स्केनिया का ध्यान मेक्सिको पर, जहाँ वह अपना पहला कॉन्करेट मिक्सर ट्रक शोकेस करेगी
Published On Oct 21, 2016
स्केनिया पूरी तरह तैयार है मेक्सिकन मार्केट के लिए अपने प्रथम सीमेंट मिक्सर ट्रक को प्रदर्शित करने के लिए। मेकनेइलस के साथ संयुक्त रूप से डेवलप किए गये पी 310 सी6x4 एच ज़ेड ट्रक को स्केनिया मेक्सिकन असोसियेशन ऑफ कॉंक्रीट इंडस्ट्रीज़ कॉंग्रेस में डिसप्ले करेगी जो की कानकुन में 19 अक्तूबर से 22 अक्तूबर 2016 आयोजित होगा।
सीमेंट इंडस्ट्री के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस इवेंट को इसलिए खास महत्त्व हासिल है, क्योंकि इस इवेंट में सीमेंट मिक्सर ट्रक मॅन्यूफॅक्चरर्स को एक ख़ास स्टेटस दिया गया है। साथ ही यह पहला बड़ा जॉइंट वेंचर होगा मेकनेइलस और स्केनिया मेक्सिको के बीच। मेकनेइलस ऑश्कॉश ग्रूप ऑफ कंपनीज़ का एक हिस्सा है। इस सहयोग के तहत स्केनिया ट्रक के चेसिस मुहैया कराएगी और वहीं सीमेंट के मिक्सर ड्रम मेकनेइलस द्वारा प्रदान किए जाएँगे। इन दोनों कंपनीज़ के बीच और भी कई चीज़ों को लेकर समझोते हुए हैं, 11 मिक्सर्स व रीफ्यूज़ कलेक्शन फ्रंट लोडर के उद्देश् से डेवलपमेंट के अलावा।
श्री जोवो क्रेमा, जो की स्केनिया मेक्सिको के सेल्स डाइरेक्टर हैं, काफ़ी उत्साहित दिखे मेक नेइलस के साथ हुए इस कोलेब्रेशन को लेकर और कहा की, "इस पहल का असल उद्देश्य है सड़कों पर ज़्यादा से ज़्यादा एनर्जी एफीशियेंट व्हीक्ल्स को इंटेग्रेट करने का काम जारी रखना ताकि उस से ग्रीन हाउस गेस एमिशन्स में कमी लाई जा सके।"
इस समय मेक्सिको में सीमेंट मिक्सर ट्रक्स की काफ़ी आवश्यकता है क्योंकि यह देश इस समय तेज़ी के साथ डेवलपमेंट के स्टेज पर है। स्केनिया को उम्मीद है की अन्य कामों के अलावा इन ट्रक्स को उन एक्विपमेंट्स कभी हिस्सा बनने का मौका मिलेगा जिन का इस्तेमाल मेक्सिको इंटरनॅशनल एयरपोर्ट बनाने में किया जाएगा।
श्री हकन लायनल, जो की मुख्य अकाउंट्स मेनेजर हैं स्केनिया के ने जानकारी देते हुए बताया की, "यह एक बेहद सकारात्मक प्रॉजेक्ट है, और यह निश्चित रूप से आने वाले नये इनिशियेटिव्स के लिए भी दरवाज़ा खोलेंगे। स्केनिया का लक्ष्य है आल्टर्नेटिव फ़्यूल (वैकल्पिक ईंधन) को एमिशन्स कम करने के लिए इस्तेमाल करना। विश्व स्तर पर यह एक स्ट्रेटेजिक पार्ट्नर शिप है और यह निश्चित रूप से दोनो कंपनीज़ को बेहतर बिज़नेस करने के अच्छे अवसर प्रदान करेगी।"