• शहर चुनें

5 खास बातें, जो आपके ट्रक के लिए बेस्ट टायर लेने में आपकी मदद करेंगी

Published On Apr 14, 2016By प्रशांत तलरेजा

सभी ट्रक फ्लीट ऑनर्स के बीच में इस टॉपिक को लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं कि उनके सामान तथा ड्राइवर्स के लिए किस प्रकार के टायर्स ज्यादा लंबे समय तक चलते हुए अधिक से अधिक सेफ्टी मुहैया कराने वाले होते हैं। हालांकि कंपनी फिटेड टायर्स उनकी वीयर एंड टीयर वाली वॉरंटी तथा स्टैंडर्ड प्रोटेक्शन के साथ आते हैं, लेकिन जब वो घिस जाने के बाद के उन्हें ट्रायर बदलकर नए लगाने के समय बहुत सोचने वाली बात हो जाती है।

यहां कई प्रकार के फेक्टर्स हैं जिन के आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि आपके ट्रक के लिए कौन से टायर्स बेस्ट है तथा यह बात हम उन्हीं पेरामीटर्स के आधार आपकी जरूरत, इंडस्ट्री ट्रेंड और ड्राइविंग तथा रोड़ कंडीशंस के आधार पर बताने की कोशिश कर रहे है।

अधिक यात्राओं वाली सड़कों के आधार पर


टायर को चुनने के दौरान यह बहुत ही अच्छे तरीके से ऐनालाइज करना जरूरी होता है कि आप किस प्रकार की सड़कों पर ड्राइव करते हैं। एक उदाहरण के तौर पर यदि आप ज्यादातर समय हाईवेज चलते हैं तो उसी परस्थिति में आपके लिए ट्यूबलैस टायर्स बहुत ही अच्छे रहने वाले हैं। इस के अलावा यदि चढ़ाइयों जैसे पहाडि़यों अथवा माइनिंग साइट्स आदि पर काम में लेते हैं तो ऐसी स्थानों के लिए बढि़या ग्रिप वाले टायर्स बहुत ही अच्छे रहते हैं; क्योंकि ऐसे रास्तों पर ट्रक ज्यादा स्पीड में नहीं चल सकते।

कठिन मौसम के लिए टायर्स


आप किस प्रकार की सड़क पर चलते हैं तो इस संबंध में दूसरा नंबर मौसम का आता है। यह जाना पहचाना सत्य है कि बरसाती और बर्फ गिरने वाले मौसम बहुत अधिक तौर पर होने वाले ट्रक एक्सीडेंट्स के लिए जिम्मेदार है। इसलिए यदि आप अगली बार ट्रिप पर जाएं तो सबसे पहले अपने टायर्स पर रैन चैक जरूर देखें।

ट्रेड्स


आपने टायर्स पर कई प्रकार की डिजाइन्स देखी होंगी, जो न कि महज एक क्रिएटिव सोच का नतीजा है बल्कि बहुत अच्छे तौर पर सोच समझ कर की गई शोध का नतीजा होते हैं। कई प्रकार के ट्रीड्स प्रत्येक अलग अलग तरह के ट्रक के लिए डिजाइन की जाती है, जिन में कीचड़, टूटे-फूटे सिटी रोड़्स, पत्थरों वाली कंस्ट्रक्शन साइट्स तथा अन्य शामिल होत है। यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण तौर पर सुनिश्चत करना होता है कि आप अपने ट्रक में काम में लेने के लिए सही तरह के ट्रेड्स चुन रहे हैं।

लाइफस्पेन


ट्रक टायर्स किस प्रकार से लंबे समय तक चले यह सभी ट्रक टायर्स ऑनर्स के लिए बहुत ही सोचनीय प्रश्न होता है। टायर्स के ड्यूराबिलिटी न सिर्फ उनकी समय पर होने वाली सर्विस पर निर्भर करती है बल्कि अधिक अधिक से तौर पर काम में लेने पर भी निर्भर करती है। यहां पर कई तरह के टायर्स हैं जो सुनिश्चत तौर पर उनके लंबे समय तथा 40,000 किलो मीटर्स अथवा 50,000 किलो मीटर्स तक चलने की गारंटी देते हैं। लेकिन यहा पर यह बात महत्वपूर्ण होती है कि टायर्स ड्राइव क्वालिटी के साथ समझौता किए बिना कितने ज्यादा लंबे समय तक चल सकते हैं। यहां पर यह कोई प्वॉइंट नहीं है कि एक टायर को अगले 5,000 किलो मीटर से 6000 किलो मीटर तक चलने पर ही ये अपने ट्रीड्स तथा ग्रिप खो देते हैं यदि ऐसा कंपनी द्वारा मानकीय तौर पर मुहैया कराए गए सर्विस इंटरवेल में होता है।

स्पीड कंपेटिबिलिटी


आपके ट्रक के टायर्स उस स्पीड लिमिट के अनुसार भी कंपिटीबल होने चाहिए जो आप मेंटेन करते हैं। हाईवेज पर तेज स्पीड में चलना एक बहुत ही साधारण बात है कि तथा इस के लिए टायर्स को न सिर्फ हीट, फ्रिक्शन तथा ट्रक द्वारा ले जाने वाले सामान को वहन करने की क्षमता होनी चाहिए बल्कि उनकी सुरक्षा भी मुहैया कराना होती है। और यदि आप आप हाईवेज पर जाने के बारें में सुनिश्चत नहीं हैं अथवा आप हाईवेज पर सामान्य स्पीड के साथ चलने के लिए टायर्स लेने जाने की स्थिति में नहीं थे तो अब बिना किसी भुगतान के आपका उद्देश्य पूरा कर दिया गया है।

निष्कर्ष

टायर्स निश्चत तौर पर किसी भी व्हीकल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो ड्राइवर को सड़कों पर सुरक्षित रहने में मदद करने समेत यात्रा के दौरान कंफर्ट भी मुहैया कराने वाले होते हैं। हालांकि, आपके बिजनेस के अनुसार एक सही टायर का चुनाव करना बहुत ही कठिन होता है, लेकिन उपरोक्त वर्णित पेरामीटर्स आपको आप की अगली यात्रा के लिए अच्छा टायर चुनने में मदद करने वाले हैं।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?