टाटा भविष्य में होने वाले टी1 प्राइमा रेसिंग में अन्य ट्रक मेकर्स को भी शामिल करने की योजना बना रहा है
Published On Mar 21, 2016
भारतीय ऑटो दिग्गज टाटा मोटर्स टी1 प्राइमा रेसिंग चॅंपियनशिप के इवेंट को एक नये मुकाम पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। नई खबर के अनुसार टाटा मोटर्स अब अन्य ट्रक मॅन्यूफॅक्चरर्स को भी इस ट्रक रेसिंग चॅंपियनशिप में शामिल करने का प्लान बना रहा है। गौरतलब है की मूल रूप से कंपनी का इस ट्रक रेसिंग चॅंपियनशिप को शुरू करने का मकसद अपने प्राइमा मॉडल को लोकप्रिय बनाना था। यदि यह अन्य ट्रक मेकर्स के भाग लेनेवाली बात को वास्तव में अमलीजामा पहनाया जाता है, तो पहले से आश्चर्यचकित प्रशंसकों को अभी और भी बहुत कुछ दिलकश देखना बाकी है, जहाँ टाटा के साथ साथ अन्य मॅन्यूफॅक्चरर्स के व्हीक्ल्स भी रेस ट्रेक पर अपने जोहर दिखाते मिलेंगे।
दूसरी तरफ़ मल्टी नॅशनल ट्रक मेकर्स द्वारा इस मुद्दे पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालाँकि, भारत में मौजूद यह ब्रॅंड्स विदेशों में आयोजित ट्रक रेसिंग कॉंपिटेशन्स में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। लोकल ब्रॅंड्स जैसे मेन ट्रक्स, स्केनिया, वोल्वो, आईशर व अन्य को आगामी रेसिंग इवेंट में मज़बूत प्रतिभागी के रूप में देखा जा सकता है।
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, प्रॉडक्ट प्लॅनिंग एंड स्ट्रॅटजी एंड कस्टमर वॅल्यू क्रियेशन, श्री आर रामा कृष्णन के मुताबिक, ब्रांड का इस इवेंट की मेज़बानी को लेकर असल मकसद रेग्युलर ट्रकर्स की ज़िंदगी में कुछ उत्साह भरने का था। "यह इनिशियेटिव एक तरीका था ड्राइवर पर फोकस करने का और उसे एक मनुहार की चीज़ बनाने का," उन्होंने जानकारी दी।
कंपनी कई अन्य रास्ते भी खोज रही है जिस के द्वारा इवेंट की क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सके। जिस में साल में होने वाली रेस की संख्या बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है, जो की फिलहाल वार्षिक आधार पर होती है। एक और आइडिया जो चल रहा, वो है रेस में व्हीकल की रेंज को बढ़ाने का।
टाटा मोटर्स अब अपने कॉंपिटिटर्स के साथ, सेल्स क्षेत्र के अलावा, रेसिंग के एक बिल्कुल नये क्षेत्र में मुक़ाबले के लिए तैयार है। श्री रामा कृष्णन ने मज़ाक के तौर पर कहा की, "हम ट्रक बिज़नेस में तो मुक़ाबला करते ही हैं, पर अब हम रेसिंग में भी इन से मुक़ाबला करेंगा।