• शहर चुनें

सुज़ुकी ने दक्षिण अफ्रीकी मार्केट में लॉंच किया 'सुपर केरी' एससीवी

Published On Jun 20, 2016By प्रशांत तलरेजा

कुछ हफ्तों पहले भारत से एक्सपोर्ट की शुरुआत करने के बाद, सुज़ुकी ने आख़िरकार अपना प्रथम स्माल कमर्शियल व्हीकल (एस सी वी) 'सुपर केरी' दक्षिण अफ्रीकी मार्केट के अपने डीलरशिप नेटवर्क सुज़ुकी ऑटो साउथ अफ्रीका (एसएएसए) में लॉंच कर दिया है। इस लॉंच के साथ ही यह अफ्रीकी देश ऐसा पहला देश बन गया है जहाँ भारत में मॅन्यूफॅक्चरिंग के बाद सूपर केरी को लॉंच किया गया है। यह एससीवी सुज़ुलाइट स्माल ट्रक की ग्यारहवीं जेनरेशन का मॉडल है जो की जापान में सन् 1961 में लॉंच हुआ था।


अपनी 750 किलो ग्राम की पेलोड केपॅसिटी व लोड बॉडी लेंग्थ 2180 एमएम के अलावा टर्निंग सर्कल रेडियस 4300 एमएम और 175 एमएम का ग्राउंड क्लियरएन्स इसको शहरी ट्रांसपोर्टेशन के लिए उपयुक्त बनता है। सूपर केरी में लगा है कंपनी का जीबी14, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन, जो की देता है 72 बीएचपी का पावर 6000 आरपीएम पर और साथ ही 101 एनएम का बेहतरीन टॉर्क 3000 आरपीएम पर।


सुज़ुकी के इस मिनी ट्रक में मौजूद है रियर व्हील ड्राइव लेआउट में 5-स्पीड मनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स। व्हीकल का केबिन काफ़ी स्पेशियस है बेहतर लेग रूम और उपयुक्त हेड रूम के साथ और लोड बॉडी को भी कई अलग अलग तरह से ज़रूरत अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है। अपने 129,000 साउथ अफ़्रीकन रेंड वाले प्राइस टेग के साथ, एसएएसएसूपर केरी को अपनी 42 डीलरशिप्स में से 36 के द्वारा देश में बेचेगा। शुरुआत में, एसएएसए का लक्ष्य है देश भर में 80 यूनिट की सेल्स करना।


एसएएसए के प्रॉडक्ट प्लॅनिंग एंड सेल्स मेनेजर श्री चार्ल ग्रोब्लर सुपर केरी के परफॉर्मेंस को लेकर बेहद सुखद और उत्तेजित महसूस कर रहे हैं और कहते हैं की, यह व्हीकल निश्चित रूप से देश के स्माल बिज़नेसों में हमारी प्रॉफिटएबिलिटी को बेहतर बनाएगा। श्री चार्ल ग्रॉबलेर ने बताया, "लाइट कमर्शियल व्हीकल मार्केट पूरी इंडस्ट्री के एक महत्वपूर्ण हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है और सुज़ुकी इस बढ़ते मार्केट हर सेगमेंट में नये व्हीक्ल्स को लॉंच करने में अपने आप को हमेशा आगे रखता रहा है।" उन्होंने आगे कहा की, "इस व्हीकल का लॉंच ऐसे समय में हुआ है जब लोग कॉस्ट एफीशियेन्सी, अफॉर्डबिलिटी और वॅल्यू फॉर मनी वाले व्हीक्ल्स स्माल बिज़्नेसिस और एन्त्रेप्रेनेउर्स की ज़रूरत बन गये हैं, जहाँ एक एफीशियेंट, वर्सटाइल और मज़बूत यूटिलिटी व्हीकल की आवश्यकता होती है।"

व्हीकल के साथ आती है 100000 किलो मीटर्स अथवा 36 महीनों की वरंटी। जहाँ तक बात है साउथ अफ़्रीकन कमर्शियल व्हीकल मार्केट की तो वहाँ इस एससीवी से काफ़ी उम्मीदें है, लेकिन जब बात आती है भारतीय मार्केट की तो यहाँ पर यह देखना दिलचस्प होगा की किस तरह सूपर केरी, पहले से प्रतिस्पर्धा वाले मार्केट में, अपनी अलग पहचान कैसे बनाने में कामयाब होता है। गौरतलब है की, सूपर केरी जल्द ही भारत में लॉंच होगा।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?