टाटा ज़ेनन ने जोड़ी बनाई यू-मुंबा टीम के साथ प्रो कबड्डी सीज़न 4 में
Published On Aug 04, 2016
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ को नई उँचाई देने के लक्ष्य से, भारत की अग्रीण कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर टाटा मोटर्स ने खेल-कूद की तरफ अपने बढ़ाए हैं। कंपनी ने हाल ही में मशहूर प्रो कबड्डी के सीज़न 4 में यू-मुंबा (मुंबई) टीम के साथ अपनी जोड़ी बनाई है, जिस के द्वारा वह अपने ब्रांड को लेकर आम लोगों तक आसानी से पहुँच पाएगी। जैसे की कबड्डी देश में काफ़ी लोकप्रिय खेल माना जाता है, और प्रो कबड्डी भारत में दूसरा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला स्पोर्ट्स है, इसलिए यहाँ टाटा मोटर्स इस खेल के मध्यम से नई उपलब्धियाँ हासिल करना चाहता है।
इस गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए, श्री अनुराग दूबे, जो की टाटा मोटर्स में बिज़नेस हेड हैं एससीवी, एलसीवी, पिक-अप्स और कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस के, ने कहा की, "हम बेहद खुश है अपने आपको यू-मुंबा टीम के साथ जोड़कर, प्रो कबड्डी के एक और नये रोमांच से भरे सीज़न के लिए जो की देश के कोने कोने में फॉलो किया जाता है, और इस स्पोर्ट्स साथ ही हम अपने दर्शकों में टाटा ज़ेनन की प्रेज़ेन्स को भुनाएँगे। हम सभी कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभ कामनाएँ देते हैं और साथ ही आगे भी इस तरह के सफ़ल गठबंधनों के साथ जुड़ना चाहेंगे"।
यहाँ वास्तव में देखा जाए तो यू-मुंबा टीम और टाटा ज़ेनन पिक-अप दोनों एक तरह के मूल्य अपने अंदर संजोय हुए हैं, जैसे की मज़बूती, कर्मठता, बेजोड़ परफॉर्मेंस और इस के साथ साथ बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए जीत प्राप्त करने का हौसला। यू-मुंबा की टीम पहले ही प्रो कबड्डी लीग के सीज़न 2 का ताज अपने नाम कर चुकी है, दूसरी तरफ टाटा ज़ेनन कंपनी की तरफ़ से अकेले ही उसके पिकअप सेगमेंट का नेत्रत्व कर रहा है। बाज़ार में टाटा ज़ेनन पिक-अप के कुल 5 वेरियंट्स उपलब्ध कराए गये हैं जो की बेस्ट इन क्लास परफॉर्मेंस, बढ़िया पे लोड और ड्राइवर्स के लिए आरामदायक इंटीरियर्स मुहैय्या कराते हैं।
अपने नीव प्रोग्राम के तहत, जो की वर्ष 2010 में शुरू किया गया था, टाटा मोटर्स ग्रामीण और दूर-दराज़ के क्षेत्रों में अपने ब्रांड के प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करना चाहता है और इस डील से भी यही उम्मीद लगाई जा रही है।