रेनॉ ने अलास्कन के साथ पिकअप सेगमेंट में धावा बोला
Published On Jul 04, 2016
दुनिया के प्रमुख नामी-गिरामी ऑटो मेकर्स में शुमार, रेनॉ, ने अखिरकार अपने अलास्कन पिकअप ट्रक के साथ ही स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में एंट्री कर ली है। यह एक टन का ट्रक है जिसे सबसे पहले कोलंबिया में लॉन्च किया जा रहा है तथा इसके बाद धीरे-धीरे करके दुनिया के अन्य मार्केट्स में उतारा जाएगा। रेनॉ के 2.3 लीटर डीसीआई इंजन, फाइव लिंक रीयर सस्पेश्ंन, पूरी तरह से बॉक्स फ्रेम, कठोर चेसिस आदि से लैस यह सभी तरह की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने वाला पिकअप लग रहा है।
अवसर पर बोलते हुए रेनॉ लाइट कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट एंड ग्लोबल हेड श्री अश्वनी गुप्ता ने कहा कि “यह शानदार व्हीकल हमें दुनिया के सभी प्रोफेशनल यूजर्स और व्यक्तिगत कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने वाला सांत्वना देने वाला है। अलास्कन के साथ ही हम रेनॉ की एलसीवी डिविजन को उस रास्ते पर ले जाने की ओर अग्रसर है, जिस के तहत इसे रीजनल प्लेयर से टॉप ग्लोबल प्लेयर बनाना है।”
यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इस फ्रैंच ऑटो मेकर ने सितंबर 2015 में रेनॉ प्रो प्लस नाम के साथ एक्सपर्ट ब्रैंड भी लॉन्च किया था। यह विशेष तौर पर एलसीवी चाहने वाले कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने वाला है। यह कंपनी अपने इस ब्रैंड के तहत कस्टमाइज्ड सॉल्युशंस, सर्विस तथा अन्य कई तरह की सर्विस इस ब्रैंड के तहत उपलब्ध कराने का दावा करती है। रेनॉ लैटिन अमेरिका के एससीवी मार्केट को टारगेट कर रहा है। इस मार्केट में एसीवी की सेल्स 15 मिलियन है जिसमें 5 मिलियन पिकअप्स है तथा इसमें अलास्कन भी शामिल हो चुका है।
इस पिकअप के बारे में बात करते हुए ग्रुप रेनॉ एसवीपी, कॉर्पोरेट डिजाइन श्री लॉरेंस वेन डेन ऐकर ने कहा कि “अलास्कन की डिजाइन में संपूर्ण डायमेंशन है तथा पावर और शक्ति का विजुअल इंप्रेशन है। यह रोजाना के हिसाब से भार ढ़ोने के लिए शानदार व्हीकल है।”