• शहर चुनें

टाटा ऐस गोल्ड का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

Modified On Jun 24, 2022 11:17 AMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

टाटा ऐस एक एंट्री लेवल फोर व्हीलर कार्गो ट्रक है जो ‘छोटा हाथी’ नाम से भी मशहूर है। बेहतर परफॉर्मेंस, अफोर्डेबल और वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट होने के चलते यह भारत के पॉपुलर ट्रक में से एक है। भारत में इसे लॉन्च हुए 17 वर्ष हो गए हैं और यह सेगमेंट में लगातार टॉप पोजिशन पर बना हुआ है।

ऐस मिनी ट्रक को 7 वेरिएंट्स में पेश किया है। कई फ्यूल ऑप्शन और प्राइस पॉइंट के चलते यह लास्ट माइल ट्रक सेगमेंट के हर कस्टमर को अपनी ओर खींचने में कामयाब हुआ है। अगर आप अपना पहला फोर व्हीलर कार्गो ट्रक खरीदना चाहते हैं या फिर अपने थ्री-व्हीलर या डीजल से सीएनजी पर शिफ्ट होना चाहते हैं तो टाटा मोटर ऐस ट्रक के साथ बेस्ट डील दे रही है। 

टाटा ऐस हर फ्यूल टायप् और बॉडी एप्लिकेशन के साथ सबसे अफोर्डेबल प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। टाटा ऐस ईवी नाम से इसका एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी उपलब्ध है। अगर आप टाटा ऐस मिनी ट्रक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में क्या मिलेगा खास।

टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स

टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट है और इस कैटेगरी में यह सबसे कम प्राइस वाले ट्रक में से एक है। टाटा मोटर ने इस ट्रक को अट्रेक्टिव प्राइस में पेश करके उन ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन दिया है जो कम कीमत में फोर व्हीलर कार्गो ट्रक लेकर अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं और ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं। टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी लो ईएमआई 7500 रुपये है जिससे अधिकांश लोगों के लिए इसे खरीना काफी आसान हो जाता है।

टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स में लगा इंजन 18.38किलोवॉट की पावर और 55 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जिससे आप सामान को तेजी से डिलीवरी कर पाते हैं। इसमें गियर शिफ्ट एडवाइजर और ईको स्विच दिए गए हैं जो आसान ड्राइविंग के साथ बेहतर माइलेज सुनिश्चित करते हैं। इसके केबिन में डिजिटल डिस्प्ले क्लस्टर, बड़ा लॉकेबल ग्लवबॉक्स और यूएसबी चार्जर दिया गया है। इस ट्रक के साथ 2 साल या 72000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है। टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स फ्रूट एंड वेजिटेबल, फर्नीचर, कस्टमर प्रोडक्ट, बोटल वाटर, गेस सिलेंडर, एफएमसीजी, मिल्क एंड डेयरी प्रोडक्ट और कोल्ड ड्रिंक जैसे एप्लिकेशन की डिलीवरी के लिए सही है।

टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल

टाटा ऐस गोल्ड नए पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला दूसरा वेरिएंट है जो आपको ज्यादा माइलेज के साथ ज्यादा प्रॉफिट कमाने का मौका देता है। टाटा ऐस पेट्रोल वेरिएंट में लगा इंजन 30एचपी की पावर और 55 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पावरफुल इंजन के चलते यह लोडिंग ट्रक 750 किलोग्राम तक के कार्गो को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर डिलीवरी कर देता है। यह अर्बन और सेमी-अर्बन दोनों जगह के कस्टमर के लिए सही है।

इस मिनी ट्रक में गियर शिफ्ट एडवाइजर आर ईको स्विच दिया गया है जिससे ट्रक में आपको ज्यादा माइलेज मिलता है। इसके अलावा इसमें डिजिटल डिस्प्ले क्लस्टर, बड़ा लॉकेबल ग्लवबॉक्स और यूएसबी चार्जर भी दिया गया है। इस ट्रक के साथ 2 साल या 72000 किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड मिल रही है। यह वेरिएंट एफएमसीजी, मार्केट लोड, गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, फार्मा और फ्रूट एंड वेजिटेबल जैसे एप्लिकेशन की डिलीवरी के लिए सही है।

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी प्लस

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी प्लस इसका एक अन्य वेरिएंट है जो कार्गो शिपिंग को आसानी से और तेजी से ज्यादा अफोर्डेबल ऑपरेटिंग कॉस्टिंग में पहुंचाने में सक्षम है। यह एक ट्रिप में ज्यादा सामान ले जाने के साथ ज्यादा प्रॉफिट भी कमाने में आपकी मदद करता है। अगर आप ट्रांसपोर्ट बिजनेस के लिए ट्रक खरीदना चाहते हैं तो ऐस गोल्ड सीएनजी प्लस आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। अच्छी बात ये है कि इसकी ऑपेरिटिंग कॉस्ट दूसरे ट्रकों से काफी कम है। ऐस गोल्ड सीएनजी प्लस की कार्गो लोड बॉडी की लंबाई 8.2 फीट है। इसमें फ्रंट और रियर में लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे हैवी सामान लोडिंग के साथ इसे खराब रास्तों में भी स्मूदली ड्राइव किया जा सकता है। इसमें 3 सिलेंडर टैंक लगे हैं जिनमें कुल 18 किलोग्राम सीएनजी भरी जा सकती है। इसमें लगा इंजन 26 एचपी की पावर और 51 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

टाटा मोटर्स के अनुसार यह ट्रक टैंक फुल होने के बाद 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है और अन्य 8.2 फीट सीएनजी मिनी ट्रक की तुलना में इसमें 33 प्रतिशत ज्यादा रेंज मिलती है। इसकी लंबी बॉडी में आपको अन्य मिनी सीएनजी ट्रक से 16 प्रतिशत ज्यादा लोडिंग स्पेस मिलता है और इसकी ग्रेडेबिलिटी 28 प्रतिशत है। यह वेरिएंट मार्केट लोड, दूध डिलीवरी, वाटर बोटल, फर्नीचर, फ्रूट एंड वेजिटेबल, बेकरी, एफएमसीजी, ग्रोसरी, इंडस्ट्रीयल गुड्स, वेस्ट मैनेजमेंट और स्पेशल एप्लिकेशन फुड वेन, टेंट हाउस एप्लिकेशन के लिए सही है।

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी वेरिएंट में आपको ज्यादा माइलेज, बेहतर पिक-अप, ज्यादा पेलोड, ज्यादा कंफर्ट, कम मेंटेनेंस और ज्यादा प्रॉफिट का फायदा मिलता है। टाटा ऐस के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट का यह बेहतर अल्टरनेटिव ऑप्शन है जो आपकी ऑपरेटिंग कॉस्ट को भी कम रखता है। टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी को आप अपने फ्लीट के बेड़े में शामिल कर सकते हैं। 

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस इस पिकअप ट्रक का सबसे पॉपुलर वेरिएंट है। यह बेहतर टेक्नोलॉजी, अच्छी परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज से आपको हर ट्रिप में ज्यादा प्रॉफिट कमाने में मदद करता है। इस वेरिएंट के साथ कंपनी कम मेंटेनेंस कॉस्ट और हायर अपटाइम का वादा कर रही है।

टाटा मोटर ऐस वेरिएंट के साथ ज्यादा प्रॉफिट कमाने का वादा करती है। इस वेरिएंट के साथ कंपनी तीन साल या 75,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है और फ्रीडम प्लेटिनम एनुअल मेंटेनेंस कॉस्ट इसकी हर महीने महज 40 रुपये है। इसके अलावा अपटाइम गारंटी, 15000 किलोमीटर या 6 महीने तक नो ब्रेकडाउन (जो पहले हो) की सुविधा भी दे रही है। अगर इस दौरान ब्रेकडाउन की समस्या आती है तो हर ब्रेकडाउन पर 1,000 रुपये रिफंड दिए जाएंगे। इसके अलावा गाड़ी में कोई खामी आने पर 24 घंटे में उसे सही करने की गारंटी भी दी जा रही है और सही नहीं होने पर हर दिन 1,000 रुपये कंपनसेशन भी दिया जाएगा!

टाटा ऐस गोल्ड डीजल

टाटा ऐस गोल्ड का यह दूसरा अहम वेरिएंट है। डीजल इंजन वाला ऐस गोल्ड वेरिएंट बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आपके ट्रांसपोर्ट बिजनेस को बढ़ाने की क्षमता रखता है। ऐस गोल्ड डीजल और डीजल प्लस में कई चीजें कॉमन हैं जिनमें पावरट्रेन, ज्यादा माइलेज का वादा, बेहतर पिक-अप, ज्यादा पेलोड, ज्यादा कंफर्ट, कम मेंटेनेंस और ज्यादा प्रॉफिट कमाने की क्षमता आदि शामिल है।

टाटा ऐस गोल्ड एचटी प्लस 

टाटा मोटर्स का कहना है कि ऐस गोल्ड का नया ऐस एचटी+ वेरिएंट एक पिकअप ट्रक है जो मिनी-ट्रक की प्राइस में आता है। एचटी+ ट्रक हर ट्रिप में ज्यादा पावर और टॉर्क के साथ तेजी से सामान की डिलीवरी सुनिश्चत करता है। इसकी पेलोड कैपेसिटी काफी अच्छी है। राइडिंग के लिए इसमें बड़े साइज़ के टायर लगे हुए हैं और ज्यादा लोड कैर्री करने के लिए इसमें बड़ा लोडिंग स्पेस मिलता है। स्टाइल और कम्फर्ट के साथ-साथ ऐस गोल्ड को थकान मुक्त राइड देने के लिए भी जाना जाता है। एचटी+ में 800 सीसी का 2-सिलेंडर इंजन लगा है जो 35 एचपी की पावर और 85 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।  

राइडिंग के लिए इसमें बड़े 13-इंच के रेडियल ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं। इस पिकअप में 900 किलोग्राम तक के लोड को ढोने की क्षमता है। इसके केबिन में मॉडर्न डिज़ाइन वाला स्विश डैशबोर्ड, बड़ा लॉकेबल ग्लवबॉक्स, पेंडेंट टाइप एसेलरेटर, ब्रेक और क्लच पैडल्स, हेडरेस्ट के साथ सीटें, स्टाइलिश व कम्फर्टेबल स्टीयरिंग व्हील, अर्गोनॉमिक गियरशिफ्ट लीवर व नॉब और क्लियर व्यू इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस पिकअप ट्रक के केबिन में पर्याप्त लेगरूम स्पेस भी मिलता है।  

टाटा ऐस गोल्ड भारत का सबसे पॉपुलर ट्रक है जिसने लास्ट-माइल डिलीवरी और सप्लाई चेन सिस्टम को काफी हद तक बदल दिया है। महिंद्रा जीतो और मारुति सुजुकी सुपर कैर्री जैसे टॉप प्रतिद्वंदी मॉडल्स मौजूद होने के बाद भी टाटा ऐस गोल्ड मार्केट में अपनी वैल्यू फॉर मनी कैपेबिलिटी, स्ट्रॉन्ग ब्रांड प्रेज़ेंस और शानदार प्रोडक्ट रेंज के चलते मार्केट में अपनी पकड़ बनाए हुए है। 

ट्रक्सदेखो आपकी ट्रक खरीदने की सभी जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। इस वेबसाइट पर आप भारत के टॉप ट्रक्स की खोज कर सकते हैं और ट्रक्स की ऑन-रोड कीमत भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप सेगमेंट में टॉप प्रतिद्वंदियों से इसकी तुलना भी कर सकते हैं, साथ ही ईएमआई केलकुलेशन, फाइनेंस और इंश्योरेंस ऑप्शंस की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ट्रक्सदेखो पर आप अपने शहर/कस्बे में निकटतम टाटा डीलरशिप का पता भी लगा सकते हैं।

  • टाटा ऐस गोल्ड
    टाटा ऐस गोल्ड
    ₹4.21 - ₹6.69 लाख*
    • पावर 24 एचपी
    • जीवीडब्ल्यू 1510
    • माइलेज Dec-15
    • इंजन 694
    • ईंधन टैंक 26
    • पेलोड 710
    डीलर से बात करें

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?