टाटा मोटर्स ने ज़ेनन पिकअप के लिए थाईलैंड मार्केट पर निगाहें जमाई
Published On Jul 14, 2016
भारत के प्रमुख कमर्शियल व्हीकल मेकर टाटा मोटर्स ने अपने ग्लोबल फुटप्रिंट को बढ़ाने के उद्देश्य से अब अपनी निगाहें थाईलैंड मार्केट पर जमाई है। टाटा थाईलैंड ने अपने ऑपरेशंस साल 2008 में ही शुरू कर दिए थे। कंपनी यह काम थॉनबूरी ऑटोमोटिव असेंबली प्लांट कॉर्पोरेशन के साथ शुरू किया था, और हेवी और लाइट कॅमर्शियल व्हीकल्स के साथ-साथ अपनी समुत पराकेन फैक्ट्री में पिकअप ट्रक्स मॅन्युफॅक्चरिंग का काम शुरू कर दिया था। इंडियन मल्टिनॅशनल, टाटा, ने यहां इस साल जनवरी से हेवी ट्रक्स भी बेचना शुरू कर दिया है। इस प्लांट की कुल मिलाकर प्रोडक्शन कैपेसिटी 15000 यूनिट्स है, जिस में 3000 यूनिट्स ज़ेनन पिकअप ट्रक्स की अलग से है।
टाटा मोटर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव श्री संजय मिश्रा ने कहा कि इस कमर्शियल व्हीकल मेकर का प्लान 900 पिकअप ट्रक मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया में इस फायनेंशियल ईयर तक एक्सपोर्ट करने का है। फायनेशियल ईयर 2015 में कंपनी ने 250 ज़ेनन पिकअप ट्रक्स मलेशिया को निर्यात किए थे। यदि थाईलैंड की बात की जाए, तो पिकअप ट्रक्स के अलावा कंपनी ने 100 यूनिट्स अपने मोट्टो हेवी ट्रक्स की बेची। टाटा मोटर्स की ओर से बेची गई कुल यूनिट्स की बात की जाए तो वो 16000 यूनिट्स रही जो पिछले फायनेशियल ईयर की तुलना में 47 फीसदी अधिक रही।
श्री संजय मिश्रा भी थाईलैंड की महत्ता के प्रति सकारात्मक हैं और उसे जानते हुए टाटा की ग्लोबल ग्रोथ को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “टाटा के लिए थाईलैंड मार्केट एक बार फिर से बढ़ रहा है, तथा कंपनी को इस बात की खुशी है कि उसे मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्री शिपमेंट्स के लिए ट्रेड एग्रीमेंट्स हासिल हो चुके हैं।” इस कंपनी ने अपनी कमर्शियल व्हीकल्स की रिटेल प्राइस को भी 5 फीसदी से 15 फीसदी तक घटा दिया है, जिस के पीछे कारण अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करना है। हालांकि, टाटा मोटर्स द्वारा नई कीमतों का ऐलान एक्साइज टैक्स का रीविजन करने के बाद ही किया जाएगा।