टाटा मोटर्स की प्राइमा रेंज के ट्रक्स भूटान में लॉन्च
Published On Apr 12, 2016
भारतीय कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के लीडर टाटा मोटर्स ने अपने मोस्ट एडवांस्ड प्राइमा रेंज के ट्रक्स को पड़ौसी देश भूटान में लॉन्च किया है। हालिया तौर पर वहां तीन ट्रक्स क्रमशः एलएक्स 2523टी, एलएक्स 2523के तथा एलएक्स 2529 के उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनमें से एलएक्स 2523 जनरल मार्केट लोड्स को वहन करने के साथ कार्गो सेगमेंट में सर्विस देने वाला होगा, एलएक्स 2523के तथा एलएक्स 2528के टिप्पर कंस्ट्रक हैं जो कंस्ट्रक्शन तथा माइनिंग के क्षेत्र में काम आने वाले हैं।
कंपनी ने इस लॉन्च के बारे में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जानकारी दी है। टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रवि पिशारोध्य ने कहा कि “प्राइमा वर्ल्ड स्मार्ट रेंज के हेवी कमर्शियल व्हीकल्स को भूटान में लॉन्च करना टाटा मोटर्स के लिए इस देश समेत दक्षिण एशियन रीजन में लगातार बढ़ोतरी हासिल करना है। आज लॉन्च की गई रेंज प्रत्येक मायने में वर्ल्ड क्लास वाली है।”
इन ट्रकों के बारे में विस्तार से जानें तो प्राइमा एलएक्स 2523टी विश्वसनीय कूम्मिंस आईएसबी 5.9 लीटर कॉमन रैल इंजन से लैस है जो 230 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। इस का यह मल्टी एक्सल ट्रक एटॉन 6-स्पीड गियरबॉक्स तथा जबरदस्त 25,000 किलोग्राम के ग्रोस व्हीकल वेट के साथ आता है। वहीं, प्राइमा एलएक्स 2523के तथा एलएक्स 2528के सीआरडीआई कूम्मिंस इंजन के साथ आते हैं जो 265 बीएचपी का पावर जनरेट करती है।
प्राइमा रेंट अपने स्टेट ऑफ आर्ट डिजाइन, बेस्ट इन क्लास इंटीरियर्स तथा इनोवेटिव फीचर्स के बहुत ही मशहूर है। इस कंपनी ने इस के विभिन्न पार्ट्स के लिए दुनिया की कई कंपनियों के साथ समझौता किया है। उदाहरण के तौर पर इसकी इंजन की टेक्नोलॉजी यूएसए तथा यूरोप स्थित ट्रक्स की मदद से ली गई है जबकि इसकी कैब डिजाइन इटली से ली गई है। टाटा मोटर्स का विचार आने वाले समय में भूटान में और अधिक प्राइमा ट्रक्स लॉन्च करने का है।
यह ट्रक निर्माता पहले से ही भारतीय मार्केट में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के बाद अब अपना ध्यान विदेशी मार्केट्स पर लगा रहा है। कंपनी अपना यही विश्वास तथा ब्रैंड इमेज विदेशों में भी बनाना चाहती है।