• शहर चुनें

टाटा मोटर्स ने दक्षिण भारत में खोलीं तीन नयी डीलरशिप्स

Published On Oct 19, 2016By लिसा प्रधान

दक्षिण भारत में अपने पैर पसारने के लक्ष्य से टाटा मोटर्स, जो की देश की अग्रीण कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर है, ने तीन नयी डीलरशिप्स खोली हैं। यह डीलरशिप्स ट्रीची, वारंगल और मदुरै में स्थित हैं। पिछले तीन महीनों में लॉंच की गयी यह नयी 3एस डीलरशिप्स हैं जो टाटा मोटर्स के संपूर्ण कमर्शियल व्हीक्ल्स रेंज की सेल्स, सर्विस और स्पेर पार्ट्स प्रदान करती हैं। कमर्शियल व्हीकल ब्रांड के पास पहले ही 600 से ज़्यादा टच पायंट्स हैं दक्षिण भारत में जिस के द्वारा वह कस्टमर्स का अनुभव बेहतर बनाती है।

टाटा की नई डीलरशिप्स सज्जित हैं स्टेट ऑफ दी आर्ट फसिलिटीज़ से जो की 24x7 सर्वीसज़ मुहैय्या कराती हैं। यह फसिलिटीज़ प्रदान करती हैं समर्पित सर्विस बेज़, दो पोस्ट होइस्टस व इंस्पेककशन पिट्स, एड्वान्ज़्ड व्हील अलाइनमेंट यूनिट्स, ऑटोमेटिक लूबे डिसपेनसिंग यूनिट्स और ड्राइवर्स के लिए रेस्ट रूम्स जो की बंकर्स और वॉश रूम्स से सम्मिलित हैं। इस के अलावा, एर कंडीशंड और वाइ फ़ाई के द्वारा सेल्स और रेसेप्शन एरिया कस्टमर के अनुभव को शानदार बानाते हैं।

इन डीलरशिप्स को प्रोफेशनली ट्रेंड और अनुभवी स्टाफ द्वारा संचालित किया जाता है, जो की कस्टमर्स को व्हीकल फाइनेन्सिंग, इंशोरेंस और लायल्टी प्रोग्रॅम्स के समय सहयता करते हैं। टाटा मोटर्स ने पुराने व्हीक्ल्स को भी खरीदने का प्रावधान रखा है, व साथ ही सर्विस कॉंट्रॅक्ट्स और अन्य कई वॅल्यू एडेड सर्वीसज़ भी इन नई डीलरशिप्स पर मुहैय्या कराई जा रही हैं।

टाटा के नये वेंचर्स पर टिप्पणी करते हुए, श्री आर टी वासन, जो की वाइस प्रेसीडेंट हैं सेल्स और मार्केटिंग, कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस यूनिट, ने कहा की, "भारत के दक्षिण हिस्से में सबसे बड़े और तेज़ी से बढ़ते हुए कमर्शियल व्हीक्ल्स नेटवर्क जिस में 600 से ज़्यादा टच पायंट्स के साथ हम टाटा मोटर्स में आने वाली ग्रोथ की ज़िम्मेदारी को संभालने के लिए पूरी तारह से तैयार हैं देश के इस तेज़ी से बढ़ते हुए क्षेत्र में। मार्केट में इन तीन नये डीलरशिप्स के सेट अप के साथ ही हम यहाँ कस्टमर्स के साथ एक मज़बूत और लंबे समय तक चलने वाला रीलेशन बनाना चाहते हैं।“

श्री वासन ने ट्रक्स देखो को बताया की, "दक्षिण (साउथ) का मार्केट काफ़ी तेज़ी के साथ बढ़ रहा है और साथ ही यहाँ उनके मार्केट शेयर में भी बहुत सकारात्मक बदलाव आया है इस क्षेत्र में। जिन स्थानों पर डीलरशिप्स खोली गयी हैं वहाँ टाटा ने विभिन्न सेगमेंट्स में बड़ा सुधार किया है जैसे की लाइट, स्माल, मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीक्ल्स के साथ साथ बस सेगमेंट शामिल हैं।"

टाटा मोटर्स के पास हैं देश भर में फैला 1400 सेल्स और 1800 सर्विस टच पायंट्स नेटवर्क। कमर्शियल व्हीकल मेकर फिलहाल अपने प्रॉडक्ट्स को बेहतर बनाने उन में नवीनता लाने, अपनेआ सर्विस और सेल्स नेटवर्क को सुधारने के साथ नई डीलरशिप्स खोल रही है जिस से की उस का देश भर में उपस्थिति बढ़ेगी और इस के अलावा क्वालिटी में भी सुखद बदलाव आएगा।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?