टाटा ने भारतीय सेना से 619 एचएमवी ट्रक्स का फॉलो-अप ऑर्डर प्राप्त किया
Published On Mar 28, 2016
देश की बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव फर्म, टाटा मोटर्स, ने भारतीय सेना (इंडियन आर्मी) के साथ हाइ मोबिलिटी व्हीकल (एच एम वी) 6x6 मल्टी एक्सल ट्रक्स के 619 यूनिट्स के एक फॉलो-ऑन कांट्रॅक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे पहले पिछले साल भी कंपनी ने इसी मॉडल की 1239 यूनिट्स का विशाल ऑर्डर प्राप्त किया था, जिस को इतिहास में किसी प्राइवेट कंपनी और डिफेन्स एजेन्सी के बीच अब तक की सबसे बड़ी डील के रूप में देखा गया है।
"इस कांट्रॅक्ट के साथ हमें गर्व है इस बात पर की हमें दूसरी बार फिर से 619 यूनिट्स का ऑर्डर मिल रहा है, अपने ही देश में पूर्ण रूप से बने टाटा 6x6 हाइ मोबिलिटी व्हीकल का, जिस के लिए इस व्हीकल को कॉंपिटिटर बिडरस के मुक़ाबले, जिन में युरोपियन और ग्लोबल डिफेन्स कंपनीज़ के बेहतरीन प्रॉडक्ट्स शामिल थे, कई तरह के कठोर टेस्ट्स से गुज़रना पड़ा जो की भारतीय सेना की सख़्त ज़रूरतों को दर्शाता है और साथ ही हमारे डिफेन्स के ग्लोबल स्टॅंडर्ड्स को भी दर्शाता है," श्री वर्नन नोरोन्हा ने उत्सुकता के साथ जानकारी दी, जो की टाटा मोटर्स के डिफेन्स और गवर्नमेंट बिज़नेस के वाइस प्रेसीडेंट हैं।
इन मॉडल्स को असल में डिफेन्स एक्विपमेंट की लोडिंग, अनलोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन जैसे बोझिल कामों के लिए बनाया गया है। इन को ख़ास किस भी मौसम की चरम परिस्थीतियों को झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है और कई तरह के अलग अलग ट्रेक्स पर कंपनी द्वारा टेस्ट किया गया है।
"हम बहुत ज़्यादा प्रोत्साहित हैं देश में 'स्वदेशी' वाली इस सोच पर ज़ोर देने के लिए, जो की ना सिर्फ़ देश की डिफेन्स मॅन्यूफॅक्चरिंग बेस को मज़बूत बनती है, बल्कि कॉस्ट एफेक्टिव मैंटेनेंस, सर्विसएबिलिटी और डिफेन्स एक्विपमेंट के अपग्रेडेशन के महत्व पर भी बाल देती है," श्री वर्नन नोरोन्हा ने बताया।
इन मॉडल्स को असल में डिफेन्स एक्विपमेंट की लोडिंग, अनलोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन जैसे बोझिल कामों के लिए बनाया गया है। इन को ख़ास किस भी मौसम की चरम परिस्थीतियों को झेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है और कई तरह के अलग अलग ट्रेक्स पर कंपनी द्वारा टेस्ट किया गया है।
"हम बहुत ज़्यादा प्रोत्साहित हैं देश में 'स्वदेशी' वाली इस सोच पर ज़ोर देने के लिए, जो की ना सिर्फ़ देश की डिफेन्स मॅन्यूफॅक्चरिंग बेस को मज़बूत बनती है, बल्कि कॉस्ट एफेक्टिव मैंटेनेंस, सर्विसएबिलिटी और डिफेन्स एक्विपमेंट के अपग्रेडेशन के महत्व पर भी बाल देती है," श्री वर्नन नोरोन्हा ने बताया.
टाटा 6जे6 सज्जित है मॉडुलर केबिन के साथ जिस में मौजूद है रेडी-टू-यूज़ अर्मर कवरिंग। इस के अतिरिक्त, व्हीक्ल्स है सेंट्रल टायर इन्फ्लेशन सिस्टम (सीटीआइएस), जो ड्राइवर को अपनी सीट पर बैठे बैठे टायर प्रेशर के बारे में जानकारी मुहैय्या करवा देता है।