स्कैनिया ने म्यूनिख में आर 730 हेवी हॉलेज ट्रक को प्रदर्शित करते हुए 125वीं एनीवर्सरी मनाई
Published On Apr 15, 2016
स्वीडिश ट्रक मॅन्युफॅक्चरर स्कैनिया ने जर्मनी के म्यूनिख मे आयोजित ब्यूमा ऑटो शो में अपने आर 730 10x4 हेवी हॉलेज ट्रक को प्रदर्शित किया है। इस के अतिरिक्त, यह आयोजन स्कैनिया के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 125वीं सालगिरह के तौर पर भी विशेष रहा।
स्कैनिया ने इस इवेंट में अपने “शो स्टॉपर” के तौर पर आर 730 10x4 हेवी हॉलेज ट्रक को प्रदर्शित किया। यह ट्रक परमिट मिलने पर 250 टन तक की क्षमता वाला कार्गो ले जाने की क्षमता रखता है। ब्यूमा में आयोजित यह ऑटो शोक मनाइनिंग मशीनरी, कंस्ट्रक्शन ट्रक्स तथा अन्य हेवी इक्यूमेंट को प्रदर्शित करने को समर्पित था। यहां पर आयोजित हुए इंटनेशनल ट्रेड फेयर में यह स्वीडिशन ऑटोमेकर अपने 6x6 ऑल व्हील ड्राइविंग माइनिंग ट्रक समेत पांच ट्रक्स डिस्पले कर रही है।
स्कैनिया ने हाल ही में अपने स्टेटमेंट में कहा है कि यह यह कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में शानदार अपॉच्यूनिटिज प्राप्त कर रही है। इन में विशेष सफलता यूरापीयन मार्केट्स में मिल रही है।
स्कैनिया में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री क्रिस्टोफर पॉडगोर्स्की ने कहा कि, “आज के जमाने में ऑपरेटर्स द्वारा चाहे जाने वाले सॉल्युशंस तथा परिमाणों के आधार पर स्कैनिया के व्हीकल्स तथा सर्विस उचित तौर पर खरी उतर रहे हैं। इस संबंध में सबसे अधिक तौर पर हम बहुत ही अधिक फ्यूल एफिशियंट पावर-ट्रेंस रखते हैं, तथा हमारी क्वालिटी को इस इंडस्ट्री में अग्रीण माना जाता है।”
ब्यूमा में आयोजित इस प्रदर्शनी में स्कैनिया इंडस्ट्रीयल इंजनों के अलावा ट्रक्स भी प्रदर्शित कर रही हैं जो यूरो स्टेज 5 नॉर्म्स वाले हैं। यह एमिशन स्टैंडर्ड साल 2019 से लागू होगा, जबकि स्कैनिया पहले से ही यूरो 5 इंजन मुहैया कराने योग्य हो चुकी है। भविष्य के लिए स्कैनिया एमिशन कंट्रोल सिस्टम तथा इंजन मैनेजमेंट जैसे फीचर्स के लिए इस समय काम कर रही है। इस समय यह स्वीडिश फर्म तीन तरह के इंजन प्लेटफॉर्म्स रखती है जिन में 9.0 लीटर से 16.0 लीटर तक शामिल है। इन इंजनों का पावर आउटपुट 202 किलोवॉट से 566 किलोवॉट तक है।
स्कैनिया इंजन्स के वाइस प्रेसिडेंट श्री आंद्रेस लिस्स ने कहा कि “स्कैनिया के इंडस्ट्रीयल इंजन ऑन रोड़ एप्लीकेंशस के लिए हमारे सक्सेसफुल यूरो 6 इंजन्स पर आधारित है। हमारे पहले यूरो 6 ट्रक को साल 2012 में जारी किया गया था तथा अब इस क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।”