टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल CX : ज्यादा फायदे के लिए एक परफेक्ट चॉइस
Published On Sep 13, 2021
टाटा ऐस गोल्ड CX भारत में काफी पॉपुलर ट्रक है और ये अपने सेगमेंट में उन ट्रकों में से एक है जिसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है। क्या कार्गो डिलीवरी की हर जरूरत को पूरा करने वाला ये पेट्रोल ट्रक आपको लेना चाहिए?
भारत में 1 टन से कम कैटेगरी वाले सेगमेंट के ट्रकों के मुकाबले टाटा ऐस हमेशा कॉम्पिटशन में एक कदम आगे रहता है। टाटा मोटर्स मार्केट की समझ और लोगों से मिलने वाले फीडबैक के बाद ही ऐसा प्रोडक्ट तैयार करती है।
पिछले साल देश में बीएस6 नॉर्म्स लागू हुए थे जिसके बाद काफी कस्टमर्स लास्ट माइल डिलीवरी के लिए पेट्रोल इंजन वाले कार्गो ट्रक्स की ओर अपना रुख करने लगे। टाटा मोटर्स पहली कंपनी है जिसने काफी कम समय में ऐस गोल्ड पेट्रोल CX को तैयार कर डाला। ऐसी कौनसी चीजें हैं जो ऐस गोल्ड पेट्रोल CX को सेगमेंट में सबसे बेस्ट बनाती है? यहां हम आपको बताते हैं कि यह मिनी ट्रक कैसा परफॉर्म करता है, क्योंकि आखिर में परफॉर्मेंस ही वो चीज होती है जिसकी उम्मीद आप अपने लॉजिस्टिक व्हीकल से करते हैं।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://bit.ly/3xWt8MM
ऊपर दी गई जानकारी को देखने के बाद यह एकदम साफ हो जाता है कि आपको अपने गैरेज में कौनसा पेट्रोल ट्रक लाना चाहिए। अच्छे ओनरशिप एक्सपीरियंस के लिए टाटा मोटर्स इस ट्रक के साथ अच्छी आफ्टर सेल्स सर्विस भी प्रोवाइड कराती है। ऐस गोल्ड पेट्रोल CX के साथ टाटा मोटर्स दो साल या 72,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। इसके अलावा टाटा के देशभर में फैले बड़े सर्विस नेटवर्क के चलते आपको इसके सर्विस से जुड़ी समस्या भी नहीं आएगी।
तो अब आप इंतजार किस चीज का कर रहे हैं? टाटा मोटर्स की डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल कर आप ऐस गोल्ड पेट्रोल CX को घर बैठे आराम से बुक करवा सकते हैं। आप चाहें तो इसे नजदीकी टाटा शोरूम पर विजिट करके भी खरीद सकते हैं।