• शहर चुनें

टाटा मोटर्स ने लॉंच की तीन दिवसीय ग्लोबल सर्विस केम्प

Published On Nov 22, 2016By Mukul Yudhveer Singh

टाटा मोटर्स ने लॉंच की तीन दिवसीय ग्लोबल सर्विस केम्प

टाटा मोटर्स ने तीन दिवसीय ग्लोबल सर्विस केम्प का आयोजन किया है। यह सर्विस केम्प 21 नवंबर से 23 नवंबर, 2016 तक चलेगा। कंपनी का कस्टमर तक पहुँचने का यह अनूठा प्रोग्राम 47 देशों के 800 टच पॉइंटस को कवर करेगा।

टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल कस्टमर्स अपने व्हीक्ल्स का पूरा हेल्थ चेक अप मुफ़्त में करवा सकते हैं, टोटल द्वारा स्पेशल स्कीम्स का फ़ायदा उठा सकते है और साथ ही कई सारी वॅल्यू एडेड सर्वीसज़ का भी लाभ उठा सकते हैं। इस तीन दिवसीय सर्विस केम्प के दौरान, टाटा मोटर्स आकर्षक डिसकाउंट्स ऑफर करेगा अपने टाटा जेन्यूवन स्पेर्स पार्ट्स पर और उन ड्राइवर्स को रोमांचक उपहारों से पुरस्करित करेगा जो की सर्विस केम्प में अपने व्हीक्ल्स के साथ पधारते हैं।

श्री गणेश शेट्टी, जो की टाटा मोटर्स लिमिटेड में कस्टमर केयर (इंटरनॅशनल बिज़नेस) के हेड हैं ने जानकारी देते हुए बाते की, "टाटा मोटर्स के व्हीक्ल्स को उन की रिलाइयबिलिटी व एफीशियेन्सी के लिए जाना जाता है, और इस ग्लोबल सर्विस केम्प के मध्यम से हम अपने इसी संदेश को मज़बूत करने की उम्मीद करते हैं, अपने कस्टमर्स को उन के व्हीक्ल्स के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पूरे चेक अप करवाने के लिए आमंत्रित करते हैं। इस ग्लोबल सर्विस केम्प के ज़रिए, हम ना केवल अपने कस्टमर्स की सर्विस संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर पाएँगे बल्कि, इस मौके के द्वारा उन की अन्य व्हीकल संबंधी ज़रूरतों को भी पूरा कर ने की कोशिश करेंगे, जिस से आगे जाकर हमारा प्रॉडक्ट व सर्विस ऑफरिंग्स और भी बेहतर बन सके। इस ग्लोबल कॅंपेन के मध्यम से हम दुनिया भर में 12000 से ज़्यादा कस्टमर्स को फ़ायदा पहुँचाने की आंक रहे हैं।"

इस सर्विस केम्प में ड्राइवर्स और ऑपरेटर्स के लिए कई तरह के ट्रैनिंग इनिशियेटिव्स का आयोजन किया जाएगा, जहाँ उन को नये कमर्शियल व्हीक्ल्स की सेफ्टी और व्हीकल प्रोडुक्टिविटी से जुड़ी टेक्नॉलॉजीस से अवगत कराया जाएगा, साथ ही सभी टाटा मोटर्स की डीलरशिप्स पर कस्टमर लोज़स में सेफ व्हीकल ऑपरेशन और परफॉर्मेंस के बारे में वीडियोज़ को चलाया जाएगा।

इस कॅंपेन में ड्राइवर्स के लिए 'हाइ माइलेज' अवॉर्ड्स भी शामिल होंगे।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?