है क्योंकि ट्रक्स अपने कांधों पर रखी ज़िम्मेदारी को बखूबी समझते हैं।

भारत में मौजूद ट्रांसपोर्टेर्स फिलहाल देश में उपलब्ध 350 से ज़्यादा ट्रक मॉडल्स पर निर्भर करते हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रक्स मॅन्यूफॅक्चरर्स, जो की रिसर्च और डेवेलपमेंट के पीछे काफ़ी मेहनत करते रहते है, की हमेशा यह कोशिश रहती है की वह मार्केट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस ट्रक्स लेकर आएँ।

देश में ट्रक मेकर्स द्वारा हर साल पाँच नये ट्रक्स लॉंच किए जाते हैं, लेकिन अमूमन सभी ट्रक्स की किस्मत उतनी उजली नहीं होती की वह अपने आप को बेस्ट सेलिंग ट्रक्स की श्रेणी में पा सकें। इसी तरह गत साल यानी 2016 में ऑटो एक्स्पो में लोगों ने अपनी नज़रों के सामने 15 से ज़्यादा ट्रक्स पर से परदा उठते देखा। यहाँ कई ट्रक मॉडल्स ने उम्मीद से ज़्यादा वाह-वाही बटोरी तो कुछ सपाट गिरते नज़र आये। तो चलिए देखते हैं साल 2016 के टॉप 5 ट्रक लॉंचस जिन्होंने भारतीय ट्रकिंग कम्यूनिटी को हिलाकर दिया।

महिंद्रा ब्लेज़ो


महिंद्रा द्वारा 2016 ऑटो एक्स्पो में ब्लेज़ो को लॉंच किया गया और साथ ही कंपनी ने इस को भारत का पहला स्मार्ट ट्रक भी बताया। एक्सपर्ट्स ने इस में इस्तेमाल की गयी एडवांस टेक्नोलॉजी को भारतीय ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए क्रांतिकारी बताया। ऑटो एक्स्पो के दौरान महिंद्रा ब्लेज़ो को हर एक छोटे-बड़े मीडीया हाउस ने कवर किया और साथ ही बाद में किए गये इस के क्षेत्रीय लॉंचस ने चार चाँद लगाते हुए दर्शकों के एक बड़े तबके का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा। इसी लिए कहा जाता है की यदि आप के पास कोई असाधारण प्रॉडक्ट या तकनीक मौजूद है तो उसे दुनिया के सामने पेश कीजिए और फिर देखिए कमाल।

मारुति सुज़ुकी सूपर केरी


देश में लॉंच हुए किसी भी कमर्शियल व्हीकल को आप नज़रअंदाज़ कर सकते हैं, परंतु जब यह कमर्शियल व्हीकल मारुति सुज़ुकी द्वारा लॉंच किया जाए, जो की भारत की सबसे बड़ी पॅसेंजर कार निर्माता कंपनी है, तो आप का नज़रें चुराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। मारुति सुज़ुकी सूपर केरी के लॉंच को हम ने अपनी लिस्ट के दूसरे पायदान पर रखा है। मारुति सुज़ुकी ने अपने महत्तवाकांशी प्रॉडक्ट 'सूपर केरी' के लिए एक बड़े इवेंट के आयोजन का वादा किया था और उसे पूरा भी किया। इस का भव्य लॉंच होना इसलिए भी ज़रूरी था क्योंकि सेगमेंट में इस का सीधा मुक़ाबला टाटा ऐस और महिंद्रा जीतो जैसे जटिल कॉंपिटिटर्स के साथ है। और जब मुक़ाबला काँटे का हो तो आप को अपनी मौजूदगी का एहसास 'बड़े' तरीके से करवाना पड़ता है।

टाटा सिग्ना रेंज


जब बात की जाती है किसी भी श्रेणी के कमर्शियल व्हीक्ल्स व्हीक्ल्स की तो वह बात तब तक पूरी नहीं हो सकती जब तक की उस में टाटा मोटर्स का नाम नहीं लिया जाए। कंपनी ने सबसे पहले ऑटो एक्स्पो 2016 का फ़ायदा उठाते हुए नई सिग्ना रेंज के ट्रक्स को शोकेस किया, उस के बाद एक और शानदार दांव खेलते हुए अपने ट्रक वर्ल्ड एक्सपोज़ के ज़रीय पूरे देश में सिग्ना ट्रक्स का बिगुल बजा दिया। देश में आयोजित हुए एक बाद एक हर इवेंट में टाटा मोटर्स ने यह सुनिश्चित किया के उस की नई ट्रक्स रेंज हर तरह से आकर्षण का केंद्र बनी रहे। अभी तक भी नये ट्रक्स देश की कई डीलरशिप्स पर उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन फिर भी, कस्टमर्स द्वारा इस संबंध में पूछताछ और प्रतिक्रियाओं ने टाटा मोटर्स को चौंका रखा है।

महिंद्रा इंपीरीओ


यह देश में, साल 2016 में, लॉंच होने वाला सबसे पहला कमर्शियल व्हीकल रहा। और इस ने अपने स्टाइलिश लुक्स से पिक अप ट्रक कन्स्यूमर्स को स्तब्ध कर दिया। महिंद्रा द्वारा इंपीरीओ को लॉंच करने के पीछे का मकसद अपने पुराने जेनिओ पिक अप ट्रक से भी पीछा छुड़ाना था। महिंद्रा ने इस के देशव्यापी लॉंच को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, परंतु इंपीरीओ ने ना सिर्फ़ लॉंच को लेकर सुर्खियाँ बटोरीं बल्कि, जिस प्राइस सेगमेंट में कंपनी ने इस को उतारा था वह भी चर्चा का विषय रही। एलिगेंट और कंटेंपोररी लुक्स के साथ-साथ शानदार फीचर्स से सज्जित होने के बावजूद महिंद्रा ने इस की प्राइसिंग बेहद किफायती (6.25 लाख रुपये बीएस3 बेस वेरियेंट) रखी।

भारत बेंज़ एमडी आईइन पावर ट्रक्स रेंज


भारत बेंज़ हमेशा से ही अपने प्रॉडक्ट्स के प्रमोशन और मीडीया कवरेज को लेकर हमेशा मुस्तैद रहा है। और उसी का सबूत उस ने अपने नई ट्रक रेंज के लॉंच के समय भी दिया, जब कंपनी ने 2016 ऑटो एक्स्पो से थोड़ा पहले एमडी आईइन पावर ट्रक्स लॉंच कर दिए। इधर एक तरफ पूरा मार्केट भव्य इवेंट की तैयारी में जुटा था, और वहीं दूसरी ओर सभी को अचंभे में डालते हुए भारत बेंज़ ने अपनी नई ट्रक रेंज को लॉंच कर एक्स्पो से पहले ही कमर्शियल व्हीकल मार्केट में बड़ा धमाका कर दिया। इस ट्रक को साल के चोटी के पाँच लॉंचस में इसलिए भी शामिल किया गया है क्योंकि यह कंपनी द्वारा, ऑटो एक्स्पो को नज़र में रखते हुए, वाकई एक साहसी कदम था।

निष्कर्ष

इन ट्रक लॉंचस के अलावा देश में और भी कई ट्रक्स लॉंच हुए परंतु वह दर्शकों में वो उत्साह भरने में कामयाब नहीं हुए। हालाँकि, कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के अन्य लॉंचस ने प्रभावित तो किया, लेकिन फिर भी वह किन्ही वजहों से मार्केट में उतनी हलचल पैदा नहीं कर पाए जितने इन पाँच ट्रक्स के लॉंच सुर्ख़ियों में रहे।

इस बात में कोई दो राय नहीं है की कन्स्यूमर्स आप के प्रॉडक्ट्स को तभी संजीदगी से लेते हैं जब आप अपने प्रॉडक्ट को उन के सामने आत्मविश्वास के साथ पेश करने में सफल होते हैं। कुछ ऐसे भी लॉंच इवेंट्स होते हैं जिन का आयोजन हो कर गुज़र जाता हैं और वह कुछ ख़ास हलचल पैदा करने में असमर्थ साबित होते हैं, इस में और कुछ नहीं बल्कि, प्रॉडक्ट ओनर्स या मॅन्यूफॅक्चरिंग कंपनीज़ का अपने प्रॉडक्ट्स के प्रति विश्वास झलकता है। और इस के विपरीत कभी कभी ऐसा भी होता है की मॅन्यूफॅक्चरिंग फर्म्स अपना सबकुछ दाँव पर लगा देती हैं, परंतु कस्टमर्स या मार्केट की सही नब्ज़ पकड़ने में नाकाम रहती हैं। प्रॉडक्ट्स जैसे महिंद्रा लोअडकिंग ऑपटिमो, आयशर पोलारीस मल्टिक्स, अशोक लीलेंड 40 आईटी केपटन, महिंद्रा जीतो सीएनजी, टाटा अल्ट्रा ट्रक्स और स्कानिया जी 310 ट्रक कुछ ऐसे ही अपवादों के उदाहरण हैं।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?