• शहर चुनें

साउथ अफ्रीका कमर्शियल व्हीकल्स के लिए ऑटो इंसेंटिव बढ़ाएगा

Published On May 12, 2016By तुषार विजय

हाल ही में ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज मिनिस्ट्री की तरफ से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका ऑटो इंडस्ट्री को और अधिक बढ़ावा देना चाहता है। इस ऐजेंडे में कमर्शियल व्हीकल्स तथा मोटर बाइक्स के लिए इंसेंटिव स्कीम का जारी किया जाना भी शामिल है, और इस सपोर्ट करने वाले प्रोग्राम को साल 2020 तक पूरा किया जाना है।

मौजूदा प्लान टोयोटा तथा फॉक्सवेगन को कई प्रकार से लाभ प्राप्त करवा रहा जिस में टैक्स में छूट तथा अन्य कई तरह के रिलेक्सेशंस शामिल है; जिस के तहत वर्तमान में हो रही लोकल व्हीकल वॉल्युम को बढ़ाकर दोगुना किया जाना है।

साउथ अफ्रीका के ट्रेड और इंडस्ट्रीज मिनिस्टर श्री रोब डेविस के मुताबिक इस नए प्लान में लाइट, मीडियम और हेवी व्हीकल्स तथा मोटर साइकल्स शामिल हैं।

ऑटो इंडस्ट्री का पूरे देश की ग्रोस डोमेस्टिक प्रोडक्ट इकॉनोमी में 7 फीसदी तक हिस्सा बढ़ चुका है। इस के बावजूद एक्सपोर्ट्स में इसका हिस्सा 12 फीसदी तक बढ़ चुका है। इसकी वजह से इस इंडस्ट्री में 30,000 से ज्यादा जॉब्स विकसित हुए हैं।

साउथ अफ्रीका में जिन अन्य कंपनियों की फैक्ट्रियां हैं; उन में फोर्ड मोटर कंपनी, जनरल मोटर्स तथा बीएमडब्ल्यू शामिल हैं, जो ग्रोथ की पॉलिसीज के साथ काम कर रही हैं। इन के लिए भी कमर्शियल व्हीकल्स इंसेंटिव्स देने के बारे में विचार किया गया है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?