टाटा योद्धा 2.0, इंट्रा वी20 बायो-फ्यूल और इंट्रा वी50 भारत में लॉन्च
Modified On Oct 14, 2022 12:13 PM
छोटे सीवी सेगमेंट में कई वाहन लॉन्च किए, और देश भर के ग्राहकों को 750 नए पिकअप वितरित किए।
टाटा मोटर्स ने भारत के उभरते पिकअप सेगमेंट में योद्धा 2.0, इंट्रा वी20 बायो-फ्यूल और इंट्रा वी50 को लॉन्च कर दिया है। यह दमदार पिकअप व्हीकल्स नई बोल्ड डिज़ाइन के साथ आते हैं और इनकी लोड ढोने की क्षमता भी काफी अच्छी है। मॉडर्न फीचर्स से लैस इन तीनों व्हीकल्स की डेक की लंबाई भी काफी ज्यादा है और यह लंबी रेंज के साथ सुरक्षित व कम्फर्टेबल राइड्स भी देते हैं।
स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स की इस नई रेंज को अर्बन और रूरल एप्लिकेशंस की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। नए योद्धा 2.0, इंट्रा वी20 बायो-फ्यूल और इंट्रा वी50 पिकअप रेंज कृषि, पोल्ट्री और डेयरी सेक्टर के साथ-साथ एफएमसीजी, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक सेक्टर से जुड़ी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है। यह पिकअप ट्रक लो ओनरशिप कॉस्ट के साथ आते हैं जिससे ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलता है।
पिकअप्स की नई रेंज की लॉन्चिंग पर टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ का कहना है कि, “हमारे स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स लाखों ग्राहकों को रोजगार देने और उन्हें सफल बनाने के लिए मशहूर हैं। आजकल हर कस्टमर अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते हैं और एक अच्छा जीवन जीने की ख्वाहिश रखते हैं, ऐसे में उनके लिए हमारी यह नई पिकअप रेंज एकदम उपयुक्त साबित होगी। इन तीनों ही पिकअप व्हीकल्स के हर पहलू की इंजीनियरिंग बारीकी से की गई है, ऐसे में यह शहरों, गांवों और उपनगरों में मोबिलिटी की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने में मदद करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि “यह कमर्शियल व्हीकल्स नई बोल्ड डिज़ाइन के साथ आते हैं। इनकी पेलोड केपेसिटी और डेक की लंबाई भी काफी ज्यादा है जिसके चलते इनमें हैवी कार्गो आसानी से लादा जा सकता है। इनका पावर-टू-वेट रेश्यो ज्यादा है, यह पिकअप व्हीकल्स अधिकतम दूरी तय करते हैं और मॉडर्न सेफ्टी व कम्फर्ट फीचर्स के साथ आते हैं। इन तीनों ही पिकअप को हर तरह के इलाके में आसानी से चलाया जा सकता है। इनकी एक और बड़ी खासियत यह है कि इनके साथ टाटा मोटर्स के बड़े डीलर व सर्विस नेटवर्क का फायदा भी मिलता है। नए जमाने के इन पिकअप्स की पेशकश ग्राहकों को हमेशा केटेगरी में बेस्ट व्हीकल्स से सशक्त करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है।"
योद्धा 2-टन पेलोड
योद्धा 2.0 पिकअप ट्रक की पेलोड केपेसिटी 2000 किलोग्राम है। इसमें बेस्ट ऑफ-रोड केपेबिलिटी मिलती है। दमदार एग्रीगेट्स के साथ आने वाले नए योद्धा पिकअप 2.0 को कठिन इलाकों में आसानी से चलाया जा सकता है। यह देश के रिमोट इलाकों में भी कार्गो की फास्ट डिलीवरी सुनिश्चित करता है। न्यू योद्धा 2.0 पिकअप रग्ड लुक्स और अपडेटेड डिजाइन के साथ आता है। इसमें टाटा का फेमस ‘ट्रस्ट बार’ और स्टाइलिश ग्रिल जैसे फंक्शनल अपग्रेड्स दिए गए हैं
नया योद्धा पिकअप 1200, 1500 और 1700 किलोग्राम पेलोड ऑप्शंस में उपलब्ध है। यह व्हीकल 4x4 और 4x2 कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है। यह पिकअप व्हीकल सिंगल कैब और क्रू कैब ऑप्शंस में मिलता है। ग्राहक अपने बिज़नेस की जरूरतों के हिसाब से मॉडल और कैब टाइप चुन सकते हैं।
इंट्रा वी50
इंट्रा वी50 स्मार्ट पिकअप 1500 किलोग्राम की पेलोड केपेसिटी और बड़ी डेक लेंथ के साथ आता है। सेगमेंट में नए इंट्रा वी50 पिकअप ने ज्यादा पेलोड क्षमता, मॉडर्न केबिन कम्फर्ट, सबसे लंबी लोड डेक और हाई ग्राउंड क्लियरेंस के साथ नई मिसालें कायम की है। इसे शहर से लेकर उपनगरीय इलाकों में बिना किसी चिंता के हर तरह के रास्ते पर आसानी से चलाया जा सकता है।
भारत का पहला बायो-फ्यूल पिकअप
इंट्रा वी20 भारत का पहला बायो-फ्यूल पिकअप है जो 1000 किलोग्राम के पेलोड के साथ आता है और 700 किलोमीटर की लंबी रेंज देता है।
टाटा मोटर्स ने 1000 किलोग्राम के पेलोड के साथ आने वाले देश के पहले बायो-फ्यूल (सीएनजी+पेट्रोल) कमर्शियल व्हीकल इंट्रा वी20 को शोकेस किया है। इंट्रा वी20 की ओपेरशनल कॉस्ट काफी कम है जिससे ग्राहकों को इससे अच्छा-ख़ासा प्रॉफिट मिल सकेगा।
इंट्रा एक लाख से ज्यादा खुशहाल ग्राहकों का पसंदीदा पिकअप व्हीकल है। यह कमर्शियल व्हीकल कई तरह की एप्लिकेशंस में काम आता है। टाटा मोटर्स की ‘प्रीमयम टफ’ डिजाइन फिलोसॉफी पर बेस्ड इंट्रा रेंज में कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वॉकथ्रू केबिन, डैश-माउंटेड गियर लीवर शामिल हैं।
टाटा मोटर्स के सम्पूर्ण सेवा 2.0 प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स को आफ्टर-सेल्स सर्विस, स्पेयर पार्ट्स की आसानी से उपलब्धता और वैल्यू-एडेड सेवाओं का फायदा भी मिलता है। सम्पूर्ण सेवा 2.0 प्रोग्राम में मिलने वाली सर्विसेज में यह शामिल हैं:
-
टाटा जिप्पी: रिपेयर टाइम एश्योरेन्स प्रोग्राम जो 48 घंटों के अंदर-अंदर समस्या का हल करता है
-
टाटा अलर्ट: रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम जो वारंटी के साथ आने वाले व्हीकल्स की समस्या का 24 घंटों के अंदर हल करे
-
टाटा गुरू: पूरे भारत में रिपेयर और सर्विसेज के लिए रोडसाइड और वर्कशॉप असिस्टेंस देने के लिए 50,000 से ज्यादा प्रशिक्षित टेक्निशियन
-
टाटा बंधु: एक यूनीक ऐप जो सभी स्टेकहोल्डर्स यानी मेकेनिक्स, ड्राइवर्स और फ्लीट ओनर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाता है ताकि वह जरूरत पड़ने पर टाटा गुरू से संपर्क कर सकें
कंपनी ने एक नए 360-डिग्री नेशनल मल्टीमीडिया मार्केटिंग कैम्पेन को भी लॉन्च किया है जिसमें नए-नए ग्राहकों को जोड़ा जाएगा। इस कैम्पेन में नए पेश किए गए पिकअप्स के विभिन्न पहलुओं और खूबियों को उजागर किया जाएगा। टाटा मोटर्स इस कैम्पेन में अलग-अलग पिकअप्स की खासियतों को भी हाइलाइट करेगी। इसके अलावा इसमें टाटा मोटर्स द्वारा अपने कस्मटर्स को दी जाने वाली इंजीनियरिंग की दक्षता, सर्विस इकोसिस्टम और पहुंच में आसानी के बारे में बताया जाएगा।
क्या आप नया टाटा ट्रक खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म है जहां आप अलग-अलग ट्रक्स से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टूल्स आपको सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक ऑटो या ट्रक खरीदने में आपकी मदद करेंगे।