टाटा ज़ेनन पिकअप रेंजः लग्जरी रीडिफाइंड
Published On May 26, 2016
टाटा ज़ेनन भारत में प्रीमियम ट्रक रेंज है, जो कि परफॉर्मेंस, आश्चर्यचकित लुक्स, दमदार अंदाज़ तथा ड्राइविंग कंफर्ट आदि के साथ आता है। टाटा पिकअप ट्रक रेंज 5 मॉडल्स में आता है; जिन्हें एक टू-डोर, टू सीटर सिंगल कैब (टाटा ज़ेनन सिंगल कैब व टाटा ज़ेनन डाइकोर पिकअप) अथवा एक फोर डोर, फाइव डोर, फाइव सीटर ड्यूल कैब (टाटा ज़ेनन क्रू कैबिन लग्जरी, टाटा ज़ेनन क्रू कैबिन यूटिलिटी, टाटा ज़ेनन क्रू कैबिन लग्जरी 4x4) के रूप में उतारा गया है।
ये मिनरल रेड, अरिजॉन ब्लू, आर्कटिक सिल्वर एंड आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध टाटा ज़ेनन की पिकअप रेंज ट्रक्स टाटा मोटर्स की इंडियन कस्टमर्स को इंटेलीजेंट सॉल्युशंस मुहैया कराने की फिलॉसोफी का नतीजा है।
टाटा ज़ेनन रेंज के तहत आने वाले टाटा पिकअप ट्रक्स पर एक नजर:
टाटा ज़ेनन सिंगल कैबिन
टाटा ज़ेनन सिंगल कैबिन एक लग्जरी रीडिफाइंड व्हीकल है जो तेज पिकअप वाले 72 बीएचपी टर्बो चार्ज्ड डीआई इंजन के साथ आता है। ज्यादा माल ढुलाई के लिए यह 223 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है तथा ज्यादा चक्कर लगाने के लिए इस की 120 किलो मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड शानदार है। इस के अलावा खड़ी चढ़ाईयों के ऑफ रोड़ों पर आसानी से चढ़ने के लिए इस में 32 फीसदी ग्रेडिबिलिटी दी गई है। टाटा ज़ेनन सिंगल कैबिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कैबिन डिजाइन तथा बढि़या नेविगेशन के लिए मोटराइज्ड क्लीयर हेडलैंप से लैस है तथा आकर्षक फ्यूल इकॉनोमी के साथ लॉक मेंटीनेंस कॉस्ट देता है।
टाटा ज़ेनन डाइकोर पिकअप
टाटा ज़ेनन डाइकोर तथा टाटा ज़ेनन सिंगल कैबिन के बीच में मुख्य अंतर इनमें दिया गया इंजन है। टाटा ज़ेनन रेंज की सिंगल कैबिन वाला पिकअप ट्रक 3.0 लीटर डाइकोर इंजन के साथ आता है जो 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह ज़ेनन सिंगल कैबिन की तुलना में अधिक है तथा सड़कों पर ज्यादा वजन खींचने के मामले में शानदार है। यह पिकअप समय की परख के अनुसार पहचान के साथ आता है तथा इस की एसयूवी स्टाइल वाली कैबिन बेस्ट इन क्लास ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने वाली है।
टाटा ज़ेनन क्रूम कैबिन लग्जरी
यदि आप भारतीय सड़कों पर खुलेतौर वाली इंटरनेशनल स्टाइल चाहते हैं तो टाटा ज़ेनन क्रू कैबिन लग्जरी आपके लिए शानदार व्हीकल है। यह फोर डोर फाइव सीटर ड्यूल कैबिन के साथ आता है तथा इसमें कॉलप्सीबल स्टीयरिंग कॉलमन, डोर इंस्ट्रूशर बीम्स, डिस्क ब्रेक्स और अधिक सारी चीजें दी गई है। इसमें 3.0 लीटर डाइकोर टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 85 बीएचपी का पावर तथा 250 एनमएक का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस के अलावा यह पिकअप बहुत ही आसानी 140 किलो मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दौड़ सकता है, जो इसके फेरों को बढ़ाने के साथ-साथ समय को भी बचाने वाली है। एक टन की भारत क्षमता वाले इस पिकअप की कीमत 7.2 लाख रूपए (एक्स शोरूम) है।
टाटा ज़ेनन क्रू कैबिन यूटिलिटी
भारतीय सड़कों पर एक हाई-एंड मल्टी-यूटिलिटी पिकअप के तौर पर टाटा ज़ेनन क्रू कैबिन यूटिलिटी की कीमत 10.9 लाख रूपए (एक्स शोरूम) है। यह पावरफुल 3.0 लीटर डाइकोर टर्बो चार्ज्ड इंजन के साथ आता है जो 85 बीएचपी का अधिकतम पावर तथा 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस पावर के साथ यह भारतीय सड़कों पर एक शानदार मल्टी यूटिलिटी व्हीकल है। 120 किलो मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड की वजह से यह ज्यादा चक्कर लगाने, ज्यादा लोडिंग डेक और एक टन की लोडिंग क्षमता के साथ शानदार लाभ की गारंटी देता है।
टाटा ज़ेनन क्रू कैबिन लग्जरी 4x4
143 किलो मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड, 112 बीएचपी के पावर तथा 300 एनएम के टॉर्क के साथ आने वाला टाटा ज़ेनन क्रूम कैबिन लग्जरी 4x4 एडवेंचर ट्रिप्स तथा ऑफ रोड़ वाली परिस्थतियों के लिए सबसे अच्छा पिकअप है। इसके बेस्ट इन क्लास कैबिन इंटीरियर में एयर कंडीशनिंग, हीटिंग और डेमिस्टिंग फीचर्स तथा एक्सप्रेस डाउन पावर विंडोज आदि दिए गए हैं। टाटा ज़ेनन क्रू कैबिन लग्जरी अपनी कीमत के हिसाब से अपने पिकअप सेगमेंट में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस तथा फीचर्स के साथ आता है। इस पिकअप ट्रक की शुरूआती कीमत 7.9 लपख रूपए है।