• शहर चुनें

टाटा प्राइमा मॉडल्स को मल्टी एक्सल ट्रक वर्जन में उतारेगी

Published On Mar 25, 2016By प्रशांत तलरेजा

भारतीय ट्रक विख्यात, टाटा मोटर्स, फाइनेंशियल ईयर 2017 की पहली तिमाही में अपनी प्राइमा रेंज को मल्टी एक्सल ट्रक रेंज में उतारेगी। वर्तमान में यह मॉडल रेंज मात्र ट्रेक्टर और टिप्पर वर्जन्स में उपलब्ध है, तथा आने वाले मॉडल संभवत: इसकी घटती पॉपुलरिटी में मार्केट शेयर को मजबूत करने वाला होगा।

हाल ही में टाटा ने एनुअल टी1 प्राइमा रेसिंग इवेंट का आयोजन किया था जिसने बड़े पैमाने पर लोगों लुभाया था। इस इवेंट के तीसरे चरण में हुई चैंपियनशिप भारत में आयोजित हुआ पहला ट्रक रेसिंग इवेंट है तथा घरेलू स्तर पर इसने प्राइमा की पॉपुलरिटी को बढ़ाने का काम किया है।

कंपनी की कमर्शियल व्हीकल्स डिविजन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रवि पिशारोड़ी ने कहा कि “वर्तमान में हमें कभी भी प्राइमा की सेल्स को बढ़ाने की जरूरत नहीं हैं। हमें इस रेस का सकारात्मक परिणाम मिला है तथा अब इसकी सेल्स प्रति वर्ष के हिसाब लगभग दोगुनी हो चुकी है।” वर्तमान में इस मॉडल का मार्केट शेयर 15 फीसदी है तथा कंपनी को भविष्य में जबरदस्त रेस्पॉन्स मिलने की संभावना है। टाटा मोटर्स को मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीक्ल्स (एम एंड एचसीवी) सेगमेंट में बढ़ती आर्थिक स्थितियों की वजह से वर्तमान में मार्केट से जबरदस्त सकारात्मक रेस्पॉन्स मिल रहा है।

इस एरिया में यह ब्रैंड अप्रैल 2015 से फरवरी 2016 के बीच में 125,586 यूनिट्स बेच चुका है तथा इस की वजह से लगभग 27 फीसदी ग्रोथ हासिल कर चुका है। इसके अलावा एक बार फिर से बढ़ती इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटी और समानान्तरित होती आर्थिक एक्टिविटी इस कंपनी की सेल्स कंडीशंस को बढ़ाने वाली है। श्री पिशारोड़ी को विश्वास है कि ये सभी एक साथ मिलकर प्राइमा की मार्केट में मौजूदगी को और आगे तक बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि “इसका 49 टन वाला ट्रैक्टर ट्रेलर तेजी से वृद्धि कर रहा है तथा इसके लिए यहां पर जबरदस्त डिमांड है। पिछली तिमाही तक हम लगभग 200 यूनिट्स से 300 यूनिट्स प्रति माह प्रोड्यूस कर रहे थे जो अब बढ़कर 500 यूनिट्स हो चुकी है।”

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?