स्कैनिया ऑस्ट्रेलिया ने मामूली सेफ्टी डिफाल्ट के चलते 11 आर-सीरीज ट्रक्स वापस बुलाए
Published On Mar 21, 2016
स्कैनिया पूरी दुनिया के हेवी ड्यूटी ट्रक सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी है। इस के अलावा यह कंपनी अपने कस्टमर्स की संतुष्टि के लिए समर्पित सर्विस तथा महत्व वाले कार्योके लिए पहचाने जानी वाली कंपनी है। हालांकि इस ब्रैंड की ऑस्ट्रेलियन इकाई ने इसके 11 हेवी ड्यूटी ट्रक्स को वापस बुलाया है। स्कैनिया के सभी ट्रक्स इस की आर सीरीज के तहत आते हैं, जिन्हें तीसरे सोर्स के तहत इनके मालिकों को सप्लाई किया गया था।
सभी व्हीकल्स 5396706, 5396743, 5396757, 5396762, 9199697, 9199720, 9199730, 9199735, 9199745, 9199762 तथा 9199781 सीरियल नंबर वाले हैं। स्कैनिया ने अपने कस्टमर्स को कहा है कि वो अपने सभी प्रभावित व्हीकल्स को अपनी नजदीकी ब्रांच में लेकर जाएं, जहां पर इन खराब बैकरेस्ट को बिल्कुल फ्री में बदला जाएगा।
दी ऑस्ट्रेलियन कंपीटिशन एंड कस्टमर कमिशन (ए सी सी सी) ने कहा है कि इस स्विडिश फर्म ने पहले ही अपने विशेष ट्रक मॉडल्स में कंप्रोमाइज्ड सेफ्टी फीचर्स देने के बारे में कहा था, और अब यह पेसेंजर की सिक्योरिटी को खतरे में डालने वाली परिस्थितियों को फिर से बेअसर करने लिए काम कर रही है।
एसीसीसी के एक नोटिस में कहा गया है कि “सप्लायर की प्रोसेसर में अंतर के कारण यहां एक रिस्क है कि बैकरेस्ट लोअर ड्यूराबिलिटी के साथ सप्लाई कर दिए गए हैं।” “यह उसे यूज करने वाले को दुर्घटना के समय औपचारिक तौर पर दबाने वाला है, जो कि इस ट्रक को चलाने वाले के लिए घायल होने के चांस बढ़ाने वाला है।”
स्कैनिया के आर ट्रक्स इसके पूरे देश में स्थित बड़े नेटवर्क वाले टच प्वॉइंट्स तथा डीलर्स के तहत बेचे जाते हैं। ये ट्रक्स ऑस्टेलिया जैसे मार्केट्स में बहुत ही अच्छा और सकारात्मक रेस्पॉन्स हासिल कर चुके हैं, जहां पर लंबी दूरी का ट्रांसपोर्ट बहुत ही आवश्यक है। इन मॉडल्स को उचित रूप से ढुलाई की जरूरतों के लिए डिजाइन किया गया है, और ये अनेकों लोकल कंपनियों को उनके विश्वस्त और एफिशियंट फ्लीट्स बानाने में मदद कर चुके है।