टाटा मोटर्स ने इंडोनेशिया में अपने नये कमर्शियल व्हीक्ल्स लॉंच किए
Published On Aug 23, 2016
इंडोनेशिया में एक बड़ी कस्टमर बेस को अपनी सेवाएँ प्रदान करने व उनके बिज़नेस आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने के लक्ष्य से, टाटा मोटर्स ने हाल ही में देश में, टाटा अल्ट्रा 1012 और टाटा ज़ेनन एक्सटी डी-केब 4X4 के रूप में, दो नये कमर्शियल व्हीक्ल्स लॉंच किए हैं। कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताब़िक, यह व्हीक्ल्स ख़ास तौर से इंडोनेशियाई कस्टमर्स को ध्यान में रखकर लॉंच किए गये हैं।
इन व्हीक्ल्स को टाटा मोटर्स की इंडोनेशियाई इकाई, पीटी टाटा मोटर्स डिस्ट्रिब्यूशन इंडोनेशिया (टीएमडीआइ) द्वारा 2016 गईकींडो इंडोनेशिया इंटरनॅशनल ऑटो शो (जीआइआइएएस) में लॉंच किया गया था। यह दोनों, लाइट ट्रक और पिकअप ट्रक, भारत में मॅन्यूफॅक्चर किए गये हैं और 25000 किलो मीटर के विभिन्न कंडीशन्स में ट्राइयल और टेस्ट से गुज़रे हैं।
यह दोनों ही व्हीक्ल्स टीएमडीआइ के मज़बूत कस्टमर केयर प्रोग्राम द्वारा सपोर्ट किए जाएँगे। इस प्रोग्राम के अंतर्गत कुछ बहुत अच्छे आफ्टर सेल्स फीचर्स मुहैय्या कराए जाएँगे जैसे की बेस्ट इन क्लास वॉरेंटी, गॅरेंटीड पार्ट्स सप्लाइ के साथ साथ 24X7 रोड साइड अस्सिस्टेंस। साथ ही कस्टमर्स इसके दूर दराज़ एरीयाज़ आइन फेले 119 टच पायंट्स से भी मदद ले सकता है, जो की हैं जावा, सुमात्रा, बाली और सुलेवेसी व आसपास के इलाक़ों में फेले हैं।
इंडोनेशिया में नये व्हीक्ल्स के लॉंच पर उत्साह दर्शाते हुए श्री रवि पिशारोड़ी, जो की टाटा मोटर्स में कमर्शियल व्हीक्ल्स के एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर हैं, ने कहा की, "हमें बेहद खुशी हो रही है यहाँ जीआइआइएएस 2016 में टाटा मोटर्स के नये जेनरेशन के दो नये कमर्शियल व्हीक्ल्स लॉंच करने पर, जिस में टाटा अल्ट्रा लाइट ट्रक व टाटा ज़ेनन पिकअप शामिल हैं। दोनों ही व्हीक्ल्स को मॉडर्न कस्टमर के इस्तेमाल के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है, जो देगा बेहतर परफॉर्मेंस, वर्ल्ड क्लास केबिन्स, ज़्यादा लोड उठाने की क्षमता, और साथ ही कई तरह के बॉडी लोड कॉनफिगरेशन्स।"
उन्होंने आगे बताया की यह नये व्हीक्ल्स ना सिर्फ़ इंडोनेशिया में टाटा मोटर्स की साख बढ़ाएँगे बल्कि यह देश के कमर्शियल व्हीकल मार्केट को लेटेस्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजिस से भी लैस करने में मदद करेंगे।
टाटा अल्ट्रा 1012 एक लाइट कमर्शियल व्हीकल है जो की कई वेरियंट्स के ओप्शन में उपलब्ध है अलग अलग बिज़नेस आवश्यकता के अनुसार। अपने 7 टन की लोड केपॅसिटी व 4 मीटर और 6 मीटर की डेक के विकल्प के साथ, टाटा अल्ट्रा 1012 में लगा है 497 टीसीआइसी 3783 सीसी का इंजन जिस में क्षमता है 124 बीएचपी का पावर उत्पन्न करने की 2400 आरपीएम पर, और साथ ही बेजोड़ 400 एनएम टॉर्क 1300 आरपीएम से 1500 आरपीएम पर।
वहीं दूसरी तरफ, टाटा ज़ेनन एक्सटी डी-केब 4X4 एक मल्टी यूटिलिटी पिक अप है जो आता है डबल केबिन के साथ व एडजस्टेबल लोड केपॅसिटी के साथ। यह हर तरह के मीडियम साइज़ के बिज़नेस के लिए उपयुक्त है, जिस में 1000 किलो ग्राम तक का कार्गो लोड उठाने की क्षमता है। इस पिक अप की जान है एक पावरफुल 2000 सीसी वीटीटी डीकोर कॉमन रेल डीज़ल इंजन जो देता है 146 बीएचपी का पावर 4000 आरपीएम पर और साथ ही 320 एनएम का टॉर्क 1700-2700 आरपीएम पर।