• शहर चुनें

साल 2016 के मुख्य इवेंट्स एक नज़र में

Published On Dec 16, 2016By लिसा प्रधान

ट्रकिंग इंडस्ट्री के लिए साल 2016 शानदार रहा। साल भर में पेश आए गिनती के कुछ उतार चढ़ाओं को यदि छोड़ दिया जाए, तो 2016 में बहुत सी ऐसी रोमांचक घटनाएँ भी हुईं जिन्होंने ट्रकिंग इंडस्ट्री को अपने शबाब पर रखा। तो चलिए नज़र डालते हैं उन में से कुछ बड़े इवेंट्स (घटनाओं) पर।

ऑटो एक्स्पो 2016

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के सबसे विशाल और विश्वस्तरीय इवेंट्स में से एक, ऑटो एक्स्पो, का आयोजन देश में हर दो साल में एक बार किया जाता है। इवेंट में ऑटोमोबाइल के सभी सेगमेंट्स के चाहने वालों के लिए कुछ ना कुछ ज़रूर रखा जाता है, और इस साल भी ऐसा ही किया गया, जिस के कारण इस में हर बार की तरह इस बार भी भारी भीड़ उमड़ती दिखाई दी। एक्स्पो के इस जगमगाते इवेंट में हर एक ऑटोमोबाइल ब्रांड अपनी बेहतर से बेहतर प्रस्तुति देने की कोशिश करता है, व साथ ही इस में हर एक ऑटो प्रेमी के लिए कुछ ना कुछ ज़रूर होता है; जैसे की नये प्रॉडक्ट्स की घोषणाएँ, भविष्य में लॉंच होने वाले प्रॉडक्ट्स, नये लॉंचस और प्रॉडक्ट्स के शानदार डिसप्ले के साथ साथ उन से जुड़ी ख़ास टेक्नोलॉजिकल जानकारियाँ।

इस साल 5 फ़रवरी से 9 फ़रवरी 2016 के बीच आयोजित हुए 13वें ऑटो एक्स्पो मोटर शो किसी धूम से कम नहीं था। इस में करीब 20 देशों की 1500 कंपनीज़ ने भाग लेते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर के विभिन्न सेगमेंट्स को कवर किया। एक्स्पो में चार चाँद लगाने में कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री का भी ख़ासा रोल रहा, करीब सभी प्रमुख ब्रांड्स जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लीलेंड, इसुज़ु, स्कानिया आदि ने अपने प्रॉडक्ट्स को डिसप्ले करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कुछ बड़े लॉंचस और अनवीलिंग्स भी हुईं जिन में भारत का पहला स्मार्ट ट्रक, महिंद्रा ब्लेज़ो ट्रक रेंज, टाटा ऐस मेगा एक्सएल मिनी ट्रक्स, आयशर प्रो 6037 इन बिल्ट इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी के साथ, अशोक लीलेंड 4940 यूरो 6 ट्रेक्टर और गुरु एलसीवी, स्कानिया जी 310 यूटिलिटी ट्रक व इसुज़ु डी मेक्स वी क्रॉस एड्वेंचर यूटिलिटी व्हीकल मुख्य आकर्षण रहे।

एफएडीए द्वारा ऑटो समिट

इस प्रमुख ऑटो समिट का 9वाँ संस्करण 7 फ़रवरी 2016 को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसियेशन (एफएडीए) द्वारा आयोजित किया गया। इस इवेंट में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के चोटी के एग्ज़िक्युटिव्स ने हिस्सा लिया। इस बार समिट की थीम "डिजिटल डीलर - एक्सेलेरेट ऑपर्चुनिटिज़" थी, और इस ने इंडस्ट्री प्रेमियों, ऑटोमोबाइल डीलर्स, मेनेजमेंट कन्सल्टेंट्स, विशेषगयों और विद्वानों को इंडस्ट्री पर चर्चा के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म मुहैय्या कराया।

कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के अग्रीण डिजिटल प्लेयर्स जैसे कार देखो, ट्रक्स देखो, बाइक देखो और साथ ही प्रमुख ऑटो ब्रांड्स जिन में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति सुज़ुकी इंडिया, होंडा कार्स इंडिया, हुंडई मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, आयशर ट्रक्स एंड बसेस, रेनो इंडिया शामिल थे, जिन्होंने इवेंट में हिस्सा लिया। ऑटो समिट इवेंट में हुए विभिन्न सेशन्स में बोसटन कनसल्टिंग ग्रूप और पॉलिसी बाज़ार डॉट कॉम जैसी कन्सल्टेन्सीस के आधिकारियों व अन्य प्रमुख ऑर्गनाइज़ेशन्स गूगल, एस बेंक और टायरू ने भाग लिया।

टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चॅंपियनशिप

टाटा मोटर्स ने अपने बहुचर्चित चॅंपियनशिप टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चॅंपियनशिप के तीसरे सीज़न का आयोजन मार्च 2016 के मध्य में किया। इस साल के इवेंट की सबसे ख़ास और रोचक बात यह थी की इस में अंतरराष्ट्रीय ड्राइवर्स के अतिरिक्त, पहली बार 12 भारतीय ट्रक ड्राइवर्स को भी शामिल किया गया था।

टी1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चॅंपियनशिप 2016 के इस संस्करण में दो रेस केट्ग्रिज़ थीं जिन में कुल चार रेसस रखी गयीं थीं। पहली केटेगरी 'सुपर क्लास' में ट्रेंड भारतीय ट्रक रेस ड्राइवर्स थे, व दूसरी केटेगरी 'प्रो क्लास' में ट्रक रेसिंग के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंझे हुए ड्राइवर्स ने हिस्सा लिया। सभी ड्राइवर्स ने टाटा प्राइमा ट्रक्स ही चलाए जो की इवेंट के लिए ख़ासतौर से मॉडिफाइ किए गये थे।

टाटा ट्रक वर्ल्ड ट्रकिंग एक्स्पो

भारत के कमर्शियल व्हीकल क्षेत्र में अपना दबदबा दर्शाने व बिज़नेस के नये आयाम ढूँदने के लक्ष्य से टाटा मोटर्स देश भर में अलग अलग स्थानों पर अपने बेनर तले ट्रक वर्ल्ड एक्स्पो का आयोजन करता रहता है। इस साल यह इवेंट जयपुर और चंडीगढ में आयोजित किया गया था जिस में टाटा मोटर्स के 30 से 40 मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीक्ल्स को शोकेस किया गया था। ट्रक्स के अतिरिक्त, यहाँ कंपनी द्वारा निर्मित टेक्नोलॉजीज़ और सर्वीसज़ को भी दर्शाया गया। लगे हाथ, टाटा मोटर्स ने अपने सिग्ना रेंज के हेवी ड्यूटी ट्रक्स और टिपपर्स को भी लॉंच कर दिया, जिस का अनावरण पहले ही दिल्ली ऑटो एक्स्पो एक्स्पो 2016 में किया जा चुका था।

इस इवेंट में कस्टमर्स व उन के परिवारों के लिए ट्रक्स के अलावा स्टेज एक्टिवीटीज़ और एंटरटेनमेंट आकर्षण का केंद्र बने। इस से पहले टाटा मोटर्स इस तरह के ट्रक वर्ल्ड एक्सपोज़ गुरुग्राम, विजयवाडा, सलेम, कोलकाता, भुबनेश्वर, गाँधीधाम, हुबली और इंदौर जैसे शहरों में भी आयोजित कर चुका हैं।

आयशर कन्स्ट्रक्षन टिप्पर इवेंट

भारत की तेज़ी से उभरती हुई कमर्शियल व्हीकल निर्माता फर्म आयशर द्वारा यह कन्स्ट्रक्षन टिप्पर इवेंट आयोजित किया गया। इस इवेंट में आयशर मोटर्स ने अपने कन्स्ट्रक्षन टिपपर्स की रेंज का डिसप्ले किया। साथ ही आयशर ने इस अवसर पर भारत स्टेज 4 (बीएस 4) 6025टी टिप्पर भी लॉंच किया। यहाँ दर्शकों में टॉप लेवल के कस्टमर्स और विभिन्न इंडस्ट्रीज़ जैसे रोड कन्स्ट्रक्षन, इरिगेशन, क्रशर, एग्रिगेट ट्रांसपोर्टेशन और कॉंक्रीट मूव्मेंट से संबंध रखने वाले फ्लीट ओनर्स शामिल थे।

इवेंट में आने वाले इन दर्शकों को श्री एस एस गिल, जो की सीनियर वीपी और हेड हैं, हेवी ड्यूटी ट्रक्स के वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीक्ल्स में, उन्होंने आयशर के कन्स्ट्रक्षन टिपपर्स के माइलेज बढ़ाने वाली प्रोग्रेसिव टेक्नोलॉजीज़ पर रोशनी डाली। साथ ही उन्होंने आयशर के कन्स्ट्रक्षन टिपपर्स के अन्य फीचर्स जैसे क्रूज़ कंट्रोल, इंजन मेनेजमेंट सिस्टम, एड्वॅन्स्ड फ़्यूल कोचिंग फीचर, शानदार टेलिमेटिक्स सिस्टम, टिकाऊ आफ्टर मार्केट सर्वीसज़ के साथ साथ लाइफ टाइम सपोर्ट सिस्टम के बारे में भी समझाया।

इन सभी मुख्य इवेंट्स के अलावा, ट्रकिंग प्रेमियों का दिल जीतने में बाउमा कॉन एक्स्पो 2016 इवेंट भी कामयाब रहा, जिस में मैन ने अपने हेवी व्हीक्ल्स की रेंज को प्रदर्शित किया था। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने ब्लेज़ो रेंज के ट्रक्स के क्षेत्रीय लॉंचस के लिए कई शहरों जैसे बेंगालुरू, कोलकाता, जयपूर और हैदराबाद में इवेंट्स का आयोजन किया।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?