टाटा मोटर्स ने पेश किया कमर्शियल व्हीकल्स के लिए नया 5W30 सिंथेटिक इंजन ऑयल
Modified On Sep 19, 2022 04:05 PM
टाटा मोटर्स ने कमर्शियल व्हीकल्स के लिए नया 5W30 सिंथेटिक इंजन ऑयल लॉन्च किया है। इससे न्यू-जनरेशन बीएस6 डीजल इंजन की परफॉर्मेंसस में सुधार आएगा, जिससे ट्रक्स की रनिंग कॉस्ट कम होगी और कस्टमर्स का प्रॉफिट बढ़ेगा। इंजन लाइफ को बढ़ाते हुए और उसके फ्रिक्शन को कम करते हुए 5W30 सिंथेटिक इंजन ऑयल विश्वसनीयता, ड्यूरेबिलिटी और इंजन के एमिशन के कार्य में सुधार लाता है। ट्रांसपोर्टर के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट व रिवेन्यू हासिल करने के लिए रोड़ पर व्हीकल का अपटाइम बढ़ जाता है।
कंपनी ने इस नए इंजन का तीन वर्षों से ज्यादा समय तक कठिन परिस्थितियों में बड़े पैमाने पर टेस्ट किया है। इसे पावरट्रेन टेस्टिंग फैसिलिटीज़ में 35,000 घंटे से ज्यादा समय तक कठिन इलाकों में 10 लाख किमी से ज्यादा समय तक चलाया गया है। 5W30 सिंथेटिक इंजन ऑयल में हाई-परफॉर्मेंस पॉलिमर के साथ मॉडर्न एडिटिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट और सीटीओ राजेंद्र पेटकर का कहना है कि आज वैकल्पिक ईंधन केवल प्रयोग नहीं बल्कि जरूरत बन चुके हैं और ये टाटा मोटर्स के लिए अब एक अहम हिस्सा हैं। एक पावरफुल और कुशल इंजन ऑयल व्हीकल के कार्बन एमिशन को कम करने के सबसे सुविधाजनक एवं कम लागत वाले तरीकों में से एक है। रोड़ पर चलने वाले सभी कर्मशियल व्हीकल्स के लिए उठाए गए ऐसे सरल उपायों से कार्बन उत्सर्जन में तेजी से सुधार आएगा। इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर (ईआरसी) में हमारी टीम इन-हाउस लुब्रिकेंट फॉर्मूलेशन तैयार कर रही है।"
अब वैश्विक प्राथमिकताएं पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस (ईएसजी) जैसे फैक्टर्स पर ज्यादा केन्द्रित हो रही हैं। एमिशन के 2005 के लेवल से 2030 तक उसकी तीव्रता को 45 प्रतिशत तक कम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ भारत ने भी कार्बन फुटप्रिंट को कम करना अपनी राष्ट्रीय प्राथमिकता बना लिया है।
टाटा मोटर्स ने सस्टेंबिलिटी की दृष्टि के साथ ईएसजी आकांक्षाओं को परिभाषित करने का अपना सफर शुरू कर दिया है। नए सिंथेटिक इंजन ऑयल की पेशकश क्लीन और ग्रीन को बढ़ावा देने वाले विकल्पों की आपूर्ति की दिशा में कंपनी का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके परिणामस्वरूप व्हीकल्स का कार्बन फुटप्रिंट कम हो जाएगा।
क्या आप नया टाटा ट्रक खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप टॉप ब्रांड देख सकते हैं और बिक्री के लिए उपलब्ध सभी टॉप मॉडल्स को खोज सकते हैं। यहां आप ट्रक्स के फीचर्स, ऑन-रोड प्राइस और कम्पेरिज़न भी देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर बेस्ट डील्स प्राप्त कर सकते हैं।