• शहर चुनें

टाटा मोटर्स और केस्ट्रॉल ने 3 साल के ग्लोबल पार्ट्नरशिप एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए

Published On Jan 05, 2017By लिसा प्रधान

देश के प्रमुख कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर, टाटा मोटर्स और जानीमानी लुब्रीकेंट कंपनी, केस्ट्रॉल ने हाल ही में एक स्ट्रॅटेजिक पार्ट्नरशिप एग्रीमेंट के तहत साथ आने की घोषणा की है। एग्रीमेंट के मुताबिक, केस्ट्रॉल आने वाले तीन सालों तक विश्व स्तर पर टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीक्ल्स को अपने ब्रांड के ओइल्स सप्लाइ करेगा।

एग्रीमेंट के अनुसार केस्ट्रॉल विश्व भर में 50 से भी ज़्यादा मार्केट्स को कवर करता दिखाई देगा जिन में सार्क और एसियान क्षेत्र, मिड्ल ईस्ट, अफ्रीका, रशिया और लेटिन अमेरिका शामिल हैं। इस सहयोग में एक तरफ जहाँ भारत का कमर्शियल व्हीकल मेकर दुनिया भर में अपना अंतरराष्ट्रीय वर्चस्व बढ़ाने पर ध्यान देगा वहीं दूसरी ओर, केस्ट्रॉल इन मार्केट्स में अपनी पहले से मौजूदगी के ज़रीय टाटा मोटर्स के चेनल पार्ट्नर्स को अपने हाइ क्वालिटी प्रॉडक्ट्स और सर्वीसज़ मुहैय्या कराएगा, जिस से कमर्शियल व्हीकल मेकर के मार्केट शेयर और मार्जिन्स में इज़ाफ़ा होगा।

टाटा मोटर्स लिमिटेड के सीईओ और मेनेजिंग डाइरेक्टर श्री गुएन्तेर बत्स्चेक ने एग्रीमेंट पर टिप्पणी करते हुए कहा की, "केस्ट्रॉल के साथ भारत में टाटा मोटर्स का पुराना और मज़बूत रिश्ता रहा है, और वह हमारे कस्टमर्स को हमेशा अपने शानदार प्रॉडक्ट्स और असाधारण सर्विस मुहैय्या करते रहे हैं। हम इस बार बेहद खुश हैं की हम अपनी इस पार्ट्नरशिप को अब विश्व स्तर पर लेकर जा रहे हैं, और अपने चेनल पार्ट्नर्स को मज़बूती के साथ एक हाइ क्वालिटी सपोर्ट प्रदान कर पाएँगे।"

श्री मन्धीर सिंह, जो की बीपी लुब्रीकेंट्स के सीईओ हैं ने इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा की, "केस्ट्रॉल के लिए टाटा मोटर्स विश्व स्तर पर एक बड़ा और बहुमूल्य महत्त्व रखता है, और केस्ट्रॉल में हम अपने पुराने रिश्तों को आगे बढ़ाते हुए इसे ग्लोबल मार्केट में ले जाने के लिए उत्साहित हैं। जैसे जैसे टाटा मोटर्स अपने लिए नई मार्केट्स खोजता है हम उस के साथ काँधे से काँधे मिलाकर उस को सपोर्ट करते हुए अपने शानदार टेक्नॉलॉजी और प्रॉडक्ट्स, व बेहतर सर्वीसज़ के साथ साथ रीटेल मार्केटिंग और प्रमोशन में अपनी विशेषग्येता के ज़रिए इस पार्ट्नरशिप में चार चाँद लगाएँगे।"

विख्यात लुब्रीकेंट फर्म केस्ट्रॉल के लिए टाटा मोटर्स विश्व व्यापी स्तर पर एक बेहद महत्त्वपूर्ण अकाउंट होगा, और यह नया एग्रीमेंट इस तीन दशक पुरानी पार्ट्नरशिप का ठोस प्रगती की ओर एक विशाल कदम है। टाटा मोटर्स के मुख्य सहयोगी के तौर पर केस्ट्रॉल टाटा टीम के साथ मिलकर उस की नई इंजन टेक्नॉलॉजी और पर्यावरण नियमों के अनुकूल प्रॉडक्ट्स को डेवेलप करने में मदद करेगा।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?