• शहर चुनें

टाटा मोटर्स चाहता है शीर्ष तीन ग्लोबल सीवी मेकर्स में अपना मकाम बनाना

Published On Jun 24, 2016By प्रशांत तलरेजा

भारत की अग्रीण व विश्वसनीय कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर, टाटा मोटर्स, अपने आपको विश्व के तीन चोटी के कमर्शियल व्हीकल (सीवी) मेकर्स की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है। घरेलू मार्केट में भी, कंपनी का लक्ष्य है साल 2019 तक देश के टॉप 3 पॅसेंजर कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर में से एक बनना। यह नये टार्गेट्स कंपनी के नवविकसित 'फ्यूचररेडी' प्रोग्राम के तहत सेट किये गये हैं, जो की बहुराष्ट्रीय फर्म का नया विज़न और स्टेट्मेंट होगा।

कंपनी के नये सीईओ और एमडी श्री गुएन्टर बस्चेक काफ़ी कॉन्फिडेंट हैं, इस अत्यधिक महत्वकांशी टारगेट को प्राप्त करने को लेकर। "हम ने आने वाले तीन सालों के लिए साल 2019 तक के लिए अपना ग्रोथ प्लान सामने रख लिया है। हमने बहुत एमबिशियस गोल्स सेट किए हैं, जिन को ज़रूर प्राप्त कर सकते हैं यदि हम अपनी केपेबिलिटीज़ का सही मायनों में इस्तेमाल करें और हर साल के फ़िनेंशियल इयर के अंत में वांछित परिणाम प्राप्त करें," उन्होंने जानकारी दी। टाटा मोटर्स के नये सीईओ और एमडी विश्व के कई इंटरनॅशनल मार्केट, जैसे थाईलेंड़, साउथ कोरीया, साउथ अफ्रीका और इंडोनेशिया, में टॉप पोज़िशन्स पर कार्यरत हैं।

हाल में लॉंच किया गया फ्यूचररेडी प्रोग्राम फाइनेंस सेक्शन में भी सुधार लाने पर फोकस करेगा और साथ ही इसको ज़्यादा बेहतर बनाने की कोशिश करेगा। इस साल टाटा मोटर्स में सीईओ के तौर पर जोइन करने के फॉरन बाद श्री बस्चेक ने बड़ा उत्साह दर्शाया है कंपनी को नई बुलंदियों पर ले जाने के सन्दर्भ में। उन्होंने कहा है की, "कंपनी को फ्यूचर रेडी बनाने के लिए, हमें लगातार ग्लोबल बेंचमार्क्स के साथ कदम मिला कर चलना होगा, क्योंकि हमें भारतीय बेंचमार्क को लेकर संतुष्ट नहीं होना है। हम चाहेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ें और यह बहुत हद तक संभव हो पाएगा हमारे नये प्रॉडक्ट्स से जो की जल्द ही आने वाले हैं।"

मौजूदा मार्केट के हालात को देखते हुए, टाटा मोटर्स दुनिया के टॉप दस कमर्शियल व्हीक्ल्स मेकर्स में गिना जाता है। लेकिन भारत में, कंपनी ने स्माल कमर्शियल व्हीक्ल्स सेगमेंट में अपना शीर्ष स्थान कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते महिंद्रा को दे दिया है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?