• शहर चुनें

टाटा ने लॉंच किया ज़ेनन योद्धा, कीमत 6.05 लाख से शुरू

Published On Jan 03, 2017By लिसा प्रधान

टाटा मोटर्स ने हाल ही में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को अपने कमर्शियल व्हीकल प्रॉडक्ट्स के लिए ब्रांड एंबेसेडर के रूप में साइन किया था। और अब कंपनी ने नये साल 2017 में अपने पहले व्हीकल टाटा ज़ेनन योद्धा पिक अप को लॉंच किया है। नये पिक अप के लॉंच के समय अक्षय कुमार भी मौजूद थे। कंपनी ने ज़ेनन योद्धा को 4X4 और 4X2 वेरियंट्स व सिंगल केब और डबल केब के विकल्पों में मार्केट में उतारा है। टाटा मोटर्स ने इस सेगमेंट में तगड़े कॉंपिटेशन को ध्यान में रखते हुए अपने नये पिक अप की प्राइसिंग को काफ़ी किफायती रखा है। ज़ेनन योद्धा सिंगल केब बीएस 3 वेरियेंट की कीमत 6.05 लाख रुपये व सिंगल केब बीएस 4 की कीमत 6.10 लाख रुपये रखी गयी है।

टाटा का नया पिक अप बहुउपयोगी है और इस का इस्तेमाल अनगिनत कमर्शियल एप्लिकेशन्स जैसे फल, सब्ज़ी, पोल्ट्री, मछली, दूध आदि के ट्रांसपोर्टेशन में किया जा सकता है, साथ ही इस को कन्स्ट्रक्षन साइट्स पर एक सर्विस सपोर्ट वेन के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। कंपनी ने इस व्हीकल का निर्माण खास तौर से रोज़मर्रा के कामों को ध्यान में रख कर किया है, जो कम से कम ऑपरेटिंग खर्च में प्रदान करेगा उच्च दर्जे का परफॉर्मेंस। ज़ेनन योद्धा को ठोस शक्ति प्रदान करता है इस का कॉमन रेल डीज़ल इंजन, जिस में उच्च पावर और टॉर्क उत्पन्न करने की पूरी क्षमता है, इस के अतिरिक्त इस के 16 इंच के रेडीयल टायर्स हर तरह की लोडिंग और रास्तों के लिए उपयुक्त हैं।

नये टाटा ज़ेनन योद्धा को लॉंच करते हुए, श्री रवि पिशरोदी, जो की टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीक्ल्स में, एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, ने कहा की, "नये टाटा ज़ेनन योद्धा के लॉंच के साथ ही हम लाए हैं कस्टमर्स के लिए ऐसी स्मार्ट पिक अप रेंज जो की उन को ना सिर्फ़ ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाके देगा बल्कि, साथ ही साथ उस में ओनरशिप की कॉस्ट भी कम होगी। नया ज़ेनन योद्धा एक ऐसा आइडीयल व्हीकल है जिस का इस्तेमाल भिन्न भिन्न कमर्शियल उपयोगों में किया जा सकता है। साथ ही इस नई रेंज के साथ हमें पूरा विश्वास है की हम लाइट कमर्शियल व्हीकल केटेगरी में अपनी बढ़त को और मज़बूत करेंगे, और स्माल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में जैसी सफलता हम ने टाटा ऐस रेंज के साथ अर्जित की है, कुछ वैसे ही कामयाबी इस सेगमेंट में भी दोहराना चाहेंगे।"

तो चलिए नज़र डालते हैं नये टाटा ज़ेनन योद्धा पिक अप ट्रक के विभिन्न फीचर्स पर।

परफॉर्मेंस

नये टाटा ज़ेनन योद्धा पिक अप ट्रक में ट्यूब्युलर फ्रंट एक्सल होने के कारण इस का ग्राउंड क्लियरेन्स बेहतरीन 210 एमएम का है, जो की ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों तरह की सड़कों पर बेहतर मनुवेरबिलिटी प्रदान करने में सक्षम रहता है। इस का 3.0 लीटर का इंजन 72 एचपी व 85 एचपी का पावर और 223 एनएम व 250 एनएम का टॉर्क क्रमंश अपने बीएस 3 और बीएस 4 वेरियंट्स से उत्पन्न करने की योग्यता रखता है। बेहतर माइलेज के लिए, इस स्मार्ट पिक अप में है एक भरोसेमंद और टिकाऊ गियर बॉक्स जो प्रदान करता है 1600-2200 आरपीएम। इस तरह की दक्षता के साथ यह पिक अप किसी भी लोड कंडीशन में कम से कम गियर शिफ्ट सुनिश्चित करता है।

अपनी बेहतरीन ग्रडेबिलिटी और 16 इंच के बड़े टायर्स के साथ यह व्हीकल फुल लोड के साथ किसी भी तरह के इलाक़ों और रास्तों में चलने में सक्षम है। इस की ठोस बॉडी में लगा है 4 एमएम का चेसिस फ्रेम, व अधिक मज़बूती के लिए डबल बेरिंग वाला शक्तिशाली रियर एक्सल। भारी लोड की स्थिति में हाइ स्पीड्स पर बेहतर नियंत्रण और सुरक्षा के लिए इस के फ्रंट और रियर में लगे हैं 5-लीव्स और 9-लीव्स सस्पेंशंस।

कंफर्ट

टाटा ज़ेनन योद्धा का इंटीरियर केबिन पॅसेंजर और ड्राइवर दोनों के आराम को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। इस में सुविधाजनक ड्राइविंग स्टाइल के लिए पावर स्टियरिंग के साथ एडजस्टेबल स्टियरिंग कोलम दिया गया है, और साथ ही कई सारी छोटी-बड़ी जगाहें दी गई हैं चीज़ें रखने के लिए। इस के अलावा, केबिन में हाइ इंटेन्सिटी लाइट्स और इंटीरियर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हर तरफ कारपेट फ्लोरिंग दी गयी है। व्हीकल के पास ना सिर्फ़ हाइ लोड बॉडी है बल्कि, 2550 एमएम की इंटर्नल लंबाई व 1750 एमएम की चौड़ाई भी है, जिस को लंबा जीवन देने की लिए अच्छे मोटे मेटीरियल के साथ बनाया गया और डबल पेंट कोट से पेंट किया गया है।

सेफ्टी

ज़ेनन योद्धा पिक अप में सुरक्षा के लिहाज़ से एंटी-रोल बार्स दिए गये हैं जिस से की व्हीकल को किसी भी तरह की रोड कंडीशन्स में फुल लोड व हाइ स्पीड की स्थिति में बेहतर ढंग से कंट्रोल किया जा सके। अन्य सेफ्टी फीचर्स में शामिल हैं, यूनीक 3 लेयर बॉडी कन्स्ट्रक्षन, क्रंपल ज़ोन्स, कोलेप्सिबल स्टियरिंग कोलम, रिट्रेकटेबल सीट बेल्ट्स और साइड इंटर्यूज़न बीम्स, जो की साइड इम्पेक्ट कोलीज़न की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करता है।

डिज़ाइन

नये टाटा ज़ेनन योद्धा पिक अप ट्रक का चकित कर देने डिज़ाइन उस को पहली नज़र में ही प्रशंसनीय बना देता है। ज़ेनन योद्धा को प्रॅक्टिकॅलिटी और परफॉर्मेंस का बेजोड़ कॉंबिनेशन कहना किसी भी तरह से ग़लत नहीं होगा। ओवर ऑल देखा जाए तो इस का एगग्रेस्सिव अंदाज़ और एसयूवी जैसा लुक इस को अपने राइवल्स से अलग करता है। इस के आकार को और भी बेहतर बनाते हैं इस के ज़बरदस्त दिखने वाले बॉडी कोलोरेड बमपर्स और साफसुथरी बॉडी लाइन।

मेंटनेन्स

टाटा ने अपने स्मार्ट पिक अप को एलएफएल प्रोपेल्लर शाफ्ट से सज्जित किया है जिस में ग्रीसिंग की आवश्यकता नहीं है, यानी जेब पर कम भार। इस के अतिरिक्त, 20000 किलो मीटर का सर्विस इंटरवल व ज़्यादा आयिल चेंज इंटर्वल्स, जिस से ज़्यादा अप टाइम मिले और बचत भी ज़्यादा हो।

इस व्हीकल के साथ सेगमेंट में पहली बार कस्टमर को 3 साल या 1 लाख किलो मीटर (इनमें से जो भी पहले हो) का कस्टमाइज़्ड एएमसी पॅकेज और 3 साल या 3 लाख किलो मीटर (इनमें से जो भी पहले हो) की बेस्ट इन इंडस्ट्री वॉरंटी भी मुहैय्या कराई जाएगी।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?