टाटा मोटर्स ने स्किल डेवलपमेंट के लिए एएसडीसी के साथ एमओयू साइन किया
Published On Aug 03, 2016
अपनी तरह के एक एग्रीमेंट के तहत, भारत की विख्यात ऑटोमोबाइल मॅन्युफॅक्चरर टाटा मोटर्स ने ऑटोमोटिव स्किल डेवलमेंट काउंसिल (ए एस डी सी) के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) साइन किया है। यह एग्रीमेंट स्किल्स को बढ़ाने समेत ऑटोमोबाइल क्षेत्र में चाही गई मेनपावर को मुहैया कराने वाला होगा। इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों के दौरान इस तरह के 6 एग्रीमेंट्स प्रमुख ऑर्गेनाइजेंशस तथा इंस्टीट्यूट्स के साथ साइन किए हैं, जिनका मकसद लोगों की ऑक्युपेशनल स्किल्स को आगे बढ़ाना है।
इस एमओयू को टाटा मोटर्स के चीफ ह्यूमन सिसोर्सेज ऑफिसर श्री गजेन्द्र चंदेल और ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल के सीईओ श्री सुनिल चतुर्वेदी की उपस्थिति में साइन किया गया। इस एमओयू के तहत टाटा के पूरे देश में स्थित सभी 6 प्लांट्स पर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को चलाया जाएगा तथा यह नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशंस फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) प्रतिस्पर्धात्मक स्तर से परिपूर्ण होगा।
टाटा मोटर्स के चीफ ह्यूमन सिसोर्सेज ऑफिसर श्री गजेन्द्रा चंदेल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि “हम इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को टाटा मोटर्स के महत्वपूर्ण रोल के तहत वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी रूप में देखना चाहते हैं। भारत सरकार की इस मिशन के तहत लायी गई आक्रामक योजनाओं खुशहाल भारत-कुशल भारत के तहत हम सकारात्मक रूप से देश के प्रतिस्पर्धियों को तैयार करने में जुटे हुए हैं। इसे सहायता देने तथा वास्तविकता में बदलने के लिए इस दिशा में टाटा मोटर्स का एएसडीसी के साथ कार्पोरेट पार्टनरशिप का यह एक अहम कदम है।”
इस एग्रीमेंट के तहत दोनों ट्रेनर्स और स्टूडेंट्स के लिए एक बार स्किल्स प्राप्त करने के बाद प्रोग्राम खत्म होने सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इस में डिजाइन, इंजीनियरिंग, मॅन्युफॅक्चरिंग, ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन, सेल्स तथा सर्विस समेत कई तरह के सपोर्ट फंकशन के साथ क्वालिटी, प्रोडक्टिविटी, डेक्टेरिटी, डिसिप्लीन और सेफ्टी आधारित कई तरह के मॉड्यूल्स होंगे।
इस यूनीक पार्टनरशिप पर एएसडीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री सुनिल चतुर्वेदी ने बोलते हुए कहा कि “एएसडीसी देश की अपनी स्किल सर्टिफिकेशन वाली है जो जो आर&डी की वेल्यु चेन, मॅन्युफॅक्चरिंग, सेल्स तथा सर्विस, रोड़ ट्रांसपोर्टेशन डोमेंस, सभी तरह की लोअर हेंड्स लेवल्स से लेकर हाई एंड टेक्निकल एंड मेनेजिरिकल्स स्किल्स के तहत सभी तरह की क्वालिफिकेशंस मुहैया करवा रही है। टाटा मोटर्स लिमिटेड के साथ किए गए इस कोलोब्रेशन के तहत एएसडीसी के सिर्टिफिकेशन के तहत इंडस्ट्री की सभी संभावनाएं उन युवाओं के बीच में आएंगी जो वर्तमान के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने की चाहत रखते हैं।”