टाटा मोटर्स के इंट्रा पिकअप ट्रक ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा किया पार
Modified On Jul 22, 2022 11:00 AM
-मई 2019 में लॉन्च हुए ऑल न्यू इंट्रा प्लेटफार्म ट्रक्स उन ग्राहकों के लिए बेस्ट हैं जो एंट्री लेवल टाटा ऐस गोल्ड से बड़ा ट्रक चाहते हैं। इंट्रा रेंज ट्रक्स हाई परफॉर्मेंस, सुपिरियर ड्राइविंग और कस्टमर एक्सपीरियंस, स्टाइलिश डिजाइन और बेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं।
टाटा मोटर्स के मॉडर्न इंट्रा पिकअप ट्रक ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट ट्रक को 2019 में लास्ट-माइल कार्गो डिलीवरी ट्रक कस्टमर्स की ज्यादा पेलोड और पावरफुल ट्रक की जरूरत को पूरा करने के लिए 1-टन पेलोड से ऊपर वाले सेगमेंट में लॉन्च किया था। यह वी10 (1000 किलोग्राम पेलोड) और वी30 (1300 किलोग्राम पेलोड) वेरिएंट में उपलब्ध है जो सभी तरह की ऑपरेटिंग कंडिशन में कई प्रकार के कार्गो एप्लिकेशन की डिलीवरी ले जाने में सक्षम है।
इंट्रा ट्रक ने अपने सेगमेंट में एक लाख बिक्री का आंकड़ा काफी तेजी से हासिल किया है। इसे प्रीमियम टफ डिजाइन फिलोशॉपी पर तैयार किया गया है, जो ऐसे कस्टमर के लिए एकदम परफेक्ट साबित होता है जिन्हे हाई लोड कैपेसिटी और बेहतर ड्राइवबिलिटी वाले ट्रक की जरूरत है। बेहतरीन ड्राइविंग कंफर्ट, अच्छे माइलेज और एक्सीलेंट कस्टमर एक्सपीरिएंस के चलते यह अपने सेगमेंट में अब पॉपुलर पिकअप ट्रक बन गया है।
इस मौके पर टाटा मोटर्स के प्रोडक्ट लाइन - एससीवी और पीयू के वॉइस प्रेसीडेंट विनय पाठक ने कहा कि ‘इंट्रा ट्रक की एक लाख यूनिट बिकना हमारे लिए गर्व और खुशी का क्षण है। इंट्रा की पॉपुलेरिटी इस बात का प्रमाण है कि इसने सेगमेंट में गेम-चेंजिंग व्हीकल के तौर पर स्थापित किया है और यह हमारे ब्रांड के प्रति ग्राहकों के विश्वास को दर्शाता है। टाटा मोटर्स ने हमेशा ग्राहकों को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट तैयार किया है और इंट्रा भी इस मामले में अलग नहीं है। इसे ऑपरेशनल कॉस्ट को कम रखकर ग्राहकों को ज्यादा प्रॉफिट कमाने की आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हम उन सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हैं जो पिछले तीन साल से ज्यादा समय से हमारी इस जर्नी से जुड़े हैं।’
स्ट्रॉन्ग और रग्ड
टाटा इंट्रा को पावरफुल और विश्वसनीय इंजन, और बड़े लोडिंग डेट के साथ पेश किया गया है, जो अपनी सुपिरियर परफॉर्मेंस और तेजी से सामान की डिलीवरी पहुंचाने की क्षमता के साथ ऑनर्स को ज्यादा प्रॉफिट कमाने का वादा करता है। इसका केबिन काफी चौड़ा और सीटिंग पोजिशन एग्रोनॉमिक है। इस व्हीकल को कंफर्टेबल और थकान-मुक्स ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इंट्रा ट्रक को हाइड्रो-फॉर्म्ड रग्ड चेसिस फ्रेम पर तैयार किया गया है जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी ज्यादा है, इससे यह टफ रास्तों पर भी आराम से चल सकता है। लोअर मेंटेनेंस और लोअर ऑपरेशनल कॉस्ट के लिए इसमें गियर शिफ्ट एडवाइजर और ईको स्विच दिए गए हैं। इंट्रा ट्रक दो वेरिएंट्सः वी10 और वी30 में उपलब्ध है जो अलग-अलग पेलोड कैपेसिटी में आते हैं।
सर्विस सपोर्ट
टाटा मोटर्स इस ट्रक में टॉप-नॉच फीचर्स देने के साथ ही इस पर संपूर्ण सेवा 2.0 प्रोग्राम के तहत बेस्ट-इन इंडस्ट्री आफ्टर सेल्स और वैल्यू-एडेड सर्विस भी दे रही है। संपूर्ण सेवा 2.0 के तहत टाटा मोटर्स अपने सभी कमर्शियल व्हीकल पर व्हीकल केयर प्रोग्राम, फ्लीट मैनेजमेंट सॉल्यूशन और एनुअल मेंटेनेंस पैकेज जैसी सर्विस दे रही है।
ट्रक्सदेखो पर आप ट्रक्स खरीद व बेच सकते हैं। यहां पर आप टॉप ट्रक सर्च कर सकते हैं और उनकी ऑन रोड प्राइस देख सकते हैं। साथ ही आकर्षक फाइनेंस और इंश्योरेंस ऑप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।