स्कैनिया ने पूरे यूरोप में मार्केट शेयर बढ़ाया
Published On Apr 22, 2016
पिछले कुछ सालों से स्कैनिया ट्रक्स ने एम एंड एचसीवी सेगमेंट में लगातार ग्रोथ दर्ज की है। साल 2016 के पहले तीन महीनों पहली बार इस स्विडिश ट्रक मेकर ने साल 2007 से लेकर अब तक की सबसे ज्यादा बुकिंग्स हासिल की है।
विशेष तौर पर यूरोपीयन मार्केट्स में पूर्वी तथा दक्षिणी इलाकों में अच्छी मांग ने स्कैनिया को हेवी ट्रक्स सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ हासिल करने में मदद की। यूरोपीयन मार्केट्स कमजोर अर्थव्यवस्था के दबाव में रही, लेकिन मजबूत पॉलिसीज ने यूरोप को फिर से रिकवर होने में मदद की। इसके अलावा तेल कीमतों में कमी तथा घटती अर्थव्यवस्था में सुधार ने इस क्षेत्र में ट्रक्स की मांग को बढ़ाने में मदद की।
स्कैनिया के सी ई ओ व प्रेसिडेंट हेनरिक हेनरिक्शन ने कहा कि “यह बहुत ही अच्छा रहा है कि मंदी के सालों में भी यूरोप के दक्षिणी हिस्सों में फिर से सुधार हुआ तथा प्राइवेट कंसप्शन को बड़े स्तर पर बढ़ा दिया जिस की वजह से व्हीकल फील्ड्स में निवेश बढ़ा। इन कठिन सालों के दौरान हम सेल्स तथा हमारे ऑर्गेनाजेशन को मजबूत करने समेत नए सेगमेंट्स में एंट्री करने में लगे रहे। इन देशों में स्पेन, फ्रांस, पुर्तगाल तथा इटली आदि शामिल है। अब इस की वजह से हमें सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।”
साल 2016 में स्कैनिया के मार्केट शेयर में के यूरोप में 17.4 फीसदी की ग्रोथ हुई, हालांकि साल 2015 की तुलना में यह एक आंशिक वृद्धि थी। पॉलिश ट्रक मार्केट ने पिछले कुछ सालों के दौरान आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की तथा यूरोप में चौथा सबसे बड़ा एमएडंएचसीवी मार्केट बनकर उभरा। स्कैनिया के एक टॉप अफसर बेंग्ट थॉरसन ने कहा कि “कुछ सालों से पोलेंड ने मॅन्युफक्चरिंग की स्थानीय स्तर पर बढ़त तथा लॉजिस्टिक्स कंपनियों का लाभ उठाया है। इस की वजह से स्कैनिया के लिए पोलेंड एक महत्वपूर्ण मार्केट बन गया। इस संबंध में स्कैनिया के प्रोडक्ट्स तथा सर्विस को उपलब्ध कराने में पोलेंड में मजबूत आधार मिला।” इस के अलावा स्कैनिया ने यूरोएशियन मार्केट्स जैसे रूस आदि में भी गोथ दर्ज की। कंपनी के मार्केट शेयर एशियन तथा मिडल ईस्ट क्षेत्रों में बढ़ चुके हैं, लेकिन लैटिन अमेरिका में इसकी बिक्री फिलहाल कमजोर बनी हुई है।