• शहर चुनें

टाटा ने केन्या के सीवी मार्केट में अल्ट्रा रेंज के ट्रक्स लॉन्च किए

Published On Jun 12, 2016By लिसा प्रधान

सबसे पहले 2014 में घरेलू मार्केट में लॉन्च होने के बाद टाटा अल्ट्रा रेंज के ट्रक्स भारत में पूरी तरह से सफल रहे। अब कंपनी अपने अल्ट्रा बिजनेस ट्रक्स को अफ्रीकी देश केन्या के कमर्शियल व्हीकल मार्केट में लॉन्च करते हुए अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है।

टाटा मोटर्स ने अपने ट्रक्स को केन्या के कस्टमर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी चाहत वाले लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में इन्हें ऑप्शन के तौर पर उतारा है। इन अल्ट्रा ट्रक्स को उसी इंजन, ट्रांसमिशन सिस्टम तथा इंटीरियर्स के साथ लॉन्च किया गया जिसके साथ भारत में उपलब्ध कराया गया है।

4 टन से 11 टन की पेलोड रेंज वाली टाटा अल्ट्रा रेंज के ट्रक्स में टाटा के प्रमाणित टीसीआईसी इंजन के साथ उतारा गया है। इन इंजन में जी550 6 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम एल्युमिनियम केसिंग के साथ दिया गया है।

इनके कैबिन इंटीरियर में कई सारे अधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि ड्राइविंग इकोनॉमी इंडीकेटर तथा फ्यूल इंडिकेटर में वॉटर आदि। इसकी थ्री-वे एडजस्टेबल ड्रावर सीटर में आर्म रेस्ट्स तथा पावर स्टीयरिंग भी ड्राइवर की जरूरत के अनुसार एडजस्ट किए जा सकने वाला है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमं गियर लीवर डेशबोर्ड पर दिया गया है, इसकी वजह से इसका इंटीरियर काफी सारी स्पेस वाला हो जाता है। इसके अलावा इन व्हीकल्स में वैकल्पिक तौर पर कई सारी एसेसरीज जैसे कि म्यूजिक सिस्टम, एयर कंडीशनिंग तथा ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) आदि लगाए जा सकते हैं।

टाटा अल्ट्रा ट्रक्स तीन कलर ऑप्शंस में उतारा गया है, जिन में आर्कटिक व्हाइट, एरिजोना ब्लू तथा सर्डिनिया रेड शामिल है। ये सभी व्हीकल्स तीन साल और दो लाख किलो मीटर्स की (इनमें से जो भी पहले आए) वॉरंटी के साथ आते हैं।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?