स्कैनिया अगस्त में नई ट्रक जनरेशन की शुरूआत करेगी
Published On Jul 18, 2016
स्वीडिश ऑटो विख्यात, स्कैनिया, अपनी वर्ल्ड क्लास कमर्शियल व्हीकल सॉल्युशंस के तौर पर ग्लोबल मार्केट को पूरी तरह से कवर करने की कोशिश में लगी है। हाल ही में अपनी अलग तरह की इलेक्ट्रिक रोड़्स सर्विस लॉन्च करने के बाद अब अगस्त 2016 में यह कंपनी अपनी अलग तरह की नई जनरेशन वाली ट्रक रेंज जारी करने जा रही है। आज की तारीख में अपनी नई रेंज के प्रोडक्ट्स के तहत अधिक से अधिक इन्वेस्ट करते हुए स्वीडन की यह कंपनी सुर्ख़ियों में है।
स्कैनिया के सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री क्रिस्टेन लेविन ने कहा कि “हम सेल्स और सर्विस नेटवर्क को स्थापित करने के अंतिम चरण के साथ-साथ युरोपियन यूनिट को शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि, इस समय हमारे आने वाले उन इनावेशंस के बारे में ज्यादा सूचना नहीं दे रहे हैं, जो अभी कतार में हैं। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि 23 अगस्त को स्कैनिया जिस प्रॉडक्ट से परदा उठाने वाला है उसके बारे में आंतरिक और बाहरी तौर पर चर्चाएं जरूर होंगी।”
हालांकि, यह कंपनी इन प्रोडक्ट्स को दुनिया में चरणबद्ध तरीके से अथवा फेज मैनर में लॉन्च करेगी। वर्तमान मॉडल्स को भी नई जनरेशन के प्रोडक्ट्स के साथ-साथ बेचा जाएगा। इन प्रोडक्ट्स को ऑपरेशन और मेंटीनेंस कॉस्ट कम करने, व्हीकल अप टाइम बढ़ाने, फ्यूल इकॉनोमी बढ़ाने और लंबी दूरी की यात्राओं में कंफर्ट को बढ़ाने के लिए मॅन्युफॅक्चर किया जा रहा है।