टॉप 5 ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजीज जो आने वाले समय में ट्रकिंग इंडस्ट्री का उत्साह बढ़ाएँगी
Published On Jun 10, 2016
एक लंबी समय सीमा तक मंद रहने के बाद दोबारा से जोश में आई ट्रकिंग इंडस्ट्री में अचानक एक दूसरे पर बढ़त हासिल करने के लक्ष्य से हर एक ट्रक मेकर अपने व्हीकल में नई टेक्नोलॉजीज को शामिल करता दिखाई दे रहा है। आइए एक नजर उन टॉप ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजीज पर डालते हैं; जो एक बड़े स्तर पर आने वाले समय में ट्रकिंग इंडस्ट्री की दिशा बदलने वाली है।
1. टेलीमेटिक्स
यह वो टेक्नोलॉजी है जो लंबी दूरी के ट्रांसमिशन की कंप्यूटराइज्ड इंफॉर्मेशन से संबंध रखती है तथा पिछले कई सालों से काम में ली जा रही है। अन्य टेक्नोलॉजीज को व्हीकल में एनेबल करने में मदद करने वाली टेक्नोलॉजी, टेलीमेटिक्स व्हीकल को व्हीकल से कम्यूनिकेशन करने में मदद करेगी, जिसकी वजह से बेहतर प्लाटूनिंग व ज़्यादा सेफ्टी, इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करेगी।
2. सेफ्टी टेक्नोलॉजी
भारतीय सड़कों पर 40 फीसदी से ज्यादा दुर्घटनाएं ट्रक्स से संबंधित होती है। इस वजह से मॅन्युफॅक्चरर्स सेफ्टी को प्रमुखता से बढ़ा रहे हैं। सेफ्टी टेक्नोलॉजीज भिड़ंत के मौकों को कम करने में मदद करने समेत व्हीकल को ड्राइवर तथा कार्गो दोनों के लिए विश्वसनीय बनाती हैं। ग्लोबल ट्रकिंग इंडस्ट्री में ट्रेंडिंग सेफ्टी टेक्नोलॉजीज में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम्स, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, कोलाइजन अवॉइडेंस सिस्टम्स, स्टेबिलिटी कंट्रोल, रीयर व्यू कैमरे तथा साइड मॉनिटर कैमरे और सेंसर्स शामिल हैं।
3. प्लाटूनिंग
ग्लोबल ट्रकिंग इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी की है कि प्लाटूनिंग आने वाले दो सालों के दौरान ऑपरेशनल हो जाएगी। इसकी वजह से व्हीकल्स की बचत समेत सेफ्टी भी बढ़ेगी। उदाहरण के तौर पर एक प्लाटूनिंग में चलने वाले दो ट्रक्स में क्रमशः पिछला ट्रक 10 फीसदी और आगे वाला ट्रक 4.5 फीसदी की सेफ्टी प्रमाणित तौर पर करेगा।
4. फ्यूल एफिशियंसी
एयरोडानेमिक्स इंप्रूवमेंट्स सीधेतौर पर एक ऐसा फेक्टर है जो भविष्य में आने वाले ट्रक्स लुक और डिजाइन बदल देंगे। ट्रैक्टर्स तथा ट्रेलर्स में ये बदलाव परिणाम स्वरूप उनकी फ्यूल एफिशियंसी को बढ़ाने वाले हैं। उदाहरण के तौर पर खींचने में होने वाली 25 फीसदी की कमी को यह लगभग 5 से 15 फीसदी के फ्यूल कंशप्शन तक ले आएगा।
5. इंजन टेक्नोलॉजी में एडवांसमेंट
प्रमुख ट्रेंडिंग टेक्नोलॉजीज में से एक ट्रक इंजन्स में एडवांसमेंट्स भी है जैसे कि डाउनसाइज्ड इंजन, अल्टनेटिव फ्यूल्स, इलेक्ट्रिफिकेशन, ऑटोमेटेड मेनुअल ट्रांसमिशंस और अधिक से अधिक व्हीकल्स में 6x2 एक्सेल को लगाना है। इस की वजह से फ्यूल खपत में कमी होकर सेविंग्स बढ़ती है।