• शहर चुनें

सियाम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई गतिविधियों का संचालन किया

Published On Jan 23, 2017By Mukul Yudhveer Singh

हाल ही में संपन्न हुई 28वीं रोड सेफ्टी वीक (सड़क सुरक्षा सप्ताह) में देश भर से करीब 4000 हज़ार से भी ज़्यादा ऑटोमोबाइल डीलर्स ने हिस्सा लिया। नई दिल्ली में इस इवेंट को श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन, राज्यमार्ग और शिपिंग द्वारा हरी झंडी दिखा कर आरंभ किया गया। यह अभियान 9 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2017 तक देश के मुख्य शहरों में चलाया गया।

पी के बेनर्जी, जो की सियाम के एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर हैं ने कहा की, "हम बेहद खुश हैं इस तरह के रेस्पॉन्स को देखकर जो हमें स्कूल के बच्चों, सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय, दिल्ली ट्रेफिक पुलिस व अन्य लोगों से प्राप्त हुआ और साथ ही आभारी हैं उन लोगों के भी जिन्होंने रोड सेफ्टी को प्रमोट करने में व इस के संदेश को बड़े स्तर पर लोगों तक पहुँचाने में सक्रिय रूप से अपना योगदान दिया। राजधानी दिल्ली की तरह ही हमें देश के दूसरे शहरों से भी बेहद शानदार और उत्साहजनक प्रतिक्रियाएँ प्राप्त हुईं हैं।"

दिल्ली सहित कई शहरों में बहुत से प्रोग्राम्स आयोजित किए गये जिन में नई दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, बेंगलोर, जयपूर, आंध्र प्रदेश्, चंडीगढ़, हरीद्वार और लुधियाना शामिल थे। इस रोड सेफ्टी वीक के दौरान, जिस में ट्रेफिक पुलिस का सक्रिय भाग रहा, हज़ारों लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े भिन्न विषयों और मुद्दों पर जानकारी प्रदान की गयी।

इस सप्ताह के दौरान 10,000 से ज़्यादा बच्चों के लिए नुक्कड़ नाटकों, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं, ड्रॉयिंग कॉम्पेटिशंस, विभिन्न विज्ञापनो व इस तरह की अन्य प्रस्तुतियां पेश की गयीं। यह सभी एक्टिवीटीज़ रोड सेफ्टी को बढ़ावा देने पर आधारित थीं। इस के अलावा प्रशासन ने बच्चों को इस संबंध में अवगत कराने के लिए पज़ल्स, कार्ड गेम्स और बोर्ड गेम्स का भी आयोजन किया था।

बहुत सी अन्य गतिविधियों के अलावा सियाम ने रोड सेफ्टी को लेकर खास तौर से ऑटो रिक्शा, केब और कमर्शियल व्हीकल ड्राइवर्स के लिए रिफ्रेशर वर्कशॉप्स का भी आयोजन किया। इन वर्क शॉप्स को ऑटोमोबाइल दिग्गजों अशोक लीलेंड, मारुति सुज़ुकी व आईडीटीआर का समर्थन प्राप्त हुआ।

सियाम के एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर, श्री के के गाँधी ने जानकारी देते हुए बताया की, "समाज के विभिन्न तबकों द्वारा अमल में आई यह एक बहुत बड़ी और महान पहलों में से एक है, जिस का मकसद सभी के लिए सड़कों को बेहतर और सुरक्षित बनाना है। स्कूली बच्चों से आश्चर्यचकित रेसपॉन्स आने का मतलब यह सुनिश्चित करना है की हमारी आने वाली पीढ़ी इस महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर ज़्यादा गंभीरता और सतर्कता बरतेगी।"

रोड एक्सीडेंट्स के चलते देश में लाखों लोग हर साल अपनी जानें गँवा देते हैं। इस तरह के इवेंट्स और प्रोग्राम्स का आयोजन ज़्यादा से ज़्यादा होना चाहिए। जिस से भावी पीढ़ियाँ को भारतीय सड़कों पर ड्राइविंग के दौरान आने वाली समस्याओं को जानने और समझने में मदद मिल सके।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?