टाटा मोटर्स ने किया देश के पहले ई-कॉमर्स एक्सपो का आगाज, दिखाए 13 कमर्शियल व्हीकल
Published On Jan 16, 2019
देश का पहला ई-कॉमर्स एक्सपो शुरू हो गया है। इसकी मेजबानी टाटा मोटर्स ने की है। यह एक्सपो खासतौर पर भारतीय ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के लिए है। गुरूग्राम के देवी लाल स्टेडियम में आयोजित इस ई-कॉमर्स एक्सपो-2019 में टाटा मोटर्स ने अपने 13 कमर्शियल व्हीकल को शोकेस किया है। इस में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (एससीवी), इंटरमिडियट एंड लाइट कमर्शियल व्हीकल (आईएलसीवी) और मिडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल (एमएचसीवी) रेंज के ट्रक शामिल हैं।
इन व्हीकल को ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से डिजायन और तैयार किया गया है। देश में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और टाटा मोटर्स का उद्देश्य इस इंडस्ट्री के संभावित ग्राहकों को अपनी ओर खींचना है।
स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (एससीवी) रेंज में टाटा मोटर्स ने ऐस डिलीवरी वैन, ऐस जिप पेनल वैन और सुपर ऐस मिंट एक्सपीए को शोकेस किया। ऐस डिलीवरी वैन छोटे सामान को ले जाने के लिए है। ऐस जिप पेनल वैन बड़ा सामान ढोने के लिए है और सुपर ऐस मिंट एक्सपीएस को ज्यादा सामान ले जाने के हिसाब से तैयार किया गया है।
इंटरमिडियट और लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने अल्ट्रा रेंज के ट्रक पेश किए, इनका इस्तेमाल हब-टू-स्पॉक ट्रांसपोर्टेशन में किया जा सकता है। इस में अल्ट्रा 1518/53, अल्ट्रा 1014/45, अल्ट्रा 1518/53, एलपीटी 1412/48 और एसएफसी 407/33 ट्रक शामिल है, इन पर क्रमशः 24 फिट एमएस कंटेनर, 20 फिट एमएस कंटेनर, 20 फिट एमएस रीफर कंटेनर, तीन साइड से ओपन होने वाला एमएस कंटेनर, 22 फिट एमएस कंटेनर और 10 फिट एमएस कंटेनर लगा है। इन सभी ट्रको में टर्बोट्रॉन इंजन लगा है, जो अपनी परफॉर्मेंस और विश्वसनियता के लिए जाना जाता है। इन में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, इस लिस्ट में ओटीपी लॉक, सीसीटीवी कैमरा, लोड सेंसर और टेलीमेटिक सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं।
हब-टू-हब ट्रांसपोर्टेशन के लिए कंपनी ने मिडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल रेंज दिखाई। इस लिस्ट में एलपीटी 1613/52, एलपीटी 2518/68, सिग्ना 2818/68 और एलपीवी 1618/68 ट्रक शामिल है, इन पर क्रमशः 24 फिट रेफ्रिजरेटेड कंटेनर, 32 फिट रेफ्रिजरेटेड कंटेनर, 31 फिट एमएस कंटेनर और 32 फिट एमएस कंटेनर लगे हैं।